सोमवार, 23 जनवरी 2012

भंवरी प्रकरण : सहीराम ने दी थी मोटी रकम!

भंवरी प्रकरण : सहीराम ने दी थी मोटी रकम!
जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के मार्फत सोहनलाल विश्नोई को मोटी राशि मिली थी। सोहनलाल का पुत्र पुखराज भंवरी के अपहरण के बाद कथित तौर पर सहीराम विश्नोई से बड़ी राशि लेकर गया था। अब तक की जांच में सीबीआई को यह जानकारी मिली है। इसी सम्बन्ध में पूछताछ व तस्दीक के लिए सीबीआई पिछले करीब दो माह से पुखराज व उसके चचेरे भाई दिनेश की तलाश में जुटी है। यह दोनों फरार है।

इधर, इन्द्रा विश्नोई की तलाश में सीबीआई ने कई जगह दबिश दी। शिक्षा विभाग फरार चल रहे रेशमाराम विश्नोई के निलम्बन की कार्रवाई कर रहा है। रेशमाराम लूणी पंचायत समिति के चामाडा नाडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।

बाडमेर, 23 जनवरी..आज की ताजा खबर.


मिलावटखोरो के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा 


बाडमेर, 23 जनवरी। जिले में भाुद्ध के लिए युद्ध के अन्तर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सम्बधित विभागों को गंभीरता बरतने की हिदायत दी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य तथा रसद विभाग को सयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्दो दिते हुए खाद्य सामग्री की जाच के निर्दो दिए। उन्होंने प्रतिदिन दूध तथा खाद्य सामग्री के नमूने लेने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई। 
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
गुड़मालानी में मतदाता दिवस कल 


बाडमेर, 23 जनवरी। चुनाव विभाग के निर्दोानुसार 25 जनवरी को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुड़मालानी में प्रातः 11:30 पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तथा एस ़डी ़एम ़ गुड़ामालानी श्रीमती विनितासिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नये पंजीकृत मतदाताओं को फोटों पहचान पत्र वितरण किये जाएगें तथा उन्हें भापथ दिलाई जाएगी। अतः समस्त मतदाताओें को सुचित किया जाता है कि वे इस कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवे। तथा विधानसभा क्षैत्र गुड़ामालानी के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 


जिला परिषद द्वारा संचालित कास योजनाओं की समीक्षा 


बाड़मेर, 23 जनवरी। जिले में जिला परिशद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्दो दिए। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो को पुरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वीकृत पैसे का सदुपयोग होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंध्िोत ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए। 
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को हरित राजस्थान के स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा। 
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, मुख्यकार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, उपवन संरक्षक बी ़आर ़भादू, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो 


बाडमेर, 23 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होने पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो दिए। उन्होने ग्राम सचिवालय के जरिये लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। 
जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सचिवालय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा इसे मंत्रिमण्डल ने अनुमोदन किया है इसलिए इसे प्र्रभावी बनाने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होने कहा कि ग्राम सचिवालय में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिचत करवाई जाए तथा ग्राम सचिवालय व्यवस्था के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा प्रत्येक माह ग्राम पंचायत वार प्रगति की सूचना संकलित कर भिजवाने के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि ग्राम सविचालय योजना के तहत प्रत्येक महिने की 5, 12, 20 और 27 तारीख को ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी ग्राम प्रभारी, पटवारी, ग्राम सेवक, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, ग्राम रोजगार सहायक, कृशि पर्यवेक्षक, रान डीलर, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति, जलदाय विभाग के पम्प ऑपरेटर, इत्यादि ग्राम सचिवालय के माध्यम से पंचायत स्तर के समस्त कार्य मौके पर ही सम्पन्न होना सुनिचत करें। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा तभी योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली समेत उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

लूटेरे गिरफ्तार


लूटेरे गिरफ्तार 


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक,संतोष चालके  बाड़मेर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम जिसके सदस्य श्री निरंजन प्रताप सिंह, उ0नि0, थानाधिकारी, पु0था0, समदड़ी, श्री उगमराज सोनी, उ0नि0, थानाधिकारी, पु0था0, पचपदरा व पन्नाराम, हैड कानि मय जाब्ता द्वारा आज जोधपुर से कुख्यात अपराधी कंवराजसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी सोलंकिया तला, थाना ोरग़, अर्जुनसिंह पुत्र गायड़सिंह राजपूत निवासी नीम्बों का गांव थाना बालेसर व रणजीतसिंह पुत्र अमरसिंह रावणा राजपूत निवासी सांगरिया फांटा जोधपुर को दस्तयाब किया गया। 


इन अपराधियों ने बताया कि ये सभी मेघसिंह की गैंग के सदस्य है जिन्होने दिनांक 14.07.11 को थाना मण्डली क्षेत्र के माडपुरा के पास लूट की वारदात कर एक इण्डिगो गाड़ी को लूटा था तथा दिनांक 29.07.2011 को थाना कल्याणपुर के क्षेत्र में सरवड़ी के पास महाराट्र से फिल्म की ाुटिंग हेतु आई टीम के साथ लूट की वारदात की थी। इसके अलावा भी जोधपुर रेन्ज में कई हाईवे लूट की वारदात करना इस गैंग ने कबूल किया हैं। 

बिग बी ने गुजरात टूरिज्म के एड फिल्म के लिए की शूटिंग

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कई बार अपने काम से कई युवा अभिनेताओं को पछाड़ चुके हैं। अपने काम के बलबूते ही उन्हें गुजरात का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
 

अब अमिताभ गुजरात पर्यटन निगम की आगामी एड-फिल्म में छकड़ा चलाते नजर आएंगे। रविवार से शुरू हुई एड-फिल्म की शूटिंग में बिग-बी पर यह सीन फिल्माया गया। सीन में बच्चन साहब कच्छ के धोरों रण क्षेत्र में छकड़ा चलाते नजर आते हैं।
बाइक के इंजन का प्रयोग कर मालवाहक रिक्शे जैसे वाहन को छकड़ा कहा जाता है। छकड़े का कच्छ सहित गुजरात में प्रयोग सार्वजनिक परिवहन में किया जाता है। अमिताभ राज्य पर्यटन निगम के ब्रांड एंबेसडर हैं।
दूसरे चरण की शूटिंग के लिए तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उनका जूनागढ़-राजकोट में शूटिंग करने का कार्यक्रम है। शूटिंग के चलते कच्छ रणोत्सव स्थल क्षेत्र में रविवार को पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। यह एड बहुत जल्द टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा।

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का 31 मार्च तक निर्माण करवाने के निर्देश

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का 31 मार्च तक निर्माण करवाने के निर्देश

जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की।

बाड़मेर, 23 जनवरी। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करवाएं। अधिकारी नियमित रूप फील्ड विजिट कर ग्रामीण विकास योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन करवाएं। यह बात बाड़मेर जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान डा.प्रधान ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण इलाकों में रही योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दात नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रेलवे लाइन के नीचे बनने वाले अंडरब्रिज के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो इसके लिए उनकी रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात कराई जाए। बैठक के दौरान नरेगा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान स्वीकृति के बावजूद भाुरू नहीं हो पाई सड़कों के तत्काल निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में उप वन संरक्षक बी.आर.भादू ने रिवाल्विंग फंड नहीं मिलने का मामला उठाया। इस पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को नियमानुसार राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने दसदस माडल मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड विजिट के साथ नियमित रूप से योजनाओं की मोनेटरिंग करें। उन्होंने अधूरे कार्यों को युद्व स्तर पर पूर्ण करवाने के निर्दो दिए। बैठक के दौरान अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, तेजाराम चौधरी, संदीप जैन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डेढ़ लाख देकर कराए गए थे मुंबई में धमाके!

मुंबई. महाराष्‍ट्र एटीएस ने मुंबई में बीते साल 13 जुलाई को हुए बम धमाकों के मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। एटीएस ने इन धमाकों के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंडियन मुजाहिदीन के ऑपरेटिव कातिल सिद्दिकी की सूचना पर ये गिरफ्तारियां हुई हैं। एटीएस का मानना है कि इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन का ही हाथ था।
डेढ़ लाख देकर कराए गए थे मुंबई में धमाके! 
एटीएस चीफ राकेश मारिया ने पत्रकारों को बताया कि इस धमाके के सिलसिले में नकी अहमद वसी अहमद और नदीम अख्‍तर अशफाक शेख को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी 15 जनवरी को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किए गए हैं। एटीएस प्रमुख ने आज इन आरोपियों के स्‍केच जारी किए। इनकी उम्र 22 और 23 साल है। उन्‍होंने बताया कि मुंबई ब्‍लास्‍ट की जांच में 180 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 12,373 लोगों से पूछताछ की गई। इस सिलसिले में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि यासीन भटकल तीन अन्‍य की तलाश जारी है।

मारिया ने बताया कि ब्‍लास्‍ट में चोरी के दो स्‍कूटर इस्‍तेमाल किए गए। अहमद वसी और नदीम ने आगे इस्‍तेमाल के लिए दो और बाइक चुराई थी। ये बाइक दरभंगा से बरामद की गई। नदीम अख्‍तर मुंबई के एंटॉप हिल में ठहरा था। भटकल ने नदीम को दिल्‍ली में विस्‍फोटक दिए जिसे नकी को सौंप दिया गया। एटीएस प्रमुख ने कहा कि मुंबई धमाकों में 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्‍होंने दावा कि धमाके किसने कराए, यह एटीएस को पता है लेकिन इसका खुलासा वक्‍त आने पर किया जाएगा।

एटीएस के मुताबिक यासीन भटकल मुंबई ब्‍लास्‍ट का मास्‍टरमाइंड है। नकी ने भटकल को मुंबई में रहने की जगह दी थी। रेकी के लिए पैसा मुहैया कराया। नकी ने मुख्‍य आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराया था। धमाका करने वालों को डेढ़ लाख रुपये दिए गए थे। भटकल नकी से मिलने दरभंगा जाता था और वहीं पर मुंबई ब्‍लास्‍ट की साजिश रची गई। भटकल ने नकी को डेढ़ लाख रुपये दिए थे।

ये धमाके झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए थे, जिसमें 27 लोग मारे गए और 127 जख्‍मी हुए थे। इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए अहमदाबाद क्राइंम ब्रांच और गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने भी महाराष्‍ट्र एटीएस का सहयोग किया।

पत्‍नी को जिंदा दफनाया, पिता को पटरी पर फेंका



रायपुर. कुकुरबेड़ा के सीरियल किलर अरुण चंद्राकर द्वारा कत्‍ल किए गए लोगों के कंकाल की तलाश जारी है। उसके द्वारा अब तक सात हत्या करने की पुष्टि हो चुकी है। शक है कि उसने कम से कम दो और लोगों का कत्‍ल किया है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों मर्डर उसने दुर्ग जिले में किए थे।

पुलिस अरुण को साइको किलर मान रही है, क्योंकि इतनी सारी हत्याओं की वजह किसी के भी समझ में नहीं आ रही हैं। अरुण ने इन हत्याओं को क्यों अंजाम दिया, इसे समझने के लिए पुलिस मनोवैज्ञानिकों की भी मदद ले रही है। जरूरत पड़ने पर अरुण का नारको टेस्ट भी करवाया जा सकता है।

शनिवार को उसने चार मर्डर करना स्वीकार किया था। रविवार को तीन और हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने अपने पिता तक को नहीं छोड़ा। उन्हें पटरी पर ट्रेन के सामने फेंककर उनकी जान ली थी।

पुलिस ने शुक्रवार की रात 8 बजे सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर उसे पकड़ा। रविशंकर विश्वविद्यालय के पीछे कुकुरबेड़ा बस्ती में मौजूद उसके घर की शनिवार सुबह 7 बजे खुदाई शुरू की गई। तीन फीट गहरी खुदाई में ही एक के बाद एक कंकाल मिलने लगे।

सूअर पालने वाले अरुण चंद्राकर ने अपनी पत्नी समेत चार को बेहोश कर दफना दिया था। तीन हत्याएं पिछले साल अप्रैल से जून के बीच हुईं। इनके कंकाल अरुण के घर से खुदाई में बरामद किए गए। छह साल पहले जिस चौथे व्यक्ति की हत्या उसने की थी। उसका कंकाल आमानाका में मिला।

अरुण 26 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर है। अरुण उर्फ तोषण चंद्राकर शुक्रवार की शाम सरस्वती नगर पुलिस के जाल में फंसा था । शनिवार को उसकी निशानदेही पर चारों नरकंकाल जमीन से खोदकर निकाली गई।
रविवार को उसने अपने पिता शत्रुघ्न चंद्राकर,मामा ससुर संजय देवार और नंदिनी दुर्ग की 65 वर्षीय महिला फूलबाई कलार की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच और सरस्वती नगर पुलिस के संयुक्त दस्ते ने संजय देवार के शवका पता लगाने के लिए आमानाका ओवरब्रिज के पास खाली मैदान के दलदली क्षेत्र में खुदाई की। दो घंटे की मशक्कत के बाद अंधेरा हो जाने के कारण रविवार को खुदाई रोक दी गई थी। सोमवार सुबह फिर कंकाल की तलाश जारी की गई।
इनकी हत्याएं स्वीकारी
अरुण अब तक पत्नी लिली चंद्राकर, साला अखिल देवार, सलहज पुष्पा देवार, मकान मालिक बहादुर प्रताप सिंह, पिता शत्रुघन चंद्राकर, मामा ससुर संजय देवार और महिला फूल बाई कलार का कत्‍ल स्‍वीकार कर चुका है। अरुण के दिमाग पर हत्या का जुनून किस कदर सवार था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने 31 अप्रैल 2007 को पिता शत्रुघ्न चंद्राकर को शराब पिलाई। फिर नशे की हालत में उन्हें आमानाका रेलवे क्रॉसिंग पर फेंक दिया। ट्रेन से कटकर उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पिता के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। इस कारण पुलिस अब तक शत्रुघ्न को गुमशुदा मान रही है। वहीं फूल बाई का केस तो बंद ही कर दिया गया था। रायुपर के एसपी दीपांशु काबरा के मुताबिक अरुण ने स्वीकार कर लिया है कि उसने जनवरी 2005 में अपने मकान मालिक बहादुर सिंह को जिंदा दफन कर दिया था। उन्होंने बताया कि अरुण ने अपनी 30 साल की पत्नी लीला और 2 अन्य नजदीकी रिश्तेदारों को जून और जुलाई 2011 में जिंदा दफना दिया । दुर्ग जिले के गुंडेरदेही के रहने वाले अरुण का चोरी और मामूली अपराधों के मामले में पुलिस रेकॉर्ड भी है। वह 24 से ज्यादा बार जेल जा चुका है।

पाकिस्तान से आया हेरोइन का जखीरा, बीएसएफ ने पकड़ा

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने रविवार रात गंगानगर के खातियान सीमा चौकी पर पाकिस्तानी मार्का 18 किलो हेरोइन पकड़ी है। सीमा पार से हेरोइन लेकर आने वाला तस्कर भाग निकला। बीएसएफ इस बात की पड़ताल कर रही है कि तस्कर से हेरोइन की डिलीवरी लेने कौन आने वाला था। जब्त हेरोइन की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 करोड़ आंकी गई है।


खातियान सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने रविवार रात करीब दो बजे तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल देखी। जवान वहां नजदीक पहुंचते, उससे पहले जीरो लाइन पर एक व्यक्ति पाकिस्तान सीमा की और दौड़ता दिखाई दिया। इस पर जवानों ने तारबंदी के नजदीक पहुंचकर देखा तो वहां एक बड़ा थैला पड़ा मिला। तलाशी लेने पर बैग में हेरोइन के 1-1 किलो के 18 पैकेट मिले। पाकिस्तानी मार्का अंकित हर पैकेट का वजन करीब एक किलो और कीमत एक करोड़ है।


बीएसएफ डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि सीमा पार से तस्कर डिलीवरी तारबंदी पार कर देने आने वाला था लेकिन बीएसएफ के जवानों के चौकस रहने की वजह से वह हेरोइन फेंक भाग गया। हेरोइन जब्त कर सीमा पार से डिलीवरी लेकर आने वाले और यहां डिलीवरी लेने आने वाले का पता किया जा रहा है।

हींग और गुड़ का असरदार ये प्रयोग कर देगा गैस और एसीडिटी की छुट्टी

कहते हैं अगर हींग का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह कई बीमारियों की दुश्मन है। वैद्यों का मानना है कि हींग को हमेशा भूनकर उपयोग में लाना चाहिए।
 

- एक कप गर्म पानी में एक चम्मच हींग का पाउडर घोलें। इस घोल में सूती कपड़े को भिगोकर पेट के उस हिस्से की सिकाई करें जहां दर्द हो रहा है। थोड़ी ही देर में दर्द से राहत मिलेगी।



- हींग में जरा सा कपूर मिलाकर दर्द वाले स्थान पर लगाने से दांत दर्द बंद हो जाता है ।



- भुनी हुई हींग , काली मिर्च ,पीपल काला नमक समान मात्रा में लेकर पीस लें। रोजाना चौथाई चम्मच यह चूर्ण गर्म पानी से सेवन करें। पेट से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।



- एक ग्राम हींग ,पीसी हुई दस काली मिर्च ,दस ग्राम गुड में सबको मिलाकर सुबह शाम खाएं।



- पांच ग्राम भुनी हुई हींग, चार चम्मच अजवाइन, दस मुनक्का, थोड़ा काला नमक सबको कूट पीसकर चौथाई चममच तीन बार नित्य लेने से ,उल्टी होना ,जी मिचलाना ठीक हो जाता है।



- अदरक की गांठ में छेद करके इसमें जरा सा हींग डालकर काला नमक भर कर ,खाने वाले पान के पत्ते में लपेटकर धागा बांध कर गीली मिटटी का लेप कर दें। इसे आग में डाल कर जला लें ,जल जाने पर पीसकर मूंगफली के दाने के बराबर आकार की गोलियां बना लें। एक एक गोली दिन में चार बार चूसें। पेट की प्राब्लम्स में जल्द ही आराम मिलेगा।



- पैर फटने पर नीम के तेल में हींग डालकर लगाने से आराम मिलता है।



- थोड़ी सी हींग को गुड़ में लपेटकर गरम पानी से लें। गैस व एसीडिटी का पेट दर्द ठीक हो जायेगा।



- दांत दर्द में अफीम और हींग का फाहा रखें तो आराम मिलता है।



- हींग को पानी में घोलकर लेप बनाकर उस पर लगाने से चर्म रोग में आराम मिलता है।

मंदिर में होती थी देवर-भाभी में गुटर -गूं, MMS से उठा पर्दा

वापी (गुजरात)।वापी जिले के खेरगाम में प्रेमी द्वारा बनाए गए प्रेमिका के एमएमएस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एमएमएस का एक और मामला सामने आ गया है। लेकिन इस मोबाइल क्लिपिंग में दिखाई दे रहे युवक-युवती के बीच भाभी-देवर का रिश्ता है।
 
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ये सरीगाम स्थित एक मंदिर में ही रंगरलिया मनाया करते थे। जानकारी के अनुसार विवाहिता का पति विदेश मंे नौकरी करता है। पति की गैरहाजिरी में विवाहिता और देवर के बीच चल रहे इस प्रेम संबंध का भांडा इसलिए फूट गया कि किसी ने इनके अंतरंग पलों की मोबाइल क्लिप बनाकर जगजाहिर कर दी।

हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो चुकी है कि यह क्लिपिंग किसने बनाई। लेकिन इसकी वजह से पूरे इलाके में रोष व्याप्त है कि इन्होंने मंदिर जैसे पवित्र स्थल को अपवित्र किया।

मुफ्त की दवा को कर दिया आग के हवाले!


बाड़मेर  मुख्यमंत्री मुफ्त दवा वितरण योजना के तहत जो दवाएं मरीजों के उपचार के लिए भेजी जा रही हैं वे मरीजों के पास पहुंचने की बजाय जलाई जा रही हैं। हरसाणी पीएचसी में ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां पीएचसी पर मुफ्त दवा को जला दिया गया। जब जिम्मेदारों से इस बारे में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने मामले से इनकार किया और बाद में कहा कि भूल से जल गईं।
पहले इनकार, फिर कहा- एक्सपायरी डेट की थी...
मामले को लेकर जब हरसाणी पीएचसी के इंचार्ज डॉ. विजय पाल सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने पहले तो किसी भी प्रकार की दवा जलाए जाने से इनकार किया। जली हुई दवाओं की फोटो होने की बात कहने पर कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाइयों को जलाया गया। एक्सपायरी डेट की दवाओं के निस्तारण से पहले सीएमएचओ से परमिशन लेनी होती है। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परमिशन उन्होंने नहीं दिया। डॉ. विजय पाल सिंह से दुबारा बात करने पर उन्होंने फिर अपनी बात बदलते हुए कहा कि भूल से मुफ्त योजना की दवाइयां जला दी गईं। उन्होंने बताया कि यह दवाएं आयरन टेबलेट्स, खांसी की सीरप, मलेरिया, बुखार खांसी आदि से संबंधित थीं। इन दवाओं का कितना स्टॉक था और कौन सी दवाओं के नाम पूछने पर वह सिर्फ इतना बता पाए कि तीन बॉक्स दवाइयां थीं पर निश्चित मात्रा के बारे में वे कुछ नहीं बता पाए।

चना पाक: ठंड में ये रखेगा आपको स्वस्थ और रोगों को कर देगा पस्त

चने को आयुर्वेद में शारीरिक स्वास्थ्य और सौंदर्य में लाभकारी माना गया है। माना जाता है कि चना अनेक रोगों की चिकित्सा करने में भी सहायक होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, नमी, चिकनाई, रेशे, कैल्शियम, आयरन व विटामिन्स पाए जाते हैं। रक्ताल्पता, कब्ज, डायबिटिज और पीलिया जैसे रोगों में चने का प्रयोग लाभकारी होता है। चने के गुणों को ध्यान में रखते हुए ही हम आज आपको बताने जा रहे हैं चने का एक अनोखा प्रयोग जो ठंड में दुबले से दुबले व्यक्ति की भी हेल्थ बना देगा और बीमारियों की छुट्टी कर देगा। 
एक किलो देशी चने शाम को दूध में डालकर गलाने के लिए रख दें। दूसरे दिन इन्हें खूब महीन छिलका सहित पीस कर पीठी बना लें। छोटे-छोटे बड़े बना कर शुद्ध घी में बड़े की तरह तल लें और ठंडा कर मसल लें। इस मसल ने के बाद इसे घी में सेंक लें, पीस लें। जब अच्छा सिक कर लाल हो जाए, तब उतार लें और इसमें ककड़ी के बीज, चिरौंजी, किशमिश व कतरा हुआ अखरोट डाल कर बराबर शकर की चाशनी बना कर पाक बना लें या 25-25 ग्राम के लड्डू बना लें। सुबह नाश्ते में एक लड्डू खाकर दूध पीएं। यह बहुत पुष्टि और स्फूर्ति देने वाला योग है। जिसे बच्चे, जवान और वृद्ध किसी भी आयु वाले स्त्री पुरुष सेवन कर सकते हैं। दुबले शरीर वालों को इन लड्डूओं का सेवन करना चाहिए। सयंम से रह कर कम से कम 40 दिन सेवन करना चाहिए।

आज मोनी एवं सोमवती अमावस्या तिथि पर करें ये उपाय----

आज मोनी एवं सोमवती अमावस्या तिथि पर करें ये उपाय----
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179


आज मोनी एवं सोमवती अमावस्या है , माघ महीने में होने के कारण ये और अधिक कल्याणकारी मानी जाती है ,कौन नहीं चाहता की उसके जीवन में खुशहाली रहे और सुख-शांति बनी रहे पर हर व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होता। जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है। जीवन में अगर सुख है तो दुःख भी जरुर आएगा फिर भी उपरोक्त उपाय करने से आप जीवन को खुशहाल बना सकते है।

------जिस अमावस्या को सोमवार हो उसी दिन इस व्रत का विधान है। प्रत्येक मास एक अमावस्या आती है। और प्रत्येक सात दिन बाद एकसोमवार। परन्तु ऐसा बहुत ही कम होता है जब अमावस्या सोमवार के दिन हो। सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान और पितरों की आराधना करने के लिए मानी जाती है।इस दिन गंगा , यमुनादि नदियों, काशी, प्रयाग, हरद्वार, मथुरा आदि तीर्थों में स्नान, गौदान, अन्नदान, ब्राह्मण भोजन, वस्त्र, स्वर्ण आदि दान का विशेष महत्व मानागया है। इस दिन गंगा स्नान का भी विशिष्ट महत्व है। यही कारण हे कि गंगा और अन्य पवित्र नदियों के तटों पर इतने श्रद्धालु एकत्रित होजाते हैं कि वहां मेले ही लग जाते हैं।
---सोमवती अमावस्या को गंगा तथा अन्य पवित्र नदियों में स्नान पहले तो एक धार्मिक उत्सव का रूप ले लेता था।
---निर्णय सिंधु व्यास के वचनानुसार इस दिन मौन रहकर स्नान-ध्यान करने से सहस्र गोदान का पुण्य फल प्राप्त होता है। यह स्त्रियों का प्रमुखव्रत है।
---सोमवार चंद्रमा का दिन हैं। इस दिन (प्रत्येक अमावस्या को) सूर्य तथा चंद्र एक सीध में स्थित रहते हैं। इसलिए यह पर्व विशेष पुण्य देनेवाला होता है।
---सोमवार भगवान शिव जी का दिन माना जाता है और सोमवती अमावस्या तो पूर्णरूपेण शिव जी को समर्पित होती है।
----इस दिन यदि गंगा जी जाना संभव न हो तो प्रात:काल किसी नदी या सरोवर आदि में स्नान करके भगवान शंकर, पार्वती और तुलसी कीभक्तिपूर्वक पूजा करें। फिर पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमाएं करें और प्रत्येक परिक्रमा में कोई वस्तु चढ़ाए। प्रदक्षिणा के समय 108 फलअलग रखकर समापन के समय वे सभी वस्तुएं ब्राह्मणों और निर्धनों को दान करें।

आज के दिन करें इन लाभकारी उपाय/टोटकों को---
१-सुबह घर से खाना खाने से पहले नियमित रूप से गाय की रोटी निकले ।
2- एक स्टील के पात्र में गंगा जल लेकर उसमें कुंकुम डालकर सूर्य भगवन को जल दे ।
३- एक स्टील के पात्र में गंगा जल और काला तिल मिलाकर पीपल के जड़ में पर नियमित रूप से चढ़ाएं।
4- सुबह घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन तिलक लगाएं।
५- मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं।
6- पार्क में या किसी पेड़ की निचे चींटियों को भुना हुआ आटा शकर का बूरा मिलाकर खिलाएं।
7- रोज अपने माथे पर तिलक लगाये (गंगा जल, रोली ,केशर ,हल्दी को मिलाकर तिलक बनाये )
८- घर में तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा घी का दीपक जलाये ।
९- घर में शमी का वृक्ष लगाने से शुख शांति मिलती है । इन उपायों को पूर्ण श्रद्धा के साथ लगातार करने से जीवन में खुशहाली आने लगती है।

रविवार, 22 जनवरी 2012

गुजरात पर्यटन के लिए कुछ और विज्ञापन करेंगे अमिताभ

मुम्बई | बॉलीवुड अभिनेता व गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन विज्ञापन फिल्म के जरिये जल्द ही राज्य के कुछ अन्य पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करते नजर आएंगे। पिछले विज्ञापन में वह कच्छ और द्वारका जैसे इलाकों का प्रचार कर चुके हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम पर रविवार को लिखा, "गुजरात का निर्मल शांत स्थान भुज है। वहां के लोगों का स्वागत सत्कार असाधारण है।" 
अमिताभ इससे पहले कच्छ क्षेत्र, द्वारका, सोमनाथ और गीर राष्ट्रीय उद्यान का प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने गुराजत में विकास की प्रशंसा की और कहा कि यह बार-बार आने लायक है। गुजरात में पर्यटकों आकर्षित करने के लिए अपनी नई विज्ञापन फिल्म के बारे में उन्होंने लिखा कि यह कच्छ के रन से शुरू होने वाला है। इस रेगिस्तान शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स .. 22 जनवरी, 2012

सडक सुरक्षा अभियान के अन्तिम दिन, 53 चालान किये ।


जैसलमेर जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत सातवें दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 14, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 09, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 12, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 02, पुलिस थाना रामग द्वारा 10, पुलिस थाना सम द्वारा 01, पुलिस थाना नाचना 02, पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा 03 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये ।जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।



लूट का पर्दाफाश,लम्बे समय से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद



जैसलमेर हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा श्री विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में डॉ.गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना मय जाब्ता द्वारा गत वर्ष 7 सितम्बर 2011 को थाना हाजा हल्खा क्षैत्र में श्री कन्हैयालाल खत्री चाय व्यापारी के साथ नाचना मोहनग रोड़ पर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया तथा लम्बे समय से फरार लूट का मुख्य सरगना कैलाश विश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना ओसियां व उसका साथी मनीराम विश्नोई निवासी जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर ग्रामीण को दिनांक 18.01.2012 को गिरफतार कर न्यायालय से 05 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर किया । दौराने पूछताछ पर मल्जिम से लूट की राशि 80 हजार रूपये , लूट में प्रयोग में लिए गये वाहन बोलेरो केम्पर , देशी कटटा , व व्यापारी का लूटे गये दो मोबाईल तथा दिनांक 07.09.2011 को लूटरो द्वारा उपयोग में लिए गये मोबाईलों को बरामद किया गया है। मुल्जिम कैलाश विश्नोई आले दर्जे का लूटेरा है। जिससे पूछताछ करने पर इस माह कोलायत थाना क्षेत्र में लूटा गया खल से भरा हुआ एक ट्रक की वारदात करना बताया है।

सडक सुरक्षा अभियान के तहत बडी कारवाई

अवैध रूप से परिवहन दो ट्रक जिप्सम बरामद

जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आज दिनांक 22.01.2012 को थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता व खनिज अधिकारियो की सयुंक्त गस्त दौरान दो अवैध रूप से जिप्सम से भरे ट्रक जब्त किये गये तथा खनिज विभाग द्वारा 02 लाख 15 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।




सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन कार्यक्रमो को आयोजन

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर श्रीमति ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार 23 वॉ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया गया। उक्त अधिनियम के दौरान यातायात शाख जैसलमेर के द्वारा 180 वाहनो के चालान किये गये। जिसमें वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गई व कागजात चैक किये गये। यातायात प्रभारी श्री लालाराम मय स्टाफ द्वारा सागरमल गौपा स्कूल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व अन्य स्कूली छात्रछात्राओ को यातायात नियमो की जानकारी दी गई। शहर मे वाहन चालको को पेम्पलेट वितरण कर यातायात सम्बन्धी जानकारी दी गई व 500 वाहनो के रिपलेक्टर लगवाये गये। पुलिस लाईन परिसर मे चित्रकला व प्रश्नोतरी सम्बन्धी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ.उमेश शर्मा, मांगीलाल सोनी, व प्रेमरत्न पंवार निर्णायक रहे। जिसमे 24 विद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया। चित्रकला में तीन विद्यार्थीयो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे ज्योति राठौड कमला नेहरू स्कूल, वासुदेव पंवार मोंटेसरी स्कूल, द्वितीय स्थान अमृतलाल कमला नेहरू स्कूल, पुरूषोतम सागरमल गौपा स्कूल, तृतीय स्थान लक्ष्मीकुमारी रा.उ.प्रा.वि. पुलिस लाईन, अशोक सारस्वत रा.उ.मा.वि. जैसलमेर, व प्रश्नोतरी परीक्षा मे प्रथम ज्याति राठौड कमला नेहरू विद्यालय, राकेश राठौड मोटेंसरी स्कूल, द्वितीय स्थान कमलसिंह व सोनिया गोस्वामी कमला नेहरू विद्यालय, तृतीय स्थान पर राकेशसिंह व गुडडी कुमारी पुलिस लाईन स्कूल रहे।




संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाये जाने पर 01 व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना रामग़ के हल्खा क्षैत्र में काला पुत्र रसीद उम्र 32 वर्ष निवासी मकान सं0152 केटीपुरा मोहल्ला उत्तरप्रदेश को संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाया जाने पर श्री जगदीश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग द्वारा धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।