बुधवार, 25 जनवरी 2012

पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार


पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार 

जैसलमेर शहर में चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत शहर के स्वर्णनगरी चौराहे पर पर्यटक सुरक्षा दल के बूथ का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई,द्वारा किया गया जिससे बाडमेर एवं जैसलमेर रोडों पर काफी हद तक लपको की लपकागिरी पर रोक लगाने में काम्याबी हासील हुई है। लेकिन लपको द्वारा स्वर्णनगरी चौराहे के बाद वही लपकागिरी करने पर प्रभारी पर्यटक सुरक्षा को शहर में गस्त करने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर कल दिनांक 2401-2012 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को गडीसर चौराहे पर पर्यटको को परेशान कर उनके साथ जबदस्ती कर अपनी होटल में ले जाने का प्रयास करते हुऐ पाये जाने पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि द्वारा मोटर साईकिल से उक्त लपके का पिछा कर उसे गडीसर के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम अजय गोयल पुत्र पप्पुलाल जाति हरिजन नि0 वाल्मिकी कॉलानी, जैसलमेर बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा के लिए उठाये जा रहे कदमो से पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोग काफी खुश हैं तथा वह भी पुलिस की होसला अफजाई के लिए बचड कर सहयोग दे रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें