मुम्बई | बॉलीवुड अभिनेता व गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन विज्ञापन फिल्म के जरिये जल्द ही राज्य के कुछ अन्य पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों को आकर्षित करते नजर आएंगे। पिछले विज्ञापन में वह कच्छ और द्वारका जैसे इलाकों का प्रचार कर चुके हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम पर रविवार को लिखा, "गुजरात का निर्मल शांत स्थान भुज है। वहां के लोगों का स्वागत सत्कार असाधारण है।"
अमिताभ इससे पहले कच्छ क्षेत्र, द्वारका, सोमनाथ और गीर राष्ट्रीय उद्यान का प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने गुराजत में विकास की प्रशंसा की और कहा कि यह बार-बार आने लायक है। गुजरात में पर्यटकों आकर्षित करने के लिए अपनी नई विज्ञापन फिल्म के बारे में उन्होंने लिखा कि यह कच्छ के रन से शुरू होने वाला है। इस रेगिस्तान शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
अमिताभ इससे पहले कच्छ क्षेत्र, द्वारका, सोमनाथ और गीर राष्ट्रीय उद्यान का प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने गुराजत में विकास की प्रशंसा की और कहा कि यह बार-बार आने लायक है। गुजरात में पर्यटकों आकर्षित करने के लिए अपनी नई विज्ञापन फिल्म के बारे में उन्होंने लिखा कि यह कच्छ के रन से शुरू होने वाला है। इस रेगिस्तान शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें