जैसाणा के होनहारों ने किया नाम रोशन
जैसलमेर
शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिले जैसलमेर की प्रतिभाएं अब परचम लहराने लगी है। बुधवार को सीए फाइनल के रिजल्ट में होनहार विद्यार्थियों ने जैसलमेर का नाम रोशन कर दिया। चार प्रतिभाएं चार्टर्ड एकाउंटेंट बनी और एक विद्यार्थी नेे एक ग्रुप में सफलता हासिल की। शहर में आज सीए बनने वालों के यहां खुशियां मनाई गई। बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा।
गीतिका ने हासिल की २८वीं रैंक
जैसलमेर निवासी राजन भाटिया की पुत्री गीतिका ने तो जैसलमेर का नाम सीए के इतिहास में लिख दिया। उसने 28वीं रेंक अर्जित की। इससे पूर्व वह सीपीटी में पहली, पीसीसी में 14वीं और सीएस में दूसरी रेंक हासिल कर चुकी है। गीतिका की नजर में सफलता की कुंजी हार्डवर्क है।
सफलता के लिए लगन चाहिए
मुकेश सांवल अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को देना चाहते हैं। वे आगे भी मेहनत करके जैसलमेर का नाम रोशन करना चाहते हैं। मुकेश बताते हैं कि सफलता के लिए लगन चाहिए और लगन हर व्यक्ति के अंदर होती है।
आगे भी मेहनत जारी रहेगी
सीए फाइनल में प्रथम गु्रप पार कर लेने वाले सुमित बाफना ने कहा कि वे आगे भी मेहनत करके दूसरे ग्रुप में सफलता अर्जित करेंगे। वे अपने माता पिता की प्रेरणा को सफलता का श्रेय देते हैं।
एकाग्रता ही सफलता दिलाती है
सीए पास करने वाले तुषार भाटिया अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स के साथ साथ गुरूजनों को देेते हैं। यदि सफलता चाहिए तो लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर लगन व मेहनत करे, सफलता आपके कदम चूमेगी। तुषार बताते हैं कि उनका एक ही लक्ष्य था सीए बनना और आज वह लक्ष्य हासिल कर लिया है।
क्ष्य को ध्यान में रखें
सीए फाइनल क्लीयर करने वाली एक अन्य होनहार प्रतिभा नेहा भाटिया ने बताया कि मेहनत व्यक्ति के हाथ में होती है उसे हर कोई कर सकता है। लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करने वाला निश्चित रूप से सफल होता है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय मम्मी-पापा, मामा, मौसी-मौसा को देना चाहती है।
जैसलमेर
शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिले जैसलमेर की प्रतिभाएं अब परचम लहराने लगी है। बुधवार को सीए फाइनल के रिजल्ट में होनहार विद्यार्थियों ने जैसलमेर का नाम रोशन कर दिया। चार प्रतिभाएं चार्टर्ड एकाउंटेंट बनी और एक विद्यार्थी नेे एक ग्रुप में सफलता हासिल की। शहर में आज सीए बनने वालों के यहां खुशियां मनाई गई। बधाई देने वालों का तांता दिन भर लगा रहा।
गीतिका ने हासिल की २८वीं रैंक
जैसलमेर निवासी राजन भाटिया की पुत्री गीतिका ने तो जैसलमेर का नाम सीए के इतिहास में लिख दिया। उसने 28वीं रेंक अर्जित की। इससे पूर्व वह सीपीटी में पहली, पीसीसी में 14वीं और सीएस में दूसरी रेंक हासिल कर चुकी है। गीतिका की नजर में सफलता की कुंजी हार्डवर्क है।
सफलता के लिए लगन चाहिए
मुकेश सांवल अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को देना चाहते हैं। वे आगे भी मेहनत करके जैसलमेर का नाम रोशन करना चाहते हैं। मुकेश बताते हैं कि सफलता के लिए लगन चाहिए और लगन हर व्यक्ति के अंदर होती है।
आगे भी मेहनत जारी रहेगी
सीए फाइनल में प्रथम गु्रप पार कर लेने वाले सुमित बाफना ने कहा कि वे आगे भी मेहनत करके दूसरे ग्रुप में सफलता अर्जित करेंगे। वे अपने माता पिता की प्रेरणा को सफलता का श्रेय देते हैं।
एकाग्रता ही सफलता दिलाती है
सीए पास करने वाले तुषार भाटिया अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स के साथ साथ गुरूजनों को देेते हैं। यदि सफलता चाहिए तो लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर लगन व मेहनत करे, सफलता आपके कदम चूमेगी। तुषार बताते हैं कि उनका एक ही लक्ष्य था सीए बनना और आज वह लक्ष्य हासिल कर लिया है।
क्ष्य को ध्यान में रखें
सीए फाइनल क्लीयर करने वाली एक अन्य होनहार प्रतिभा नेहा भाटिया ने बताया कि मेहनत व्यक्ति के हाथ में होती है उसे हर कोई कर सकता है। लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करने वाला निश्चित रूप से सफल होता है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय मम्मी-पापा, मामा, मौसी-मौसा को देना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें