गुरुवार, 19 जनवरी 2012

यूपी चुनाव में 'बुआ-भतीजे' की जुबानी जंग

नई दिल्‍ली. यूपी चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सियासी जंग तेजी होती जा रही है। बीजेपी की स्‍टार प्रचारक उमा भारती ने कांग्रेस महा‍सचिव राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है। उन्‍होंने अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के बहाने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि वह बाहरी नहीं हैं बल्कि मध्‍य प्रदेश से हैं। उन्‍होंने कहा, ‘यदि सोनिया इटली से भारत आ सकती हैं तो मैं एमपी से यूपी क्‍यों नहीं आ सकती।’
 
गौरतलब है कि बीजेपी ने बुधवार रात को ऐलान किया कि उमा भारती यूपी चुनाव लड़ेंगी। इसके अगले दिन ही राहुल ने आज एक सभा में उमा भारती को यूपी चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट मिलने पर निशाने पर लिया।

राहुल ने सवालिया लहजे में कहा, ‘जब बुंदलेखंड मर रहा था तब उमा भारती कहां थीं। हम आपके मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री तक ले गए। अब जब चुनाव में 15 दिन बचे हैं तो आ गईं। मध्‍य प्रदेश से एक नेता अभी अभी बीजेपी में आई हैं। कहां थी ये जब बुंदेलखंड रो रहा था। जब जरूरत थी वो तब कहां थी। जब जरूरत थी तो दिल्‍ली के चक्‍कर काट रही थीं, एमपी से तो पहले ही निकाल दिया गया था। एमपी से निकाला गया तो वह यूपी में आ गईं। एमपी की नेता यूपी में क्‍यों।'

उमा ने इसके जवाब में कहा, ‘मैं राहुल को याद दिलाना चाहूंगी कि उनकी मां रोम की हैं और उन्‍हें भारत में स्‍वीकार कर लिया गया है। राहुल को पहले अपनी मां का बैकग्राउंड देखना चाहिए, इसके बाद ही बुआ पर कोई टिप्‍पणी करनी चाहिए। मैंने राहुल के गुरु को एमपी में परास्‍त किया है, अब मैं गुरु और चेला दोनों को पराजित करने यूपी आई हूं। मैं एमपी से हूं, कोई बाहरी नहीं। यूपी की जनता भी मुझे स्‍वीकार करेगी।’

उमा ने कहा कि यूपी की मुख्‍यमंत्री मायावती, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी बेनकाब हो गए हैं। उन्‍होंने पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाकर उनका हक लूटा है। अल्‍पसंख्‍यकों को शिक्षा और रोजगार मिलना चाहिए लेकिन ओबीसी की कीमत पर नहीं। ये अल्‍पसंख्‍यकों को आरक्षण के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रहे हैं। बसपा सरकार ने यूपी में सभी वर्गों के साथ धोखा किया है।
यह पूछे जाने पर कि पार्टी के सत्‍ता आने पर क्‍या वह मुख्‍यमंत्री पद की प्रबल दावेदार होंगी, उमा ने कहा, ‘मैं संतरी की भूमिका में हूं और यूपी में लूट नहीं होने दूंगी।’

बलात्कार के बाद लड़की पहुंची कोमा में, मंत्री ने दिया इस्तीफा


 
भुवनेश्वर| ओडिशा के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने विपक्ष द्वारा सामूहिक बलात्कार के दोषियों को बचाने का आरोप लगने के बाद गुरुवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद महारथी ने कहा, "मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया।"


गत 28 नवम्बर को राजधानी भुवनेश्वर से मात्र 10 किलोमीटर दूर अर्जुनगोडा गांव में 19 वर्षीया युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटनास्थल महारथी के निर्वाचन क्षेत्र पीपली के अंतर्गत आता है।


महारथी ने कहा, "विपक्षी दल हमारी सरकार एवं मुख्यमंत्री की छवि को मलिन करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उनकी छवि को बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।"


फिलहाल पीड़िता कोमा में है और कटक स्थित अस्पताल में भर्ती है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब अस्पताल द्वारा पीड़िता का इलाज करने से मना करने पर कुछ पत्रकारों ने उसके परिजनों से मुलाकात की।

जैसलमेर ...पुलिस .न्यूज़ इनबॉक्स ...गुरुवार, 19 जनवरी, 2012


सडक सुरक्षा अभियान अपने परवान पर,पांचवे दिन 94 चालान काटें । 


 जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत पांचवे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 39, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 11, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 12, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 12, पुलिस थाना रामग द्वारा 05, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 03, पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा 01, पुलिस थाना सम द्वारा 02, पुलिस थाना नोख द्वारा 03, पुलिस थाना सांकडा 02 तथा पुलिस थाना सांगड द्वारा 04 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये । सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । 


चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस के अभियान तेज, चोरो की धडपकड जारी 


अब तक आठ  चोर पुलिस की गिरफ्त में 


ओर भी चोरियॉ खुलने के आसार 


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने चोरो के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर शुक्रवार को आठ चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप जिले में हुई चोरियो का खुलाशा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की तथा अब इस साल के शुरू में कुल 08 चोरो को गिरफतार कर उनसे पुछताछ जारी है। उक्त 08 चोर जो कि अलगअलग थाना हल्खो में हुई चोरियो में शामिल थे जैसे पुलिस थाना नाचना में हुई चोरी में फरार चोर कैलाश चंद पुत्र श्री रतनाराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसिंया जिला जोधपुर व मनीष कुमार पुत्र श्री चैनाराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी झरडे की भाखरी जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर जोकि काफी समय से फरार थे को पुलिस की मुस्तेदी व मेहनत से कल दिनांक 18.01.2012 को वक्त पीएम में गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना झिझनियाली में दिनांक 06.01.2012 को अज्ञात चोरो द्वारा ग्वार चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए अज्ञात चोरो का पता लगाया व चोर भीखसिंह पुत्र चंदनसिंह उम्र 20 साल, शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह उम्र 22 साल एवं कमलसिंह पुत्र सुल्तानसिंह उम्र 19 सर्वे निवासी म्याजलार को गिरफतार किया गया। इसके अलावा पुलिस थाना जैसलमेर में दिनांक 17.01.2012 को सुजलान कम्पनी में चोरी की वादात को अंजाम देने वाले चोरो को पुलिस ने मुस्देदी का सबुत देते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मात्र 01 दिन के अंतराल में ही चोर अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को गिरफतार किया तथा माल मसूलका जब्त किया। 
इस प्रकार जिले में हुई अन्य चोरियॉ लाठी एवं सांगड का अनुसंधान मन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा जिसमें भी जल्द से जल्द काम्याबी मिलने के आसार है तथा चोरियो को खोलने में पुलिस अपना हरसम्भव प्रयास कर रही है। पुलिस के टीमे लगातार अलगअलग जगहो पर दबीश दे रही है तथा अपने साधनो द्वारा चोरियॉ खोलने व चोरो को पकडने में पूर्णरूप से प्रयासरत है। 




जासूसी करते हुए पकडे गये व्यक्ति के घर व मुरब्बे की तलाशी 


जैसलमेर कल जोधपुर में जासूसी करते हए पकडे गए अला बक्श के घर पर दबिशे दी गई पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की भारतपाक सीमा पर जासूसी करते हुए अलाबक्स पुत्र मोहम्मदखॉ जाति मुसलमान निवासी बाहला की गिरफतारी होने पर जैसलमेर आई टीम के साथ मिलकर श्री जगदीशराम बिश्नोई उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग कैम्प बाहला, मोहनग में उक्त व्यक्ति के घर एवं मुरब्बा की गहनता से तलाशी ली गई तथा उसके परिवार के सदस्यो से उसकी गतिविधियो के बारे में पुछा गया। 

बाडमेर, 19 जनवरी .आज की ताजा खबर.


अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर 




बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने त्वरित कार्यवाही के निर्दो दिए हैं। ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरूवार को अपने कक्ष में इस संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर प्रधान ने अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटारे को कहा। उन्होंने बताया कि छः माह से अधिक ऐसे बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पो करने की भी हिदायत दी। उन्होंने साथ ही अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ साथ त्वरित चालान के भी निर्दो दिए। प्रधान ने अनुसूचित जाति जन जाति पर अत्याचार के मामलों में आरोपियों के अदालत में बरी हो जाने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया तथा ऐसे मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए तथा झूठे मामले दर्ज करवाने पर मुआवजा राशि ब्याज समेत वसूल करने के निर्दो दिए। उन्होंने समिति के समक्ष प्रस्तुत 20 प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवयक कार्यवाही व मुआवजे के निर्दो दिए। 
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार महिला सहायता समिति एवं पेरोल सलाहकार समिति तथा पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समितियों की बैठके भी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिनमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया । 
0- 
ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा बैठक 23 को 


बाडमेर, 19 जनवरी। ग्राम सचिवालय व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी अपने स्तर से ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा कर वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने को कहा है। 
0- 
अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 को 


, 19 जनवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन एवं रसद व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
2- 
सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा 


हैलमेट की अनिवार्यता को सख्ताई से लागू करने पर जोर 


बाडमेर, 19 जनवरी। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आवश्यक उपायो की समीक्षा के लिए गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सड़क दुघटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में चिन्हित दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को दुरस्त कर सुरक्षा के उपाय के निर्देश दिए। उन्होने दुर्घटना संभावित चौराहों तथा राश्ट्रीय राजमार्गो की सम्पर्क सडकों पर गति अवरोधक तथा जेबरा क्रोसिंग लगाने के निर्दो दिए। साथ ही बाडमेर भाहर में प्रवो करने वाले चौराहों से मुख्य मार्गो पर प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे तक नो एन्ट्री की आदेशों को सख्ताई से लागू करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने ऑवर लोडिंग तथा क्षमता से अधिक यात्री भरने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने जिले में मेगा हाईवें तथा नेशनल हाईवे समेत उच्च राज मार्गो पर परिवहन,पुलिस तथा रोड़वेज का संयुक्त अभियान चलाकर अवैध वाहनों की धरपकड़ के निर्देश दिए। साथ ही बिना परमिट के चल रहे वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की भी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सिणधरी चौराहे पर रोडवेज का अलग से बस स्टेण्ड बना दिया जाएगा जो कि स्तरीय मानकों का होगा। इस दो मजिला बस स्टेण्ड में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। 
उन्होने बाडमेर में हेलमेट की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि पुलिस ने समयसमय पर अवैध वाहनों तथा अन्य यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध घरपकड़ कार्यवाही की है। उन्होंने शहर में प्रमुख गन्तव्य स्थानों के टेक्सी किरायों की सूची के बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगाने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या बाने के भी निर्देश दिए। 
जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने मेगा हाईवे पर तकनीकी रूप से गलत बने चौराहों को दुरस्त कर यातायात सुगम बनाने के निर्दो दिए। उन्होने राश्ट्रीय राजमार्गो पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड तथा ओवरक्राउडेड वाहनों के विरूद्ध घरपकड़ अभियान की आवश्यकता जताई। इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंडया ने गत बैठक की कार्यवाही तथा एजेन्डा प्रस्तुत किया। 
0- 

कब होगा नौकरी में प्रमोशन या व्यवसाय में उन्नति ..

कब होगा नौकरी में प्रमोशन या व्यवसाय में उन्नति ..

पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179


मेरे पास आने वाले अधिकांश जातकों का प्रश्न होता है कि उन्हें व्यवसाय अथवा सर्विस में प्रमोशन कब मिलेगा? कुछ व्यक्तियों को अत्यधिक परिश्रम के बाद आशा के अनुरुप सफलता नहीं मिल पाती है और कुछ की थोडी सी मेहनत ही ऎसा रंग लाती है कि प्राप्त सफलता पर उसे स्वयं विश्वास नहीं होता है.


आजिविका के क्षेत्र में सफलता व उन्नति प्राप्त करने के लिये व्यक्ति में अनेक गुण होने चाहिए, सभी गुण एक ही व्यक्ति में पाये जाने संभव नहीं है. किसी के पास योग्यता है तो किसी व्यक्ति के पास अनुभव पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कोई व्यक्ति अपने आजिविका क्षेत्र में इसलिये सफल है कि उसमें स्नेह पूर्ण व सहयोगपूर्ण व्यवहार है.कोई अपनी वाकशक्ति के बल पर आय प्राप्त कर रहा है. तो किसी को अपनी कार्यनिष्ठा के कारण सफलता की प्राप्ति हो पाई है. अपनी कार्यशक्ति व दक्षता के सर्वोतम उपयोग करने पर ही इस गलाकाट प्रतियोगिता में आगे बढने का साहस कर सकता है. आईये देखे की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौन से ग्रह से व्यक्ति में किस गुण का विकास होता है.

नौकरी या व्यवसाय का चयन व्यक्ति अपनी योग्यता के आधार पर करता है। सफलता भी इंसान की योग्यता और उसकी मेहनत पर निर्भर होती है। मेहनती और पढ़े-लिखे होने के साथ यदि आप ज्योतिष के आधार पर यह जानना चाहें कि आपका कार्य क्षेत्र कौनसा होगा अर्थात कैसी नौकरी मिलेगी, इन योगों के आधार पर समझ सकते हैं-
आजीविका का निर्धारण व्यक्ति की योग्यता शिक्षा, अनुभव से तो होता ही है, उसकी कुंडली में बैठे ग्रह भी प्रभाव डालते हैं। चंद्र, सूर्य या लग्न इनमें से जो भी ग्रह कुंडली में अधिक बली होता है, उससे दशम भाव में जो भी राशि पड़ती है, उस राशि का स्वामी जिस नवमांश में है, उस राशि के स्वामी ग्रह के गुण, स्वभाव तथा साधन से जातक धन प्राप्त करता है। जैसे- दशम भाव की राशि का स्वामी नवमांश में यदि कर्क राशि में स्थित है, तो व्यक्ति चंद्र ग्रह से संबंधित कार्य करेगा। ऎसा भी हो सकता है कि दशम भाव में कोई ग्रह नहीं हो, तो दशमेश ग्रह के अनुसार व्यक्ति व्यवसाय करेगा। साथ बैठे अन्य ग्रहों का प्रभाव भी व्यक्ति के व्यवसाय पर पड़ना संभव है।

ज्योतिष विधान के अनुसार कारकांश से तीसरे, छठे भाव में अगर पाप ग्रह स्थित हैं या उनकी दृष्टि है तो इस स्थिति में कृषि और कृषि सम्बन्धी कारोबार में आजीविका का संकेत मानना चाहिए.कारकांश कुण्डली में चौथे स्थान पर केतु व्यक्ति मशीनरी का काम में सफल होता है.राहु इस स्थान पर होने से लोहे से कारोबार में कामयाबी मिलती है.कारकांश कुण्डली में चन्द्रमा अगर लग्न स्थान से पंचम स्थान पर होता है और गुरू एवं शुक्र से दृष्ट या युत होता है तो यह लेखन एवं कला के क्षेत्र में उत्तमता दिलाता है.
कारकांश में लग्न से पंचम स्थान पर मंगल होने से व्यक्ति को कोर्ट कचहरी से समबन्धित मामलों कामयाबी मिलती है.कारकांश कुण्डली के सप्तम भाव में स्थित होने से व्यक्ति शिल्पकला में महारत हासिल करता है और इसे अपनी आजीविका बनाता है तो कामयाब भी होता है.करकांश में लग्न से पंचम स्थान पर केतु व्यक्ति को गणित का ज्ञाता बनाता है.
सफलता किसके चरण चूमती है. और कब कोई उन्नति के शिखर पर पहुंचता है. इससे ज्योतिष से सरलता से ज्ञात किया जा सकता है. इसमे उन्नति के समय का निर्धारण किया जाता है.


1. तीन वर्ग कुण्डलियां-----
जन्म कुण्डली जीवन की सभी सूचनाओं का चित्र है. मोटी मोटी बातों को जानने के लिये जन्म कुन्डली को देखने से प्रथम दृ्ष्टि मे ही जानकारी हो जाती है. सूक्ष्म अध्ययन के लिये नवांश कुण्डली को देखा जाता है. व्यवसाय मे उन्नति के काल को निकालने के लिये दशमांश कुण्डली की विवेचना भी उतनी ही आवश्यक हो जाती है . इन तीनों कुण्डलियों में दशम भाव दशमेश का सर्वाधिक महत्व है .तीनों वर्ग कुन्डलियों से जो ग्रह दशम/एकादश भाव या भावेश विशेष संबध बनाते है. उन ग्रहों की दशा, अन्तरदशा में उन्नति मिलने की संभावना बनती है . कुण्डलियों में बली ग्रहों की व शुभ प्रभाव के ग्रहों की दशा मे भी प्रमोशन मिल सकता है. एकादश घर को आय की प्राप्ति का घर कहा जाता है. इस घर पर उच्च के ग्रह का गोचर लाभ देता है.


2. पद लग्न से -----
पद लग्न वह राशि है जो लग्नेश से ठीक उतनी ही दूरी पर स्थित है. जितनी दूरी पर लग्न से लग्नेश है. पद लग्न के स्वामी की दशा अन्तरदशा या दशमेश/ एकादशेस का पद लग्न पर गोचर करना उन्नति के संयोग बनाता है. पद लग्न से दशम / एकादश भाव पर दशमेश या एकादशेस का गोचर होने पर भी लाभ प्राप्ति की संभावना बनती है.


3. महत्वपूर्ण दशाये----
ज्योतिष मह्र्षि पराशर के अनुसार लग्नेश, दशमेश व उच्च के ग्रहों की दशाएं व्यक्ति को सफलता देती है. इन दशाओं का संबध व्यवसाय के घर या आय के घर से होने से आजिविका में वृ्द्धि होती है. इन दशाओं का संबध यदि सप्तम या सप्तमेश से हो जाये तो सोने पे सुहागे वाला फल समझना चाहिए .


4. दशमेश नवाशं मे जिस राशि मे जाये उसके स्वामी से संबध-----
जन्म कुण्डली के दशवें घर का स्वामी नवाशं कुण्डली में जिस राशि में जाये उसके स्वामी के अनुसार व्यक्ति का व्यवसाय व उसपर बली ग्रह की दशा/ गोचर उन्नति के मार्ग खोलता है. इन ग्रहों की दशा में व्यक्ति को अपनी मेहनत में कमी न करते हुए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. उन्नति के समय में आलस्य व्यक्ति को मिलने वाले शुभ फलों में कमी का कारण बन सकता है.


5. गोचर-----
उपरोक्त चार नियमों का अपना विशेष महत्व है. पर इच्छित फल पाने के लिये गोचर का सहयोग भी लेना आवश्यक है. कुण्डली में उन्नति के योग हो, पद लग्न पर शुभ प्रभाव हो, दशवे घर व एयारहवे घर से जुडी दशाएं हो व गुरु शनि का गोचर हो तो व्यकि को मिलने वाली उन्नति को कोई नहीं रोक सकता है.
इन योग के अलावा उक्त बातों का भी रखे ध्यान---


1. कामकाज की जानकारी व समझ -----

काम छोटा हों या बडा हों, उसे करने का तरीका सबका एक समान हों यह आवश्यक नहीं, प्रत्येक व्यक्ति कार्य को अपनी योग्यता के अनुसार करता है. जब किसी व्यक्ति को अपने कामकाज की अच्छी समझ न हों तो उसे कार्यक्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड सकता है. व्यक्ति के कार्य को उत्कृ्ष्ट बनाने के लिये ग्रहों में गुरु ग्रह को देखा जाता है.कुण्डली में जब गुरु बली होकर स्थिति हो तथा वह शुभ ग्रहों के प्रभाव में हों तो व्यक्ति को अपने क्षेत्र का उतम ज्ञान होने की संभावनाएं बनती है . गुरु जन्म कुण्डली में नीच राशि में (Guru in Neecha Rashi), वक्री या अशुभ ग्रहों के प्रभाव में हों तो व्यक्ति में कामकाज की जानकारी संबन्धी कमी रहने की संभावना रहती है. सभी ग्रहों में गुरु को ज्ञान का कारक ग्रह कहा गया है. गुरु ग्रह व्यक्ति की स्मरणशक्ति को प्रबल करने में भी सहयोग करता है. इसलिये जब व्यक्ति की स्मरणशक्ति अच्छी होंने पर व्यक्ति अपनी योग्यता का सही समय पर उपयोग कर पाता है.

2. कार्यक्षमता व दक्षता-----

किसी भी व्यक्ति में कार्यक्षमता का स्तर देखने के लिये कुण्डली में शनि की स्थिति देखी जाती है . कुण्डली में शनि दशम भाव से संबन्ध रखते हों तो व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में अत्यधिक कार्यभार का सामना करना पड सकता है. कई बार ऎसा होता है कि व्यक्ति में उतम योग्यता होती है. परन्तु उसका कार्य में मन नहीं लगता है.इस स्थिति में व्यक्ति अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाता है. या फिर व्यक्ति का द्वादश भाव बली हों तो व्यक्ति को आराम करना की चाह अधिक होती है. जिसके कारण वह आराम पसन्द बन जाता है. इस स्थिति में व्यक्ति अपने उतरदायित्वों से भागता है. यह जिम्मेदारियां पारिवारिक, सामाजिक व आजिविका क्षेत्र संबन्धी भी हो सकती है. शनि बली स्थिति में हों तो व्यक्ति के कार्य में दक्षता आती है.

3. कार्यनिष्ठा: ---- जन्म कुण्डली के अनुसार व्यक्ति में कार्यनिष्ठा का भाव देखने के लिये दशम घर से शनि का संबन्ध देखा जाता है . अपने कार्य के प्रति अनुशासन देखने के लिये सूर्य की स्थिति देखी जाती है. शनि व सूर्य की स्थिति के अनुसार व्यक्ति में अनुशासन का भाव पाया जाता है. शनि व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाता है. कुण्डली में शनि जब बली होकर स्थित होंने पर व्यक्ति अपने कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास करता है.

4. स्नेह, सहयोगपूर्ण व्यवहार -----

कई बार व्यक्ति योग्यता भी रखता है उसमें दक्षता भी होती है. परन्तु वह अपने कठोर व्यवहार के कारण व्यवसायिक जगत में अच्छे संबध नहीं बना पाता है. व्यवहार में मधुरता न हों तो कार्य क्षेत्र में व्यक्ति को टिक कर काम करने में दिक्कतें होती है. चन्द्र या शुक्र कुण्डली में शुभ भावों में स्थित होकर शुभ प्रभाव में हों तो व्यक्ति में कम योग्यता होने पर भी उसे सरलता से सफलता प्राप्त हो जाती है. अपनी स्नेहपूर्ण व्यवहार के कारण वह सबका शीघ्र दिल जीत लेता है. बिगडती बातों को सहयोगपूर्ण व्यवहार से संभाल लेता है. चन्द्र पर किसी भी तरह का अशुभ प्रभाव होने पर व्यक्ति में सहयोग का भाव कम रहने की संभावनाएं बनती है.

5. यान्त्रिक योग्यता -----

आज के समय में सफलता प्राप्त करने के लिये व्यक्ति को कम्प्यूटर जैसे: यन्त्रों का ज्ञान होना भी जरूरी हो. किसी व्यक्ति में यन्त्रों को समझने की कितनी योग्यता है. यह गुण मंगल व शनि का संबन्ध बनने पर आता है. केतु को क्योकि मंगल के समान कहा गया है. इसलिये केतु का संबन्ध मंगल से होने पर भी व्यक्ति में यह योग्यता आने की संभावना रहती है. इस प्रकार जब जन्म कुण्डली में मंगल, शनि व केतु में से दो का भी संबन्ध आजिविका क्षेत्र से होने पर व्यक्ति में यन्त्रों को समझने की योग्यता होती है!

6. वाकशक्ति ------

बुध जन्म कुण्डली में सुस्थिर बैठा हों तो व्यक्ति को व्यापारिक क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावनाएं बनती है. इसके साथ ही बुध का संबन्ध दूसरे भाव / भावेश से भी बन रहा हों तो व्यक्ति की वाकशक्ति उतम होती है. वाकशक्ति प्रबल होने पर व्यक्ति को इस से संबन्धित क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने में सरलता रहती है.

इन उपायों से होगा लाभ----

—–व्यापर में उन्नति का अचूक टोटका—-शनिवार का दिन छोड़कर किसी भी दूसरे दिन एक पीपल का पत्ता लेकर गंगाजल से धोकर उस पर केसर से तीन बार ऊँ नम: भगवते वासुदेवाय नम: लिखकर पत्ते को पूजा स्थल पर रख लें। इसकी रोज पूजा करें व धूप-दीप दिखाएं। 21 दिन बाद यह पत्ता ले जाकर अपने व्यापार-व्यवसाय स्थल या ऑफिस में किसी ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर इस पर न पड़े। आपका व्यवसाय लगातार उन्नति करने लगेगा।—-इस उपाय से व्यापार में उन्नति होगी —–


------श्याम तुलसी के पौधा के पास उगे हुए घास को गुरूवार के दिन लेकर पीले वस्त्र में बांध दें। इसके बाद इस वस्त्र पर सिंदूर लगाएं और लक्ष्मी माता का ध्यान करके इसे व्यापार स्थल पर रख दें। व्यापार में उन्नति के लिए गुरूवार के दिन केले की जड़ को पीले वस्त्र में लपेटकर व्यापार स्थल में रखना भी लाभप्रद होता है।
—-गल्ले या तिजोरी में कुबेर यंत्र अवश्य रखें जिससे कि आपके व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होती रहे।
—-व्यवसाय में घटा होने लगा है तो इस संकट से निकलने के लिए शुक्ल पक्ष में किसी शुक्रवार के दिन तांबे के बर्तन में ऐश्वर्य लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें। इस यंत्र को गंगा जल से स्नान कराएं और सिंदूर लगाएं। लाल फूलों से इस यंत्र की पूजा करें। इससे जाती लक्ष्मी ठहर जाएगी। इससे व्यापार में होने वाला नुकसान रूक जाएगा लेकिन व्यापार में उन्नति के लिए लगातार 11 दिनों तक ‘ओम वं व्यापारं वर्धय शिवाय नमः’ का 11 बार जप करें। बारहवें दिन ऐश्वर्य लक्ष्मी यंत्र को नदी में विसर्जित दें।
——यदि आप अपना स्थानांतरण किसी इच्छित स्थान पर कराना चाहते हैं तो सोते समय अपना सिरहाना दक्षिण की ओर रखें। तांबे के दो पात्र लें। एक में जल के साथ बिल्वपत्र व गुड तथा दूसरे में जल व 21 मिर्च के दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें और इच्छित स्थान के लिए प्रार्थना करें।

सोनू पंजाबन के बाद अब सोनू बंगालन का सेक्‍स रैकेट

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में पुलिस ने एक बड़े सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की मुखिया सोनू बंगालन और उसके सहयोगी गौरव आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चार कॉल गर्ल को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक यह रैकेट दिल्‍ली और आस-पास के इलाकों में पिछले चार-पांच साल से सक्रिय था। इस रैकेट के मुखिया ने यमुनापार इलाके मधु विहार में मकान भी लिया था। ये गीता कॉलोनी, कड़कड़डूमा, आनंद विहार जैसे पूर्वी दिल्‍ली के इलाकों में सक्रिय थे।

पुलिस ने बताया कि रैकेट में दिल्‍ली, झारखंड, उत्‍तराखंड और नेपाल की लड़कियां शामिल हैं। ये पुलिस से बचने के लिए बार बार अपना अड्डा बदलते रहते थे।


गौरतलब है कि दिल्‍ली में पुलिस ने इससे पहले एक बड़े सैक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस रैकेट की मुखिया गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन को 2008 में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोनू पंजाबन पहली ऐसी कॉल गर्ल थी जिसने इस धंधे को ‘कॉरपोरेट कल्‍चर’ में ढाल दिया था।

शुक्रवार को अंतरी बाई स्कूल में पोस्ट कार्ड अभियान


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ,मोटियर पार्षद तथा महिला परिषद् के तत्वाधान में बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए चलाये जा रहे म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत राजस्थानी रो हेल्लो कार्यक्रम शुक्रवार को अंतरी बाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा ,समिति के जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए चलाये जा रहे म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत राजस्थानी रो हेल्लो कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अंतरी बाई स्कूल में पोस्ट कार्ड अभियान के तहत  राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम पोस्ट कार्ड लिखे जायेंगे ,अंतरी बाई स्कूल में दोपहर तीन बजे जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,मोटियार परिषद् के रघुवीर सिंह तामलोर ,समिति उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन ,महिला परिषद् की अध्यक्ष देवी चौधरी ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा सहित समिति के कई पदाधिकारी उपश्थित रहेंगे .

जोधपुर सेना भर्ती रैली स्थगित


जोधपुर सेना भर्ती रैली स्थगित 
 
सिविल प्रशासन, जोधपुर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जो सेना भर्ती रैली ग्रामीण पुलिस लाईन दईजर, जोधपुर में दिनांक 01 फरवरी से 07 फरवरी 2012 तक आयोजित होने वाली थी वह प्रशासनिक कारणों द्वारा नहीं संपन्न हो पायेगी। 

सिविल प्रशासन, जोधपुर ने लिखित में अवगत कराया है कि चूंकि पुलिस लाईन में ट्रेक तैयार नहीं है एवं उसे तैयार करने के लिये पर्याप्त संसाधन, बजट, सक्षम स्वीकृति, निविदा आदि की आवश्यकता रहेगी। उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर जोधपुर जिले की विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए सेना भर्ती रैली जोधपुर के स्थान पर अन्य जिले में आयोजित की जावे। संभवतया इन्हीं परिस्थितियों की वजह से पूर्व में भी सेना भर्ती रैली जोधपुर में आयोजित नहीं हुई। 

अतः 01 फरवरी से 07 फरवरी 2012 से आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित की जाती है तथा नया कार्यक्रम निश्चित होने पर प्रकाशित किया जायेगा। 

गणतंत्र दिवस समारोह 2012 में दिखायेगे स्काउट गाइड आपात सेवा प्रदशर्न


गणतंत्र दिवस समारोह 2012 में दिखायेगे

स्काउट गाइड आपात सेवा प्रदशर्न 

बाडमेर 19 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2012 को मुख्य समारोह में स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रदार्न करने हेतु स्टेडियम पर पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो चुका है। 
सी ओ स्काउट मन मोहन स्वर्णकार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा मार्चपास्ट, पिरामिड प्रदार्न एवं आपात काल में सेवा का प्रदार्न किया जायेगा। 
गतिविधि प्रभारी श्री मनोहरलाल शर्मा, मुकेश आचार्य, गीता बेन, लक्ष्मणदास खत्री, ने जानकारी देते हुये कहा कि 300 स्काउट गाइड दल के द्वारा मार्चपास्ट, विभिन्न प्रकार के पिरामिड, एवं आपात काल में प्राथमिक चिकित्सा का प्रदशर्न करने का पूर्वाभ्यास स्टेडियम पर प्रारम्भ कर दिया गया है। 

नौ महीने बाद जेल से बाहर आएंगे सुरेश कलमाड़ी

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाड़ी को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। पिछले 9 महिने से जेल में बंद कलमाडी को 5-5 लाख के दो निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। कलमाडी के साथ कॉमनवेल्थ कमेटी के पूर्व महानिदेशक वी के वर्मा को भी जमानत मिली है। 
सुरेश कलमाड़ी घोटाले के आरोप में पिछले नौ महीने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। कॉमनवेल्थ खेलों में घोटाले के आरोपी और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी।

कलमाडी को जमानत दिए जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, 'चार्जशीट पूरा होते ही जांच पूरी हो जाती है। ऐसे में आरोपी का अधिकार है कि उसे जमानत दे दी जाए।'

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट के मुताबिक कलमाड़ी ने टाइम, स्कोर और नतीजे दिखाने वाली मशीन लगाने के लिए एक स्विस कंपनी ओमेगा को बाजार भाव से ज्यादा कीमत पर कॉन्ट्रैक्ट दिया। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट की वजह से देश को करीब 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अधिकारियों पर आरोप हैं कि ओमेगा नाम की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए इस तरह के हालात पैदा किए गए कि उस कंपनी के अलावा और किसी को वह सौदा न मिल पाए।

इन्हीं आरोपों के चलते कलमाड़ी को पिछले साल जनवरी में आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 25 अप्रैल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था।

जैसलमेर के डूंगर को वीरता पुरस्कार

जैसलमेर के डूंगर को वीरता पुरस्कार
 
 
नई दिल्ली। जैसलमेर जिले के सिंह की ढाणी ग्राम प्रतापगढ़ निवासी हाथी सिंह की झोपड़ी में 27 मार्च 2011 को शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। उस समय घर के बड़े लोग काम पर गए थे, दो बच्चे डूंगर सिंह व महेन्द्र सिंह घर में सो रहे थे। जैसे ही आग फैली बच्चे सतर्क हो गए और घबराकर बाहर भागने लगे। सात वर्षीय डूंगर सिंह सुरक्षित बाहर पहुंच गया लेकिन महेन्द्र विकलांग था इसलिए वह आग की लपटों के बीच फंस गया। महेन्द्र की पुकार सुनकर डूंगर सिंह आग में कूद गया और महेन्द्र को सुरक्षित निकाल लिया। डूंगर सिंह को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

वर्ष 2011 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आठ बालिकाओं समेत 24 बच्चों को चुना गया है। इनमें से पांच को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

इनको भी मिलेंगे पुरस्कार

गीता चोपड़ा पुरस्कार मित्तल महेन्द्रभाई पताडिया(13, गुजरात), भारत पुरस्कार कपिल नेगी (उत्तराखंड) को मरणोपरांत, संजय चोपड़ा पुरस्कार ओम प्रकाश यादव(12, यूपी) और बापू गयाधानी पुरस्कार आदित्य गोपाल (14, अरूणाचल) को मरणोपरांत, उमा शंकर (14, दिल्ली) व अंजलि सिंह गौतम(15, छत्तीसगढ़) को दिया जाएगा।

नौकरी छोड़ लगे साहब के बंगलोंं पर


नौकरी छोड़ लगे साहब के बंगलोंं पर



तहसील कार्यालय के एक दर्जन कार्मिक लगे हुए है प्रतिनियुक्ति या मौखिक आदेश पर अन्य विभागों और सरकारी बंगलों में, कलेक्टर, एडीएम व तहसीलदार के बंगले पर दे रहे हाजिरी।

जालोर सरकारी विभागों में लगे सहायक कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति के बहाने दूसरी जगहों पर लगाकर अन्य दूसरे काम करवाए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश तो सरकारी बंगलोंं पर अधिकारियों के यहां हाजिरी दे रहे हैं। खास बात तो यह है कि इनमें से कुछ तो मौखिक आदेश पर लगे हुए हैं। इस मामले में राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर ऐसी प्रतिनियुक्ति रद्द करने और कार्मिकों को वापस मूल विभाग में भेजने के आदेश दिए हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि जो कार्मिक प्रतिनियुक्ति या मौखिक आदेश पर लगाए गए हैं, वे अधिकारियों के बंगले पर ड्यूटी बजा रहे हैं। जिससे मूल कार्यालय में कार्य भी प्रभावित हो रहा है।



बंगलो पर हाजिरी : सबसे खास बात यह है कि इस प्रकार की नियुक्ति स्वयं कलेक्टर और एसडीएम के बंगलो पर की गई है। जिनमें कुछ प्रतिनियुक्ति पर तो कुछ मौखिक आदेश पर लगे हुए हैं। कुल मिलाकर 3 कार्मिक कलेक्टर के, दो तहसीलदार के और एक कार्मिक को मूल पदस्थापन के स्थान पर एडीएम के बंगले पर लगाया हुआ है। जानकारी के अनुसार कार्मिक दीपाराम को मूल कार्यालय तहसील के स्थान पर कलेक्टर के बंगले, रूपा राम को तहसील के स्थान पर कलेक्टर के बंगले, बागा राम को तहसील कार्यालय के स्थान पर कलेक्टर के वाहन संचालन में, श्यामसिंह को मूल कार्यालय के स्थान पर कलेक्ट्रेट में चौकीदारी, लक्ष्मण सिंह को कलेक्टर के बंगले में, रामसिंह को एसडीएम के कार्यालय में, शंकरलाल को तहसीलदार के बंगले पर, रमेशपुरी को तहसीलदार के बंगले, नैनेखां को एसडीओ कार्यालय में, गलबाराम को वाहन चलाने में, दीपाराम लखारा को एसडीओ कार्यालय में, जबकि रामाराम को कोष कार्यालय के स्थान पर एडीएम के बंगले पर व जोगाराम को मूल कार्यालय तहसील के स्थान पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाया गया है।

सौंपा ज्ञापन

इस मामले को लेकर राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि जालोर तहसील कार्यालय के 11 सहायक कर्मचारी अधिकारियों के बंगलों पर घरेलू कार्य व वाहन पर लगाए गए हैं, जबकि तहसील कार्यालय में मात्र 4 कर्मचारी तैनात हैं। इनमें से 3 कर्मचारी ही पूरे जालोर तहसील क्षेत्र में तामील करवाते हैं। समय कम मिलने से इन कार्मिकों के घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि इन कार्मिकों को समय पर अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे कार्मिकों को खासी परेशानी हो रही है। संघ ने इन सभी कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल कार्यालय भेजने की मांग की है।

प्रशासनिक व्यवस्था के लिए जरुरी

॥प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह भी जरुरी है कि जहां स्टाफ कम है या जहां कार्य प्रभावित हो रहा है वहां स्टाफ को लगाया जाए। ऐसी स्थिति में प्रतिनियुक्ति जरुरी हो जाती है। स्टाफ की कमी से यह दिक्कत रहती है। इसी परेशानी की वजह से स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करनी पड़ती है। फिर भी जहां तक होता है प्रतिनियुक्ति नहीं की जाती है। ॥ -केवल कुमार गुप्ता, कलेक्टर, जालोर

मूल कार्यालय में हो नियुक्ति

॥तहसील कार्यालय का आधा स्टाफ प्रतिनियुक्ति या मौखिक आदेश पर अधिकारियों के बंगलों या अन्य विभागों में लगे हुए है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इन सभी कार्मिकों को मूल कार्यालय में भेजा जाना चाहिए। ॥ -मांगीलाल सांखला, जिलाध्यक्ष, राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ, जालोर




तनसिंह जयंती समारोह

 तनसिंह जयंती समारोह  

काव्य गोष्ठी का आयोजन किया


जैसलमेरजवाहिर राजपूत छात्रावास में बुधवार को तनसिंह जयंती समारोह की कड़ी में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता कांगेस की महासचिव सुनिता भाटी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्कार दीनदयाल ओझा एवं हरिवल्लभ बोहरा थे। गोष्ठी के दौरान शहर के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई। जिसे उपस्थित श्रोताओं द्वारा सराहा गया। कवि हरिवल्लभ बोहरा ने काव्य गोष्ठी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता नया-नया दूल्हा, नई नई घोड़ी, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, मानव तन मुश्किल से पाया आदि सुनाई। साहित्कार दीनदयाल ओझा ने भी स्वरित कविताओं का पठन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कवराजसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह, कवि आनंद जगाणी सहित अन्य उपस्थित थे।

तनसिंह जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क :

जैसलमेर. तनसिंह जयंती में अधिक से अधिक संख्या में जन भागीदारी निभाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जनसपंर्क किया जा रहा है। चतुरसिंह ने बताया कि बुधवार को बाबूसिंह, सार्दुलसिंह, कल्पना कंवर, कमल कंवर, जीवन भाटी ने शोभ, कोरवा, हापा, गैराजा, अडबाला, आला, जोधा, छतागंढ आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इसी प्रकार कांग्रेस की महासचिव सुनिता भाटी ने भी अर्जना, सुल्ताना, डिगा, सेऊवा, राघवा, तेजपाला, नगा, नगो की ढाणी आदि गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने शहर में भी जनसंपर्क किया।

रामगढ़. तनसिंह जयंती समारोह के जिला युवा मोर्चा प्रभारी भंवरसिंह के नेतृत्व में रणवीरसिंह खुहड़ी, गिरधरसिंह, मूलसिंह ने दल बनाकर लाणेला, मोकला, आरएसएमडीसी, जोगा फांटा, रामगढ़, राघवा, रायमला आदि गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

पोकरण .तनसिंह की जयंती को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। क्षत्रिय युवा संघ के कार्यकर्ता अर्जुनसिंह मोडरडी, विमरसिंह पोकरण ने बुधवार को शहर एवं विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जयंती के अवसर जैसलमेर में उपस्थित होने का आह्वान किया। इसी प्रकार अर्जुनसिंह मोडरडी ने महेशों की ढाणी, गुड्डी, नानणियाई, चौक सहित अनेक गांवों का दौरा कर जैसलमेर स्थित जयंती समारोह में उपस्थित होने के लिए पीले चावल दिए। विरमसिंह पोकरणा ने प्रेमनगर, भवानीपुरा, व्यास कॉलोनी, एकों की पोल, जोधनगर सहित अनेक वार्डो एवं मोहल्लों में जाकर समाज के लोगोंं से जयंती समारोह में पहुंचने की अपील की।

इस अवसर पर विरमसिंह सनावड़ा, रतनसिंह, भूपेन्द्रसिंह जोधा, राजूसिंह बारू, हिन्दुसिंह हरसाणी, पूनमसिंह सहित अनेक युवाओं ने दौरा कर ग्रामीणों से जैसलमेर पहुंचने की अपील की।






जैसाणा के होनहारों ने किया नाम रोशन

जैसाणा के होनहारों ने किया नाम रोशन


जैसलमेर

शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिले जैसलमेर की प्रतिभाएं अब परचम लहराने लगी है। बुधवार को सीए फाइनल के रिजल्ट में होनहार विद्यार्थियों ने जैसलमेर का नाम रोशन कर दिया। चार प्रतिभाएं चार्टर्ड एकाउंटेंट बनी और एक विद्यार्थी नेे एक ग्रुप में सफलता हासिल की। शहर में आज सीए बनने वालों के यहां खुशियां मनाई गई। बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा।
गीतिका ने हासिल की २८वीं रैंक

जैसलमेर निवासी राजन भाटिया की पुत्री गीतिका ने तो जैसलमेर का नाम सीए के इतिहास में लिख दिया। उसने 28वीं रेंक अर्जित की। इससे पूर्व वह सीपीटी में पहली, पीसीसी में 14वीं और सीएस में दूसरी रेंक हासिल कर चुकी है। गीतिका की नजर में सफलता की कुंजी हार्डवर्क है।

सफलता के लिए लगन चाहिए

मुकेश सांवल अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को देना चाहते हैं। वे आगे भी मेहनत करके जैसलमेर का नाम रोशन करना चाहते हैं। मुकेश बताते हैं कि सफलता के लिए लगन चाहिए और लगन हर व्यक्ति के अंदर होती है।

आगे भी मेहनत जारी रहेगी

सीए फाइनल में प्रथम गु्रप पार कर लेने वाले सुमित बाफना ने कहा कि वे आगे भी मेहनत करके दूसरे ग्रुप में सफलता अर्जित करेंगे। वे अपने माता पिता की प्रेरणा को सफलता का श्रेय देते हैं।

एकाग्रता ही सफलता दिलाती है

सीए पास करने वाले तुषार भाटिया अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स के साथ साथ गुरूजनों को देेते हैं। यदि सफलता चाहिए तो लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर लगन व मेहनत करे, सफलता आपके कदम चूमेगी। तुषार बताते हैं कि उनका एक ही लक्ष्य था सीए बनना और आज वह लक्ष्य हासिल कर लिया है।
क्ष्य को ध्यान में रखें

सीए फाइनल क्लीयर करने वाली एक अन्य होनहार प्रतिभा नेहा भाटिया ने बताया कि मेहनत व्यक्ति के हाथ में होती है उसे हर कोई कर सकता है। लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करने वाला निश्चित रूप से सफल होता है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय मम्मी-पापा, मामा, मौसी-मौसा को देना चाहती है।

न्यूज़ इनबॉक्स बाड़मेर.... 19 जनवरी, २०१२ अपराध संवाददाता ..

टांके में गिरी विवाहिता ने दम तोड़ा

बाड़मेर सदर थाना अंतर्गत बाड़मेर आगोर में बुधवार दोपहर एक विवाहिता टांके में गिरी मिली। आस-पड़ोस के लोगों ने जब देखा तो उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया कि सुखीदेवी (23) पत्नी हरीश कुमार दर्जी निवासी बाड़मेर आगोर बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शौच के लिए जाने का कहकर घर से निकली थी। बाहर निकलकर वह टांके में कूद गई। आस-पास के लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का डेढ़ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, उसके एक माह का बच्चा भी है। पुलिस ने विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवा पीहर पक्ष को सूचना भेजी है। पीहर पक्ष के आने के बाद गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

युवती को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार

बाड़मेर गत 28 दिसंबर 2011 को रेलवे कॉलोनी स्थित घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा वार करने का आरोपी बुधवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश माली जयपुर से बस में बाड़मेर आ रहा था। मुखबिर की इत्तला पर सब इंस्पेक्टर जीवणाराम मय जाब्ते ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

लाठी से हमला, वृद्धा घायल

कवास नागाणा थाना अंतर्गत छितर का पार गांव में युवती से जबरदस्ती कर रहे युवक को रोकने पर उसने वृद्धा पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार छितर का पार निवासी ने बुधवार को मामला दर्ज कराया कि मंगलवार रात उसकी मां व बेटी घर पर थी। इसी दौरान गांव का ही अचला राम पुत्र मोहनराम हाथ में लाठी लेकर आया और उसकी पुत्री से जबरदस्ती करने लगा। उसकी वृद्ध मां ने इसका विरोध किया तो लाठी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच अधिकारी हाईकोर्ट में तलब

बालोतरा शहर के घांचिायों का वास में स्थित विवादित मकान के मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस थाना बालोतरा के जांच अधिकारी को तलब करने के साथ अग्रिम आदेश तक यथास्थिति के आदेश दिए हैं। नयापुरा में स्थित एक मकान को लेकर उकारा पुत्र धुड़ाराम घांची व मौकी देवी पत्नी मोहनलाल घांची के बीच विवाद के चलते पुलिस ने 13 जनवरी को मकान पर ताले लगा दिए थे। इसके बाद मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की गई। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट जोधपुर ने पुलिस जांच अधिकारी को पत्रावली के साथ कोर्ट में तलब किया है। साथ ही मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।