जोधपुर सेना भर्ती रैली स्थगित
सिविल प्रशासन, जोधपुर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जो सेना भर्ती रैली ग्रामीण पुलिस लाईन दईजर, जोधपुर में दिनांक 01 फरवरी से 07 फरवरी 2012 तक आयोजित होने वाली थी वह प्रशासनिक कारणों द्वारा नहीं संपन्न हो पायेगी।
सिविल प्रशासन, जोधपुर ने लिखित में अवगत कराया है कि चूंकि पुलिस लाईन में ट्रेक तैयार नहीं है एवं उसे तैयार करने के लिये पर्याप्त संसाधन, बजट, सक्षम स्वीकृति, निविदा आदि की आवश्यकता रहेगी। उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर जोधपुर जिले की विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए सेना भर्ती रैली जोधपुर के स्थान पर अन्य जिले में आयोजित की जावे। संभवतया इन्हीं परिस्थितियों की वजह से पूर्व में भी सेना भर्ती रैली जोधपुर में आयोजित नहीं हुई।
अतः 01 फरवरी से 07 फरवरी 2012 से आयोजित सेना भर्ती रैली स्थगित की जाती है तथा नया कार्यक्रम निश्चित होने पर प्रकाशित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें