सोमवार, 23 जनवरी 2012

पाकिस्तान से आया हेरोइन का जखीरा, बीएसएफ ने पकड़ा

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स ने रविवार रात गंगानगर के खातियान सीमा चौकी पर पाकिस्तानी मार्का 18 किलो हेरोइन पकड़ी है। सीमा पार से हेरोइन लेकर आने वाला तस्कर भाग निकला। बीएसएफ इस बात की पड़ताल कर रही है कि तस्कर से हेरोइन की डिलीवरी लेने कौन आने वाला था। जब्त हेरोइन की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 करोड़ आंकी गई है।


खातियान सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने रविवार रात करीब दो बजे तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल देखी। जवान वहां नजदीक पहुंचते, उससे पहले जीरो लाइन पर एक व्यक्ति पाकिस्तान सीमा की और दौड़ता दिखाई दिया। इस पर जवानों ने तारबंदी के नजदीक पहुंचकर देखा तो वहां एक बड़ा थैला पड़ा मिला। तलाशी लेने पर बैग में हेरोइन के 1-1 किलो के 18 पैकेट मिले। पाकिस्तानी मार्का अंकित हर पैकेट का वजन करीब एक किलो और कीमत एक करोड़ है।


बीएसएफ डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि सीमा पार से तस्कर डिलीवरी तारबंदी पार कर देने आने वाला था लेकिन बीएसएफ के जवानों के चौकस रहने की वजह से वह हेरोइन फेंक भाग गया। हेरोइन जब्त कर सीमा पार से डिलीवरी लेकर आने वाले और यहां डिलीवरी लेने आने वाले का पता किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें