भुवनेश्वर| ओडिशा के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने विपक्ष द्वारा सामूहिक बलात्कार के दोषियों को बचाने का आरोप लगने के बाद गुरुवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद महारथी ने कहा, "मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया।"
गत 28 नवम्बर को राजधानी भुवनेश्वर से मात्र 10 किलोमीटर दूर अर्जुनगोडा गांव में 19 वर्षीया युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटनास्थल महारथी के निर्वाचन क्षेत्र पीपली के अंतर्गत आता है।
महारथी ने कहा, "विपक्षी दल हमारी सरकार एवं मुख्यमंत्री की छवि को मलिन करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उनकी छवि को बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।"
फिलहाल पीड़िता कोमा में है और कटक स्थित अस्पताल में भर्ती है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब अस्पताल द्वारा पीड़िता का इलाज करने से मना करने पर कुछ पत्रकारों ने उसके परिजनों से मुलाकात की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें