गुरुवार, 19 जनवरी 2012

गणतंत्र दिवस समारोह 2012 में दिखायेगे स्काउट गाइड आपात सेवा प्रदशर्न


गणतंत्र दिवस समारोह 2012 में दिखायेगे

स्काउट गाइड आपात सेवा प्रदशर्न 

बाडमेर 19 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2012 को मुख्य समारोह में स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रदार्न करने हेतु स्टेडियम पर पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो चुका है। 
सी ओ स्काउट मन मोहन स्वर्णकार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा मार्चपास्ट, पिरामिड प्रदार्न एवं आपात काल में सेवा का प्रदार्न किया जायेगा। 
गतिविधि प्रभारी श्री मनोहरलाल शर्मा, मुकेश आचार्य, गीता बेन, लक्ष्मणदास खत्री, ने जानकारी देते हुये कहा कि 300 स्काउट गाइड दल के द्वारा मार्चपास्ट, विभिन्न प्रकार के पिरामिड, एवं आपात काल में प्राथमिक चिकित्सा का प्रदशर्न करने का पूर्वाभ्यास स्टेडियम पर प्रारम्भ कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें