पुणे. शहर में सरकारी बस के ड्राइवर ने उलटी दिशा में करीब तीन किलोमीटर तक बस दौड़ा दी और रास्ते में आने वाले दो दर्जन से ज़्यादा वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान बस की चपेट में आए 9 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत नाजुक है। यह घटना आज सुबह 8.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि इब्राहिम कुट्टी नाम के शख्स ने संतोष को पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर का नाम संतोष माने है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। संतोष की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार संतोष आज सुबह पुणे के स्वार गेट बस डिपो से उलटी दिशा में सड़क पर बस लेकर निकल पड़ा और रास्ते में जो भी गाड़ी आई उसे टक्कर मारता चला गया। संतोष 2009 से महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस चला रहा था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर का नाम संतोष माने है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। संतोष की उम्र 30 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार संतोष आज सुबह पुणे के स्वार गेट बस डिपो से उलटी दिशा में सड़क पर बस लेकर निकल पड़ा और रास्ते में जो भी गाड़ी आई उसे टक्कर मारता चला गया। संतोष 2009 से महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस चला रहा था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें