गुरुवार, 19 जनवरी 2012

बाडमेर, 19 जनवरी .आज की ताजा खबर.


अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर 




बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने त्वरित कार्यवाही के निर्दो दिए हैं। ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरूवार को अपने कक्ष में इस संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर प्रधान ने अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटारे को कहा। उन्होंने बताया कि छः माह से अधिक ऐसे बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पो करने की भी हिदायत दी। उन्होंने साथ ही अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ साथ त्वरित चालान के भी निर्दो दिए। प्रधान ने अनुसूचित जाति जन जाति पर अत्याचार के मामलों में आरोपियों के अदालत में बरी हो जाने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया तथा ऐसे मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए तथा झूठे मामले दर्ज करवाने पर मुआवजा राशि ब्याज समेत वसूल करने के निर्दो दिए। उन्होंने समिति के समक्ष प्रस्तुत 20 प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवयक कार्यवाही व मुआवजे के निर्दो दिए। 
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार महिला सहायता समिति एवं पेरोल सलाहकार समिति तथा पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समितियों की बैठके भी जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिनमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया । 
0- 
ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा बैठक 23 को 


बाडमेर, 19 जनवरी। ग्राम सचिवालय व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी अपने स्तर से ग्राम सचिवालय व्यवस्था की समीक्षा कर वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने को कहा है। 
0- 
अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 को 


, 19 जनवरी। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन एवं रसद व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
2- 
सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा 


हैलमेट की अनिवार्यता को सख्ताई से लागू करने पर जोर 


बाडमेर, 19 जनवरी। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा आवश्यक उपायो की समीक्षा के लिए गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सड़क दुघटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में चिन्हित दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को दुरस्त कर सुरक्षा के उपाय के निर्देश दिए। उन्होने दुर्घटना संभावित चौराहों तथा राश्ट्रीय राजमार्गो की सम्पर्क सडकों पर गति अवरोधक तथा जेबरा क्रोसिंग लगाने के निर्दो दिए। साथ ही बाडमेर भाहर में प्रवो करने वाले चौराहों से मुख्य मार्गो पर प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे तक नो एन्ट्री की आदेशों को सख्ताई से लागू करने के निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर ने ऑवर लोडिंग तथा क्षमता से अधिक यात्री भरने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने जिले में मेगा हाईवें तथा नेशनल हाईवे समेत उच्च राज मार्गो पर परिवहन,पुलिस तथा रोड़वेज का संयुक्त अभियान चलाकर अवैध वाहनों की धरपकड़ के निर्देश दिए। साथ ही बिना परमिट के चल रहे वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की भी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सिणधरी चौराहे पर रोडवेज का अलग से बस स्टेण्ड बना दिया जाएगा जो कि स्तरीय मानकों का होगा। इस दो मजिला बस स्टेण्ड में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। 
उन्होने बाडमेर में हेलमेट की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि पुलिस ने समयसमय पर अवैध वाहनों तथा अन्य यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध घरपकड़ कार्यवाही की है। उन्होंने शहर में प्रमुख गन्तव्य स्थानों के टेक्सी किरायों की सूची के बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगाने तथा इनका व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या बाने के भी निर्देश दिए। 
जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने मेगा हाईवे पर तकनीकी रूप से गलत बने चौराहों को दुरस्त कर यातायात सुगम बनाने के निर्दो दिए। उन्होने राश्ट्रीय राजमार्गो पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड तथा ओवरक्राउडेड वाहनों के विरूद्ध घरपकड़ अभियान की आवश्यकता जताई। इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंडया ने गत बैठक की कार्यवाही तथा एजेन्डा प्रस्तुत किया। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें