भंवरी प्रकरण : सहीराम ने दी थी मोटी रकम!
जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के मार्फत सोहनलाल विश्नोई को मोटी राशि मिली थी। सोहनलाल का पुत्र पुखराज भंवरी के अपहरण के बाद कथित तौर पर सहीराम विश्नोई से बड़ी राशि लेकर गया था। अब तक की जांच में सीबीआई को यह जानकारी मिली है। इसी सम्बन्ध में पूछताछ व तस्दीक के लिए सीबीआई पिछले करीब दो माह से पुखराज व उसके चचेरे भाई दिनेश की तलाश में जुटी है। यह दोनों फरार है।
इधर, इन्द्रा विश्नोई की तलाश में सीबीआई ने कई जगह दबिश दी। शिक्षा विभाग फरार चल रहे रेशमाराम विश्नोई के निलम्बन की कार्रवाई कर रहा है। रेशमाराम लूणी पंचायत समिति के चामाडा नाडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के मार्फत सोहनलाल विश्नोई को मोटी राशि मिली थी। सोहनलाल का पुत्र पुखराज भंवरी के अपहरण के बाद कथित तौर पर सहीराम विश्नोई से बड़ी राशि लेकर गया था। अब तक की जांच में सीबीआई को यह जानकारी मिली है। इसी सम्बन्ध में पूछताछ व तस्दीक के लिए सीबीआई पिछले करीब दो माह से पुखराज व उसके चचेरे भाई दिनेश की तलाश में जुटी है। यह दोनों फरार है।
इधर, इन्द्रा विश्नोई की तलाश में सीबीआई ने कई जगह दबिश दी। शिक्षा विभाग फरार चल रहे रेशमाराम विश्नोई के निलम्बन की कार्रवाई कर रहा है। रेशमाराम लूणी पंचायत समिति के चामाडा नाडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें