रविवार, 22 जनवरी 2012

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स .. 22 जनवरी, 2012

सडक सुरक्षा अभियान के अन्तिम दिन, 53 चालान किये ।


जैसलमेर जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत सातवें दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 14, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 09, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 12, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 02, पुलिस थाना रामग द्वारा 10, पुलिस थाना सम द्वारा 01, पुलिस थाना नाचना 02, पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा 03 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये ।जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि : सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।



लूट का पर्दाफाश,लम्बे समय से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद



जैसलमेर हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा श्री विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में डॉ.गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना मय जाब्ता द्वारा गत वर्ष 7 सितम्बर 2011 को थाना हाजा हल्खा क्षैत्र में श्री कन्हैयालाल खत्री चाय व्यापारी के साथ नाचना मोहनग रोड़ पर लूट की वारदात का पर्दाफाश किया तथा लम्बे समय से फरार लूट का मुख्य सरगना कैलाश विश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना ओसियां व उसका साथी मनीराम विश्नोई निवासी जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर ग्रामीण को दिनांक 18.01.2012 को गिरफतार कर न्यायालय से 05 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर किया । दौराने पूछताछ पर मल्जिम से लूट की राशि 80 हजार रूपये , लूट में प्रयोग में लिए गये वाहन बोलेरो केम्पर , देशी कटटा , व व्यापारी का लूटे गये दो मोबाईल तथा दिनांक 07.09.2011 को लूटरो द्वारा उपयोग में लिए गये मोबाईलों को बरामद किया गया है। मुल्जिम कैलाश विश्नोई आले दर्जे का लूटेरा है। जिससे पूछताछ करने पर इस माह कोलायत थाना क्षेत्र में लूटा गया खल से भरा हुआ एक ट्रक की वारदात करना बताया है।

सडक सुरक्षा अभियान के तहत बडी कारवाई

अवैध रूप से परिवहन दो ट्रक जिप्सम बरामद

जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आज दिनांक 22.01.2012 को थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता व खनिज अधिकारियो की सयुंक्त गस्त दौरान दो अवैध रूप से जिप्सम से भरे ट्रक जब्त किये गये तथा खनिज विभाग द्वारा 02 लाख 15 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।




सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन कार्यक्रमो को आयोजन

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जैसलमेर श्रीमति ममता बिश्नोई के निर्देशानुसार 23 वॉ राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया गया। उक्त अधिनियम के दौरान यातायात शाख जैसलमेर के द्वारा 180 वाहनो के चालान किये गये। जिसमें वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गई व कागजात चैक किये गये। यातायात प्रभारी श्री लालाराम मय स्टाफ द्वारा सागरमल गौपा स्कूल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व अन्य स्कूली छात्रछात्राओ को यातायात नियमो की जानकारी दी गई। शहर मे वाहन चालको को पेम्पलेट वितरण कर यातायात सम्बन्धी जानकारी दी गई व 500 वाहनो के रिपलेक्टर लगवाये गये। पुलिस लाईन परिसर मे चित्रकला व प्रश्नोतरी सम्बन्धी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ.उमेश शर्मा, मांगीलाल सोनी, व प्रेमरत्न पंवार निर्णायक रहे। जिसमे 24 विद्यार्थीयो ने हिस्सा लिया। चित्रकला में तीन विद्यार्थीयो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे ज्योति राठौड कमला नेहरू स्कूल, वासुदेव पंवार मोंटेसरी स्कूल, द्वितीय स्थान अमृतलाल कमला नेहरू स्कूल, पुरूषोतम सागरमल गौपा स्कूल, तृतीय स्थान लक्ष्मीकुमारी रा.उ.प्रा.वि. पुलिस लाईन, अशोक सारस्वत रा.उ.मा.वि. जैसलमेर, व प्रश्नोतरी परीक्षा मे प्रथम ज्याति राठौड कमला नेहरू विद्यालय, राकेश राठौड मोटेंसरी स्कूल, द्वितीय स्थान कमलसिंह व सोनिया गोस्वामी कमला नेहरू विद्यालय, तृतीय स्थान पर राकेशसिंह व गुडडी कुमारी पुलिस लाईन स्कूल रहे।




संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाये जाने पर 01 व्यक्ति गिरफतार

पुलिस थाना रामग़ के हल्खा क्षैत्र में काला पुत्र रसीद उम्र 32 वर्ष निवासी मकान सं0152 केटीपुरा मोहल्ला उत्तरप्रदेश को संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाया जाने पर श्री जगदीश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग द्वारा धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें