गुरुवार, 19 जनवरी 2012

जैसलमेर ...पुलिस .न्यूज़ इनबॉक्स ...गुरुवार, 19 जनवरी, 2012


सडक सुरक्षा अभियान अपने परवान पर,पांचवे दिन 94 चालान काटें । 


 जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत पांचवे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 39, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 11, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 12, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 12, पुलिस थाना रामग द्वारा 05, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 03, पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा 01, पुलिस थाना सम द्वारा 02, पुलिस थाना नोख द्वारा 03, पुलिस थाना सांकडा 02 तथा पुलिस थाना सांगड द्वारा 04 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये । सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। जनता यदि पुलिस यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर क्पेजतपबज च्वसपबम श्रंपेंसउमत पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । 


चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस के अभियान तेज, चोरो की धडपकड जारी 


अब तक आठ  चोर पुलिस की गिरफ्त में 


ओर भी चोरियॉ खुलने के आसार 


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने चोरो के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाकर शुक्रवार को आठ चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप जिले में हुई चोरियो का खुलाशा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की तथा अब इस साल के शुरू में कुल 08 चोरो को गिरफतार कर उनसे पुछताछ जारी है। उक्त 08 चोर जो कि अलगअलग थाना हल्खो में हुई चोरियो में शामिल थे जैसे पुलिस थाना नाचना में हुई चोरी में फरार चोर कैलाश चंद पुत्र श्री रतनाराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसिंया जिला जोधपुर व मनीष कुमार पुत्र श्री चैनाराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी झरडे की भाखरी जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर जोकि काफी समय से फरार थे को पुलिस की मुस्तेदी व मेहनत से कल दिनांक 18.01.2012 को वक्त पीएम में गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना झिझनियाली में दिनांक 06.01.2012 को अज्ञात चोरो द्वारा ग्वार चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए अज्ञात चोरो का पता लगाया व चोर भीखसिंह पुत्र चंदनसिंह उम्र 20 साल, शैतानसिंह पुत्र सबलसिंह उम्र 22 साल एवं कमलसिंह पुत्र सुल्तानसिंह उम्र 19 सर्वे निवासी म्याजलार को गिरफतार किया गया। इसके अलावा पुलिस थाना जैसलमेर में दिनांक 17.01.2012 को सुजलान कम्पनी में चोरी की वादात को अंजाम देने वाले चोरो को पुलिस ने मुस्देदी का सबुत देते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मात्र 01 दिन के अंतराल में ही चोर अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को गिरफतार किया तथा माल मसूलका जब्त किया। 
इस प्रकार जिले में हुई अन्य चोरियॉ लाठी एवं सांगड का अनुसंधान मन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा जिसमें भी जल्द से जल्द काम्याबी मिलने के आसार है तथा चोरियो को खोलने में पुलिस अपना हरसम्भव प्रयास कर रही है। पुलिस के टीमे लगातार अलगअलग जगहो पर दबीश दे रही है तथा अपने साधनो द्वारा चोरियॉ खोलने व चोरो को पकडने में पूर्णरूप से प्रयासरत है। 




जासूसी करते हुए पकडे गये व्यक्ति के घर व मुरब्बे की तलाशी 


जैसलमेर कल जोधपुर में जासूसी करते हए पकडे गए अला बक्श के घर पर दबिशे दी गई पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की भारतपाक सीमा पर जासूसी करते हुए अलाबक्स पुत्र मोहम्मदखॉ जाति मुसलमान निवासी बाहला की गिरफतारी होने पर जैसलमेर आई टीम के साथ मिलकर श्री जगदीशराम बिश्नोई उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग कैम्प बाहला, मोहनग में उक्त व्यक्ति के घर एवं मुरब्बा की गहनता से तलाशी ली गई तथा उसके परिवार के सदस्यो से उसकी गतिविधियो के बारे में पुछा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें