स्वरूप खान ने मंच पर केसरिया बालम आवो नी... पधारो म्हारे देश से शुरूआत की तो कला संकाय के छात्रों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने इश्क सूफियाना गाया तो सभी युवाओं में उत्साह नजर आया। तुझे लगे ना नजरिया... गाया तो सभी छात्र झूमने लगे। कैलाश खेर का गाया गीत तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं... गीत की प्रस्तुति पर तो ओल्ड कैंपस तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में कई राजनेता और पूर्व छात्रनेता भी उपस्थित थे।
मंगलवार, 24 जनवरी 2012
लोक गायक स्वरूप खां के तरानों पर झूमे युवा
स्वरूप खान ने मंच पर केसरिया बालम आवो नी... पधारो म्हारे देश से शुरूआत की तो कला संकाय के छात्रों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने इश्क सूफियाना गाया तो सभी युवाओं में उत्साह नजर आया। तुझे लगे ना नजरिया... गाया तो सभी छात्र झूमने लगे। कैलाश खेर का गाया गीत तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं... गीत की प्रस्तुति पर तो ओल्ड कैंपस तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में कई राजनेता और पूर्व छात्रनेता भी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें