सोमवार, 23 जनवरी 2012

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का 31 मार्च तक निर्माण करवाने के निर्देश

राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का 31 मार्च तक निर्माण करवाने के निर्देश

जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की।

बाड़मेर, 23 जनवरी। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण 31 मार्च तक पूरा करवाएं। अधिकारी नियमित रूप फील्ड विजिट कर ग्रामीण विकास योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन करवाएं। यह बात बाड़मेर जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान डा.प्रधान ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण इलाकों में रही योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दात नहीं की जाएगी। जिला कलेक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रेलवे लाइन के नीचे बनने वाले अंडरब्रिज के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो इसके लिए उनकी रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात कराई जाए। बैठक के दौरान नरेगा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान स्वीकृति के बावजूद भाुरू नहीं हो पाई सड़कों के तत्काल निर्माण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में उप वन संरक्षक बी.आर.भादू ने रिवाल्विंग फंड नहीं मिलने का मामला उठाया। इस पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को नियमानुसार राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने दसदस माडल मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड विजिट के साथ नियमित रूप से योजनाओं की मोनेटरिंग करें। उन्होंने अधूरे कार्यों को युद्व स्तर पर पूर्ण करवाने के निर्दो दिए। बैठक के दौरान अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, तेजाराम चौधरी, संदीप जैन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

1 टिप्पणी:

  1. Heartiest thanks Bhati Sahab,
    i am in jodhpur now but still in touch to my Thar (barmer) news because of you sir.
    i'm studying here and when i miss my village and barmer then i open your blog and read it.
    very especial to me is it.
    thanks a lot agian.

    जवाब देंहटाएं