टांके में गिरी विवाहिता ने दम तोड़ा
बाड़मेर सदर थाना अंतर्गत बाड़मेर आगोर में बुधवार दोपहर एक विवाहिता टांके में गिरी मिली। आस-पड़ोस के लोगों ने जब देखा तो उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया कि सुखीदेवी (23) पत्नी हरीश कुमार दर्जी निवासी बाड़मेर आगोर बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शौच के लिए जाने का कहकर घर से निकली थी। बाहर निकलकर वह टांके में कूद गई। आस-पास के लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का डेढ़ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, उसके एक माह का बच्चा भी है। पुलिस ने विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवा पीहर पक्ष को सूचना भेजी है। पीहर पक्ष के आने के बाद गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
युवती को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर गत 28 दिसंबर 2011 को रेलवे कॉलोनी स्थित घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा वार करने का आरोपी बुधवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश माली जयपुर से बस में बाड़मेर आ रहा था। मुखबिर की इत्तला पर सब इंस्पेक्टर जीवणाराम मय जाब्ते ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
लाठी से हमला, वृद्धा घायल
कवास नागाणा थाना अंतर्गत छितर का पार गांव में युवती से जबरदस्ती कर रहे युवक को रोकने पर उसने वृद्धा पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार छितर का पार निवासी ने बुधवार को मामला दर्ज कराया कि मंगलवार रात उसकी मां व बेटी घर पर थी। इसी दौरान गांव का ही अचला राम पुत्र मोहनराम हाथ में लाठी लेकर आया और उसकी पुत्री से जबरदस्ती करने लगा। उसकी वृद्ध मां ने इसका विरोध किया तो लाठी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अधिकारी हाईकोर्ट में तलब
बालोतरा शहर के घांचिायों का वास में स्थित विवादित मकान के मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस थाना बालोतरा के जांच अधिकारी को तलब करने के साथ अग्रिम आदेश तक यथास्थिति के आदेश दिए हैं। नयापुरा में स्थित एक मकान को लेकर उकारा पुत्र धुड़ाराम घांची व मौकी देवी पत्नी मोहनलाल घांची के बीच विवाद के चलते पुलिस ने 13 जनवरी को मकान पर ताले लगा दिए थे। इसके बाद मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की गई। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट जोधपुर ने पुलिस जांच अधिकारी को पत्रावली के साथ कोर्ट में तलब किया है। साथ ही मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
बाड़मेर सदर थाना अंतर्गत बाड़मेर आगोर में बुधवार दोपहर एक विवाहिता टांके में गिरी मिली। आस-पड़ोस के लोगों ने जब देखा तो उसे राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया कि सुखीदेवी (23) पत्नी हरीश कुमार दर्जी निवासी बाड़मेर आगोर बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शौच के लिए जाने का कहकर घर से निकली थी। बाहर निकलकर वह टांके में कूद गई। आस-पास के लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का डेढ़ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था, उसके एक माह का बच्चा भी है। पुलिस ने विवाहिता का शव मोर्चरी में रखवा पीहर पक्ष को सूचना भेजी है। पीहर पक्ष के आने के बाद गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
युवती को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर गत 28 दिसंबर 2011 को रेलवे कॉलोनी स्थित घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा वार करने का आरोपी बुधवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश माली जयपुर से बस में बाड़मेर आ रहा था। मुखबिर की इत्तला पर सब इंस्पेक्टर जीवणाराम मय जाब्ते ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
लाठी से हमला, वृद्धा घायल
कवास नागाणा थाना अंतर्गत छितर का पार गांव में युवती से जबरदस्ती कर रहे युवक को रोकने पर उसने वृद्धा पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार छितर का पार निवासी ने बुधवार को मामला दर्ज कराया कि मंगलवार रात उसकी मां व बेटी घर पर थी। इसी दौरान गांव का ही अचला राम पुत्र मोहनराम हाथ में लाठी लेकर आया और उसकी पुत्री से जबरदस्ती करने लगा। उसकी वृद्ध मां ने इसका विरोध किया तो लाठी से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अधिकारी हाईकोर्ट में तलब
बालोतरा शहर के घांचिायों का वास में स्थित विवादित मकान के मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस थाना बालोतरा के जांच अधिकारी को तलब करने के साथ अग्रिम आदेश तक यथास्थिति के आदेश दिए हैं। नयापुरा में स्थित एक मकान को लेकर उकारा पुत्र धुड़ाराम घांची व मौकी देवी पत्नी मोहनलाल घांची के बीच विवाद के चलते पुलिस ने 13 जनवरी को मकान पर ताले लगा दिए थे। इसके बाद मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की गई। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट जोधपुर ने पुलिस जांच अधिकारी को पत्रावली के साथ कोर्ट में तलब किया है। साथ ही मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें