बुधवार, 25 जनवरी 2012

पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान करेगी ध्वजारोहण


पहली मर्तबा महिला जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान करेगी ध्वजारोहण 


बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हशोर्ल्लास से मनाया जायेगा। समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण करेगी। बाड़मेर में यह पहला ऐतिहासिक अवसर होगा जब एक महिला कलेक्टर पहली बार ध्वजा रोहन करेगी 
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान परेड निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। परेड कमाण्डर पुलिस इन्सपेक्टर मोहनसिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर व जूनियर एन.सी.सी. केडेट्स, राश्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं एवं स्वयं सेवक, स्काउट और गाइड दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात महामहिम राज्यपाल के सन्देश का अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा पठन किया जाएगा। 
समारोह में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्रछात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा तथा व्यायाम के बाद इनके द्वारा सामुहिक गान प्रस्तुत किया जाएगा। सामूहिक गान के पश्चात 200 से अधिक स्काउट द्वारा पिरामिड प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 
गणतन्त्र दिवस के मौक पर दो भक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद में करीब 150 रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य ॔॔ हम है भारत की जाबाज नारी ...॔॔ प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पचात विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा अलग अलग विषयों पर तैयार झांकियां प्रदिर्त की जाएगी। कार्यक्रम के अन्त में राश्ट्रगान होगा। 
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दोपहर 1.00 बजे संजय स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम बी.एस.एफ. के मध्य कि्रकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सायं 5.30 बजे रा.सी.सै.स्कूल स्टोन रोड बाडमेर में पुलिस प्रासन बनाम युवा वर्ग के मध्य बॉस्केट बॉल का मैच तथा सायं 7.00 बजे से राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रमुख भवनों एवं राजकीय कार्यालयों पर आकशर्क रोानी की जाएगी। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें