सोमवार, 23 जनवरी 2012

बाडमेर, 23 जनवरी..आज की ताजा खबर.


मिलावटखोरो के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा 


बाडमेर, 23 जनवरी। जिले में भाुद्ध के लिए युद्ध के अन्तर्गत मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सम्बधित विभागों को गंभीरता बरतने की हिदायत दी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य तथा रसद विभाग को सयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्दो दिते हुए खाद्य सामग्री की जाच के निर्दो दिए। उन्होंने प्रतिदिन दूध तथा खाद्य सामग्री के नमूने लेने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध भात प्रतित उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई। 
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
गुड़मालानी में मतदाता दिवस कल 


बाडमेर, 23 जनवरी। चुनाव विभाग के निर्दोानुसार 25 जनवरी को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुड़मालानी में प्रातः 11:30 पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तथा एस ़डी ़एम ़ गुड़ामालानी श्रीमती विनितासिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नये पंजीकृत मतदाताओं को फोटों पहचान पत्र वितरण किये जाएगें तथा उन्हें भापथ दिलाई जाएगी। अतः समस्त मतदाताओें को सुचित किया जाता है कि वे इस कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवे। तथा विधानसभा क्षैत्र गुड़ामालानी के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 


जिला परिषद द्वारा संचालित कास योजनाओं की समीक्षा 


बाड़मेर, 23 जनवरी। जिले में जिला परिशद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्दो दिए। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो को पुरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वीकृत पैसे का सदुपयोग होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंध्िोत ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए। 
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को हरित राजस्थान के स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा। 
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर, मुख्यकार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, उपवन संरक्षक बी ़आर ़भादू, वरिश्ठ लेखाधिकारी सांवरमल समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो 


बाडमेर, 23 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होने पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय व्यवस्था के प्रभावी कि्रयान्वयन के निर्दो दिए। उन्होने ग्राम सचिवालय के जरिये लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। 
जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सचिवालय मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा इसे मंत्रिमण्डल ने अनुमोदन किया है इसलिए इसे प्र्रभावी बनाने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होने कहा कि ग्राम सचिवालय में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिचत करवाई जाए तथा ग्राम सचिवालय व्यवस्था के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम सचिवालय व्यवस्था की प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा प्रत्येक माह ग्राम पंचायत वार प्रगति की सूचना संकलित कर भिजवाने के निर्दो दिए। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि ग्राम सविचालय योजना के तहत प्रत्येक महिने की 5, 12, 20 और 27 तारीख को ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी ग्राम प्रभारी, पटवारी, ग्राम सेवक, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, ग्राम रोजगार सहायक, कृशि पर्यवेक्षक, रान डीलर, व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति, जलदाय विभाग के पम्प ऑपरेटर, इत्यादि ग्राम सचिवालय के माध्यम से पंचायत स्तर के समस्त कार्य मौके पर ही सम्पन्न होना सुनिचत करें। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा तभी योजना की सार्थकता सिद्ध होगी। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली समेत उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें