तनसिंह जयंती समारोह
काव्य गोष्ठी का आयोजन किया
जैसलमेरजवाहिर राजपूत छात्रावास में बुधवार को तनसिंह जयंती समारोह की कड़ी में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता कांगेस की महासचिव सुनिता भाटी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्कार दीनदयाल ओझा एवं हरिवल्लभ बोहरा थे। गोष्ठी के दौरान शहर के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई। जिसे उपस्थित श्रोताओं द्वारा सराहा गया। कवि हरिवल्लभ बोहरा ने काव्य गोष्ठी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता नया-नया दूल्हा, नई नई घोड़ी, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, मानव तन मुश्किल से पाया आदि सुनाई। साहित्कार दीनदयाल ओझा ने भी स्वरित कविताओं का पठन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कवराजसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह, कवि आनंद जगाणी सहित अन्य उपस्थित थे।
तनसिंह जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क :
जैसलमेर. तनसिंह जयंती में अधिक से अधिक संख्या में जन भागीदारी निभाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जनसपंर्क किया जा रहा है। चतुरसिंह ने बताया कि बुधवार को बाबूसिंह, सार्दुलसिंह, कल्पना कंवर, कमल कंवर, जीवन भाटी ने शोभ, कोरवा, हापा, गैराजा, अडबाला, आला, जोधा, छतागंढ आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इसी प्रकार कांग्रेस की महासचिव सुनिता भाटी ने भी अर्जना, सुल्ताना, डिगा, सेऊवा, राघवा, तेजपाला, नगा, नगो की ढाणी आदि गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने शहर में भी जनसंपर्क किया।
रामगढ़. तनसिंह जयंती समारोह के जिला युवा मोर्चा प्रभारी भंवरसिंह के नेतृत्व में रणवीरसिंह खुहड़ी, गिरधरसिंह, मूलसिंह ने दल बनाकर लाणेला, मोकला, आरएसएमडीसी, जोगा फांटा, रामगढ़, राघवा, रायमला आदि गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
पोकरण .तनसिंह की जयंती को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। क्षत्रिय युवा संघ के कार्यकर्ता अर्जुनसिंह मोडरडी, विमरसिंह पोकरण ने बुधवार को शहर एवं विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जयंती के अवसर जैसलमेर में उपस्थित होने का आह्वान किया। इसी प्रकार अर्जुनसिंह मोडरडी ने महेशों की ढाणी, गुड्डी, नानणियाई, चौक सहित अनेक गांवों का दौरा कर जैसलमेर स्थित जयंती समारोह में उपस्थित होने के लिए पीले चावल दिए। विरमसिंह पोकरणा ने प्रेमनगर, भवानीपुरा, व्यास कॉलोनी, एकों की पोल, जोधनगर सहित अनेक वार्डो एवं मोहल्लों में जाकर समाज के लोगोंं से जयंती समारोह में पहुंचने की अपील की।
इस अवसर पर विरमसिंह सनावड़ा, रतनसिंह, भूपेन्द्रसिंह जोधा, राजूसिंह बारू, हिन्दुसिंह हरसाणी, पूनमसिंह सहित अनेक युवाओं ने दौरा कर ग्रामीणों से जैसलमेर पहुंचने की अपील की।
जैसलमेरजवाहिर राजपूत छात्रावास में बुधवार को तनसिंह जयंती समारोह की कड़ी में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता कांगेस की महासचिव सुनिता भाटी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्कार दीनदयाल ओझा एवं हरिवल्लभ बोहरा थे। गोष्ठी के दौरान शहर के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई। जिसे उपस्थित श्रोताओं द्वारा सराहा गया। कवि हरिवल्लभ बोहरा ने काव्य गोष्ठी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता नया-नया दूल्हा, नई नई घोड़ी, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, मानव तन मुश्किल से पाया आदि सुनाई। साहित्कार दीनदयाल ओझा ने भी स्वरित कविताओं का पठन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कवराजसिंह, तारेन्द्रसिंह, उदयसिंह, कवि आनंद जगाणी सहित अन्य उपस्थित थे।
तनसिंह जयंती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क :
जैसलमेर. तनसिंह जयंती में अधिक से अधिक संख्या में जन भागीदारी निभाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जनसपंर्क किया जा रहा है। चतुरसिंह ने बताया कि बुधवार को बाबूसिंह, सार्दुलसिंह, कल्पना कंवर, कमल कंवर, जीवन भाटी ने शोभ, कोरवा, हापा, गैराजा, अडबाला, आला, जोधा, छतागंढ आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इसी प्रकार कांग्रेस की महासचिव सुनिता भाटी ने भी अर्जना, सुल्ताना, डिगा, सेऊवा, राघवा, तेजपाला, नगा, नगो की ढाणी आदि गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने शहर में भी जनसंपर्क किया।
रामगढ़. तनसिंह जयंती समारोह के जिला युवा मोर्चा प्रभारी भंवरसिंह के नेतृत्व में रणवीरसिंह खुहड़ी, गिरधरसिंह, मूलसिंह ने दल बनाकर लाणेला, मोकला, आरएसएमडीसी, जोगा फांटा, रामगढ़, राघवा, रायमला आदि गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समारोह में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
पोकरण .तनसिंह की जयंती को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। क्षत्रिय युवा संघ के कार्यकर्ता अर्जुनसिंह मोडरडी, विमरसिंह पोकरण ने बुधवार को शहर एवं विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जयंती के अवसर जैसलमेर में उपस्थित होने का आह्वान किया। इसी प्रकार अर्जुनसिंह मोडरडी ने महेशों की ढाणी, गुड्डी, नानणियाई, चौक सहित अनेक गांवों का दौरा कर जैसलमेर स्थित जयंती समारोह में उपस्थित होने के लिए पीले चावल दिए। विरमसिंह पोकरणा ने प्रेमनगर, भवानीपुरा, व्यास कॉलोनी, एकों की पोल, जोधनगर सहित अनेक वार्डो एवं मोहल्लों में जाकर समाज के लोगोंं से जयंती समारोह में पहुंचने की अपील की।
इस अवसर पर विरमसिंह सनावड़ा, रतनसिंह, भूपेन्द्रसिंह जोधा, राजूसिंह बारू, हिन्दुसिंह हरसाणी, पूनमसिंह सहित अनेक युवाओं ने दौरा कर ग्रामीणों से जैसलमेर पहुंचने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें