बुधवार, 25 जनवरी 2012

भंवरी केस: फरार आरोपी दिनेश पकड़ा गया

तीन दिन से चल रही छापामारी के बाद बुधवार सुबह हाथ लगा, दिनेश सोहनलाल का भतीजा और लूणी विधायक मलखानसिंह व इंद्रा विश्नोई के ममेरे भाई का बेटा है

जोधपुर। भंवरी अपहरण और हत्या की साजिश में लिप्त फरार आरोपी दिनेश विश्नोई बुधवार सुबह पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस टीम उसे लेकर सर्किट हाउस पहुंच रही है जहां सीबीआई उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।


दिनेश विश्नोई भंवरी के अपहरण के मुख्य आरोपी सोहनलाल का सगा भतीजा और लूणी विधायक मलखानसिंह व इंद्रा विश्नोई के ममेरे भाई का बेटा है। अपहरण के दिन सोहनलाल के बेटे पुखराज और दिनेश दोनों की संदिग्ध भूमिका रही है। ये दोनों पिछले दो माह से भूमिगत थे। सीबीआई ने इंद्रा व रेशमाराम के साथ इन दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी करवा रखे थे और भगोड़ा घोषित किया था।



पिछले तीन दिन से बिलाड़ा, तिलवासनी, रामड़ावास, ढाकों की ढाणी आदि गांवों में उनकी तलाश की जा रही थी। सीबीआई व पुलिस इन लोगों की तलाश में लगातार छापे मार रही थी। मंगलवार देर रात दिनेश का सुराग हाथ लगा और बुधवार सुबह तक वह पुलिस टीम के हाथ लग गया। अब पुलिस टीम उसे सीबीआई के पास सर्किट हाउस ला रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें