बुधवार, 18 जनवरी 2012

ऐसे करें नीम का प्रयोग तो सफेद बाल भी काले हो जाएंगे

आयुर्वेद में नीम को बहुत ही उपयोगी पेड़ माना गया है। माना जाता है कि रोजाना नीम के पेड़ के नीचे कुछ देर बैठने से भी कई रोग पास भी नहीं आते हैं। नीम के फूलों का सेवन करने से कफ नष्ट होता है। नीम की छाल से खांसी, बवासीर आदि रोग दूर होते हैं। शरीर पर सफेद दाग होने पर नीम के फूल, फल तथा पत्तियों को मिलाकर बारीक पीस लें। इसे पानी में मिलाकर पीने से लाभ पहुंचता है। नीम की कच्ची निबोरी के सेवन से पेट के कीड़े, बवासीर व कोढ आदि रोग दूर होते हैं। खाने में अरूचि होने पर नीम के पत्तों का सेवन लाभप्रद है।
 

यही नहीं, नीम के हरे पत्तों का रस नाक में टपकाने से सिर का दर्द दूर होता है और कान में टपकाने से कान की पीड़ा में आराम मिलता है। जबकि मीठी नीम के सूखे गीले पत्ते कढ़ी में छोंक लगाने तथा दाल को मजेदार बनाने के काम आते हैं। इनको चने के बेसन में मिलाकर पकोड़ी भी बनाई जाती है। नीम के तेल से मालिश करने से विभिन्न प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। नीम की पत्तियों को उबालकर और पानी ठंडा करके नहाया जाए तो उससे भी बहुत फायदा होता है।



घाव नीम के पत्तों को पीसकर थोड़ा शहद मिलाकर घाव पर इसका लेप करने से लाभ होता है। प्रतिदिन नीम की दातुन करने से दांतों में सडऩ, दुर्गंध व कीटाणु नहीं रहते हैं।सिर की रूसी समाप्त करने के लिए नीम के पत्तों का काढ़ा बनाकर सिर धोना चाहिए। सफेद बाल काले करने के लिए नीम के तेल की कुछ बूंदें नासिका छिद्रों में टपकाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।

ऊँ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्, कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार बुधवार को श्रीगणेश का दिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीगणेश का ध्यान करने से हर संकट टल जाता है और हर मनोकामना पूरी हो जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन से हर संकट दूर जाए तो बुधवार के दिन नीचे लिखे मंत्र का जप विधि-विधान से करें।



मंत्र

ऊँ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्, कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।

उमासुतम् शोक विनाश कारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम् ।।



जप विधि

- प्रति बुधवार सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।

- इसके बाद भगवान श्रीगणेश की पूजा करें और उन्हें लड्डू का भोग लगाएं।

- इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश का आसन ग्रहण करें।

- तत्पश्चात हरे पन्ने की माला से ऊपर लिखे मंत्र का जप करें।

- इस मंत्र का प्रभाव आपको कुछ ही समय में दिखने लगेगा।

मंगलवार, 17 जनवरी 2012

मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी जाट समाज ने

मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी जाट समाज ने 


बाड़मेर बल्देवराम मिर्धा की जयनी समारोह में मंगलवार को बालोतरा में जाट समाज ने एक स्वर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान की उपस्थिति में श्रीमती मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी ,बालोतरा में आयोजित बल्देवराम मिर्धा की जयंती समारोह में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चंद्रभान ,गृह राज्य मंत्री वीरेंदर बेनीवाल की उपस्थिति में जाट समाज के नेताओं ने श्रीमती मदन कौर के कांग्रेस पार्टी में दिए योगदान की कीमत कांग्रेस से अदा करने की मांग की ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ,सहित जाट समाज ने मांग की हें की मदन कौर को राज्यपाल बनाया जाये जाट समाज के नेताओं का तर्क था की मदन कौर ने कांग्रेस में रहकर सारे उम्र सेवा की हे कांग्रेस के प्रति वफादार तथा साफ़ छवि के कारण उन्हें अब राज्यपाल बनाना चाहिए ,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान के जरिये जाट नेता मदन कौर को राज्यपाल बनाने की मांग आलाकमान तक पंहुचने का प्रयास रहे हें ,समारोह में बलदेवराम के जीवन की गाथा पर कम तथा मदन कौर के जीवन पर ज्यादा चर्चा की गयी ,अमरोह में सांसद हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,,बमेर विधायक मेवाराम जैन सहित जाट समाज के अनेक नेता उपस्थित थे 

राहुल, दिग्विजय पर केस के लिए अर्जी



आजमगढ़. चुनावी सीजन में बटला हाउस एनकाउंटर मसले को हवा देना कांग्रेस के लिए महंगा पड़ सकता है। आजमगढ़ की कोर्ट में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज करने की मांग करते हुए एक अर्जी दी गई है। जितेंद्र सिंह नाम के एक शख्‍स ने अपने वकील के जरिये चीफ ज्‍यूडिशियल मजिस्‍ट्रेट वी के सिंह की अदालत में यह अर्जी दी।

 
याचिकाकर्ता का कहना है कि बीते 10 जनवरी को राहुल गांधी की सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने बटला हाउस एनकाउंटर का मसला उठाया और इसे फर्जी करार दिया। कांग्रेस नेता के इस तरह के बयान से धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई। चूंकि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, ऐसे में इस तरह के बयान दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं।

अब जाट मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ..चंद्रभान

अब जाट मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ..चंद्रभान


बाड़मेर कांग्रेस ने 60 साल की राजनीति में कोई भी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का नाम पहले घोषित करके नहीं लड़ा। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं? यह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तय करेंगी। साथ ही वहीं अगला मुख्यमंत्री तय करेंगी।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने मंगलवार को बालोतरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस चुनाव घोषणा-पत्र, विचारधारा, योजनाओं और कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव लड़ती है। लोकतंत्र में मुख्यमंत्री चुनने का काम विधायक दल करता है। वैसे मुख्यमंत्री का नाम पहले घोषित करने का काम बीजेपी करती है। उन्होंने माना कि प्रदेश में जनता से संवाद में कहीं न कहीं कमी रही है। जितनी मजबूत कांग्रेस को वर्तमान होना चाहिए वो उतनी नहीं है, लेकिन वे संगठन को सक्रिय कर रहे हैं।उन्होंने कहा की जातो को अब राजस्थान में प्रतिनिधित्व मिलाना चाहिए ,किसान मुख्यमंत्री बने मेरी इच्छा हें जाट समाज कोंग्रेस से जुड़े हें अब उन्हें मुख्यंत्री पद का मौका मिलाना चाहिए

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी नहीं है। उन्होंने बिलाड़ा घटना की भत्र्सना करते हुए कहा कि बिलाड़ा उनका ससुराल है, लेकिन वहां पर जिस तरह से लोगों ने रिएक्ट किया, वो गलत है। कर्नल सोनाराम बयान मामले में उन्होंने कहा कि कर्नल ने स्पष्टीकरण दे दिया है, जबकि जोधपुर जिला शहर व देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी अपनी रिपोर्ट मुझे सौंप दी है। इस पर शीघ्र ही निर्णय करेंगे। उन्होंने सीनियर नेताओं को संयमित भाषा और अनुशासन में रहने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि अब वो पुराना समय नहीं रहा। समय के साथ लोगों के धैर्य व संयम में कमी आई है। ऐसे में अगर कहीं बिलाड़ा जैसी घटनाएं होती हैं तो फिर जनता का गुस्सा सबसे पहले पुलिस पर ही उतरता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 7 करोड़ जनता पर महज 75 हजार पुलिसकर्मियों की फोर्स है।

सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की जांच अब हैड कांस्टेबल कर रहा है, इसलिए हमें पुलिसकर्मियों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

बाडमेर, 17 जनवरी..आज की ताजा खबर.


गणतन्त्र दिवस गरिमा के साथ मनाया जाएगा 


बाडमेर, 17 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने कहा कि गणतन्त्र दिवस राश्ट्रीय पर्व के रूप में हशर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की जाएगी। 
जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान निकाली जाने वाली झांकियो तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने झांकियों में जिले में विकास कार्यो तथा राज्य सरकार के फलैगिप कार्यक्रमों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने तथा उनके भाीशर्क एवं वाहनों की आवयकता के बारे में 20 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचना भिजवाने के निर्दो दिए। साथ ही दोपहर में आयोजित होने वाले खेलकूद के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। 
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमार पचात संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि प्रास्ति पत्रों के लिए प्रस्ताव निर्धारित समय पर भिजवाए जाए। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर पालिका बाडमेर के आयुक्त हरीसिंह, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। 
0- 
मिड डे मील योजना की समीक्षा 
बाडमेर, 17 जनवरी। जिले में संचालित मिड के मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। 
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमाली ने निर्दो दिए कि यह सुनिचत कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। 
इस मौके पर श्रीमाली ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए। 
इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। 
0- 


-2- 
जसाई में रात्रि चौपाल 
जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो 


बाडमेर, 17 जनवरी। समीपवर्ती जसाई गांव में सोमवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान जसाई सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। 
चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी तथा तहसीलदार चन्द्रभानसिंह भाटी समेत पानी, बिजली तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
 के अनुसूचित जाति/जन जातिव्यक्तियों 
पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक कल 
बाडमेर, 17जनवरी। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 19 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोािजत की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात प्रातः 11 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, प्रातः 11.30 बजे पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय, दोपहर 12.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा 12.30 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठके भी आयोजित की जाएगी। 
0- 
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 23 को 
बाडमेर, 17 जनवरी। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि उक्त बैठक में माह दिसम्बर तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
लवण श्रमिक परिवारो ंको मिलेगी साइकिल 


बाडमेर, 17 जनवरी। जिले के पचपदरा लवण क्षेत्र में कार्यरत लवण इकाईयों के वशर 200910 में चयनित एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जारी पहचान पत्र धारक लवण श्रमिकों को लवण श्रमिक कल्याण योजना 2009 के तहत वशर 201112 में 40 लवण श्रमिक परिवारों को एकएक साइकल प्रदान की जाएगी। 
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि पचपदरा लवण क्षेत्र के चयनित एवं पहचान पत्र धारक स्थाई रूप से कार्यरत लवण श्रमिक परिवार निर्धारित प्रपत्र में फोटो चस्पा युक्त आवेदन पत्र नियोक्ता एवं लवण निरीक्षक राजकीय लवण विभाग पचपदरा से सत्यापित करवाकर रान कार्ड व पहचान पत्र की सत्यापित प्रति तथा कार्यकारी अधिकारी उद्यम प्रोत्साहन संस्थान बाडमेर के नाम से जारी तीन सौ रूपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट सहित 15 फरवरी तक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है। 
उन्होने बताया कि आवेदक परिवार लवण इकाई से लगभग 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निवास करता हो तथा उस परिवार के पास परिवहन का कोई साधन न हो तथा परिवार के किसी सदस्य द्वारा पूर्व में इस योजना के तहत साइकल प्राप्त न की गई हो, उन्हें इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदन पत्र नमक उत्पादक संघ पचपदरा कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। 
0- 
रोजगार सहायता िविर का आयोजन 24 को 
बाडमेर, 17 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा औद्योगिक प्रिक्षण संस्थान बालोतरा में अनुसूचित जाति/जन जाति के आार्थियों के लिए 24 जनवरी को विोश रोजगार सहायता िविर का आयोजन किया जाएगा। 
जिला रोजगार अधिकारी महेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि इस िविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौाल प्रिक्षण योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, पंजीयन, व्यवसायिक मार्गदार्न एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इच्छुक आार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर िविर का लाभ उठा सकते है। 
0- 

मर्यादाओं को पार नहीं करें कांग्रेस नेता : जितेंद्र सिंह

 

जयपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के नेताओं की ओर से अनर्गल बयान देकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने पर कहा है कि नेताओं को मर्यादाएं नहीं तोडऩी चाहिए। पार्टी में हर नेता को स्वतंत्रता है कि वह अपनी बात कह सकता है, लेकिन शिकायतों को कहने का एक मंच होता है।
आप शिकायत करने से किसी का मुंह तो नहीं पकड़ सकते लेकिन उसकी एक मर्यादा है, इन मर्यादाओं को पार नहीं करना चाहिए। जितेंद्र सिंह मंगलवार को यूथ कांग्रेस कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों और जयपुर लोकसभा क्षेत्र के नेताओं के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।


कमजोर नहीं , मजबूत हो रही है कांग्रेस :


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान की ओर से पार्टी की कमजोर स्थिति के बारे में दिए बयानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं कह रहा है कि कांग्रेस कमजोर हो रही है। कांग्रेस तो मजबूत हो रही है। राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने कई शानदार योजनाएं दी हैं।




राजस्थान में कानून व्यवस्था बाकी राज्यों से बहुत बेहतर :


उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बाकी राज्यों से बहुत अच्छी है। कानून व्यवस्था एक ऐसा मामला है कि इसमें कभी संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता, जिस दिन क्राइम रेट जीरो हो जाएगी उस दिन हम संतुष्ट हो सकते हैं।


गोपालगढ़ का यूपी चुनावों पर नहीं होगा प्रभाव :


राहुल की गोपालगढ़ यात्रा में हिस्ट्रीशीटर की मोटरसाइकिल पर बैठने के प्रकरण के उछलने के पीछे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा मैंने नहीं करवाई थी। राहुल गांधी मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने आए थे। गोपालगढ़ के मामले में सीबीआई जांच कर रह है, अब यह फेज था जो हो गया उसमें दोषी पुलिस प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई भी हो गई। गोपालगढ़ की घटना का यूपी चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।


इससे पहले यूथ कांग्रेस कार्यालय में जयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से वृद्धावस्था, विकलांग और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों से जितेंद्र सिंह ने बातचीत की। यूथ कांग्रेस कार्यालय में कई लाभार्थी पहुंचे थे। इन लोगों को पेंशन योजनाओं से जोडऩे के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहल की थी।

अजब चोर की गजब कहानी

मनोज बक्करवाला का सुराग इस बार उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से मिला। अलीगढ़ में रहने वाली बक्करवाला की गर्लफ्रेंड के सहारे उस तक पहुंचने की कोशिश में नाकाम रहने के बाद पुलिस ने उसके साथियों को फॉलो कर कामयाबी हासिल की।manoj-bakkarwala.jpg 
पिछले साल 20 जून को सुशांत लोक से पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद बक्करवाला की मूवमेंट उत्तराखंड के हल्द्वानी, रुद्रपुर, ऊधमपुर, नैनीताल और अलीगढ़ में थी। हल्द्वानी और रुद्रपुर में उसने रहने के लिए घर लिए हुए थे। पुलिस ने शुरुआत में इन्हीं घरों की तलाश की, लेकिन बक्करवाला शातिर निकला। वह अपने घर पहुंचने से 20-25 किलोमीटर पहले ही अपना सेलफोन स्विच ऑफ कर देता था। स्पेशल सेल उसके ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी।

अंबाला में धरा गया था पिछली बार
पिछली बार बक्करवाला की गिरफ्तारी 12 जुलाई, 2009 को अंबाला में हुई थी। तब स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज की टीम ने उस तक पहुंचने के लिए अंबाला में रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को ट्रैक कर सुराग लिया था। फरार होने के बाद इस बार बक्करवाला ने अलीगढ़ में एक ग्रैजुएट लड़की से दोस्ती की। अंबाला की तरह इस बार भी पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड को ट्रैक किया, लेकिन बक्करवाला तक नहीं पहुंचा जा सका।

साथियों का पता लगातार पुलिस ने रखी नजर
अब पुलिस ने बक्करवाला के साथियों राजकुमार राजू और जयदेव सिंह का पता लगाकर उन पर नजर रखनी शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि बक्करवाला उत्तराखंड या अलीगढ़ से इन दोनों के पास दिल्ली आता है। इसके बाद इन दोनों में से किसी एक को साथ लेकर बक्करवाला कार लूटकर गाड़ी ले जाता है। 13 दिसंबर की रात यूपी के रामपुर शहर में रहने वाले सुधीर माथुर अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपनी फॉक्सवैगन वेंटो में साकेत के शेराटन होटल में आए थे। वह अंदर चले गए, जबकि ड्राइवर छत्रपाल कार को होटल और इरकॉन बिल्डिंग के बीच में खड़ी कर अंदर सो गया। रात 12 बजे बक्करवाला ने अपने साथी समेत पिस्तौल दिखाकर छत्रपाल को काबू कर कार लूट ली। वही कार अब उसके कब्जे से बरामद हुई है। उसने इसकी नंबर प्लेट भी नहीं बदली थी। जून से अब तक उसने 14 वारदातों का खुलासा किया है, जिनमें गुड़गांव से पजेरो की लूट, हापुड़ में चार लाख की लूट और यमुनानगर में पांच लाख रुपये की लूट की वारदात भी शामिल हैं।

सुबह कार धोने वक्त लूटता था
दिलचस्प यह है कि बक्करवाला पहली बार जिस पुलिसकर्मी की कस्टडी से छूटकर भागा था, सोमवार सुबह गिरफ्तारी करने वाली टीम में वह भी शामिल था। साल 2004 में पश्चिम विहार में स्पेशल सेल के एसआई नीरज कुमार की कस्टडी में वह कार के तार जोड़ स्टार्ट कर भाग गया था। एडिशनल डीसीपी भीष्म सिंह, इंस्पेक्टर विवेक त्यागी की टीम में नीरज कुमार भी अब उसकी गिरफ्तारी में शामिल थे। बक्करवाला देर रात के अलावा सुबह-सवेरे कार की धुलाई के दौरान ड्राइवरों और नौकरों को पिस्तौल दिखाकर भी कार लूटता था। वह कार मालिकों से लूटपाट करने से बचता था, क्योंकि इससे उसे विरोध का खतरा होता था।

कार चोर माखन का शागिर्द था
बक्करवाला ने कुख्यात कार चोर माखन की शागिर्दी में क्राइम की शुरुआत की थी। पहली बार कार चोरी के केस में 1998 में गिरफ्तार हुआ था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह बड़े पैमाने पर कार चोरी करने लगा। दूसरी बार उसे 2003 में गिरफ्तार किया गया, लेकिन आठ महीने में वह पश्चिम विहार में स्पेशल सेल से छूटकर भाग गया था। तीसरी बार उसे क्राइम ब्रांच ने 2005 में गिरफ्तार किया, लेकिन उसे एक साल बाद जमानत मिल गई। चौथी बार उसे 2007 में गिरफ्तार किया गया, लेकिन जुलाई 2008 में वह अपने साथी प्रवीण की मदद लेकर द्वारका से गुड़गांव पुलिस की कस्टडी से भाग गया। अब 10 लाख रुपये से महंगी गाड़ी चोरी कर बक्करवाला बेचता था और उससे कम रेट की कार बेचने की जिम्मेदारी प्रवीण की थी। 5वीं बार उसे 12 जुलाई 2009 को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया, लेकिन पिछले साल 20 जून को वह गुड़गांव पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। अब उसे छठी बार गिरफ्तार किया गया है। देखना है कि इस बार वह कब तक पुलिस की गिरफ्त में रहेगा।

मदेरणा ने जाखड़ से मिलने से मना किया



जोधपुर. मारवाड़ में जाटों के प्रतिनिधित्व को लेकर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पाली सांसद ब्रदीराम जाखड़ के बीच लंबी रेस चली थी। दोनों के मतभेद भी सर्वविदित रहे हैं। इन दिनों मदेरणा भंवरी प्रकरण में जेल में बंद है, पाली सांसद जाखड़ जब उनसे मिलने जेल गए तो मदेरणा ने मिलने से इनकार कर दिया। बाद में जाखड़ लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई से मुलाकात कर लौट गए। मलखान भी इसी मामले में जेल में बंद है। जेल अधीक्षक एआर नियाजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्रदीराम जाखड़ मलखानसिंह से मिलने आए थे, दोनों की दस मिनट तक मुलाकात हुई। इसके बाद उन्होंने मदेरणा से भी मुलाकात कराने को कहा। जब मदेरणा से ब्रदीराम के आने की सूचना दी तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने जांच के आरंभिक दौर में मदेरणा को बार-बार बुलाना शुरू किया तब वे सीने में दर्द की शिकायत लेकर एमडीएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। उस समय चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत और पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ उनसे अस्पताल में मिलने गए थे।

मरते दम तक दूंगी राहुल का साथ: प्रियंका

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 में पहली बार कांग्रेस के लिए प्रचार अभियान में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को मंगलवार को राय बरेली जाते समय शीना टेक्सटाइल मिल की 200 महिलाओं ने रोक लिया। इन महिलाओं का कहना है कि मिल बंद होने की वजह से वे बेरोजगार हो गई हैं। प्रियंका ने अपनी कार से उतरकर इन महिलाओं की समस्या सुनी।
 
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि अमेठी और राय बरेली में बंद पड़ी मिलों और बेरोजगारी की समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी पार्टी योजना बना रही है। इसी मौके पर जब उनसे राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने अभी तक इसके बारे में फैसला नहीं किया है। फिलहाल मैं राहुल गांधी की मदद कर रही हूं।' क्या वे प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अमेठी और राय बरेली में राहुल गांधी के आदेश पर काम कर रही हूं। जहां राहुल गांधी कहेंगे, मैं वहां काम करूंगी। मैं और राहुल गांधी मरते दम तक एक-दूसरे का साथ देंगे।' हालांकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्‍हें राजनीति में आ जाना चाहिए।
अमेठी और राय बरेली की 10 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं प्रियंका अपनी मां के संसदीय क्षेत्र राय बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं। उनका जनसभा का कार्यक्रम नहीं है। वह कार्यकर्ताओं से मिल कर उनमें पार्टी को जिताने का जोश भरना चाह रही हैं।
यूपी चुनाव में राहुल गांधी की साख दांव पर लगी है और प्रियंका अपने ही अंदाज में 'भैया' का मिशन पूरा करने में जुटी हैं

सामाजिक अंकेक्षण में होगी समस्त रिकार्ड की जांच


सामाजिक अंकेक्षण में होगी समस्त रिकार्ड की जांच 

केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रथम चरण में शिव पंचयत समिति से होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के लिए 


अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने जारी किए निर्दो। सामाजिक अंकेक्षण में पहली मर्तबा घरघर जाकर 


प्रत्येक श्रमिक को मिली मजदूरी भुगतान का सत्यापन किया जाएगा। 

बाड़मेर,17 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत शिव तहसील में होने वाले प्रथम चरण के सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम पंचायत,लाइन विभागों एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियों के जरिए करवाए गए कार्यों के समस्त रिकार्ड एवं पत्रावलियों की जांच की जाएगी। समस्त कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड/माप पुस्तिका में मिलान किया जाएगा। पहली मर्तबा घरघर जाकर श्रमिकों को मिली मजदूरी भुगतान का सत्यापन किया जाएगा। 
बाड़मेर जिले की शिव पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों का भारत सरकार के निर्दोानुसार नरेगा अधिनियम एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानों के अनुरूप सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों का पायलट आधार पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य 31 मार्च 2012 से पूर्व संपन्न कराने के निर्दो ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने जारी किए है। इन ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल 2011 से 30 सितंबर 2011 की अवधि के पूर्ण,अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों एवं रिकार्ड का वर्ष 201112 का द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। यदि किसी भी स्वीकृत कार्य का किसी भी कारण से योजना लागू होने से अब तक सामाजिक अंकेक्षण नहीं हुआ है तो योजना लागू होने से लेकर 30.09.2011 तक करवाए गए/करवाए जा रहे कार्यों को भी ामिल किया जाएगा। 
दूसरी पंचायतों के लोग होंगे शामिलः सामाजिक अंकेक्षण में उसी ग्राम पंचायत के लोगों को ामिल नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्दोानुसार पांच संसाधन व्यक्ति भारत सरकार द्वारा प्रिक्षित 10 भारत निर्माण वालन्टीयर्स के साथ मिलकर सामाजिक अंकेक्षण की प्रकि्रया को अंजाम देंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियों का पांच गुणा पैनल तैयार किया जाएगा। इसमें से 5 व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण में भागीदारी निभाएगी। ग्राम संसाधन व्यक्तियों के लिए कम से कम माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। यह सूचीबद्व मेट,कार्य किए मेटों में से ामिल नहीं होंगे। इसमें सेवानिवृत केन्द्र,राज्य,बैंक कर्मचारी के साथ ऐसे लोगों को ामिल किया जाएगा जो जनता के अधिकारों के लिए कार्य करने का ज्ञान एवं अनुभव रखते है। साथ ही उस ग्राम पंचायत के निवासी नहीं है। 
हैदराबाद में विशोष प्रिशक्षणः पायलट आधार पर पंचायत समिति िव का सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए संसाधन व्यक्तियों का एकेडमी आफ रूरल डवलपमेंट हैदराबाद में पांच दिवसीय प्रिक्षण दिया गया है। 
15 दिन में उपलब्ध कराना होगा रिकार्ड: ग्राम पंचायत एवं लाइन विभागों समेत अन्य कार्यकारी एजेंसियों द्वारा कराए गए संबंधित कार्यवार पत्रावलियां,सूचनाएं एवं अन्य समस्त रिकार्ड की फोटो प्रतियां कार्यक्रम अधिकारी िव सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से 15 दिवस पूर्व सामाजिक अंकेक्षण समिति को आवयक रूप से उपलब्ध कराएंगे। 
समस्त दस्तावेजों की होगी जांचः सामाजिक अंकेक्षण समिति ग्राम पंचायत,लाइन विभागों एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियों के जरिए करवाए गए कार्यों के समस्त रिकार्ड एवं पत्रावलियों की जांच करेगी। कार्यों के भौतिक सत्यापन के साथ वाल पेन्टिग्स,मस्टररोल,स्टाक रजिस्टर, परिसंपति रजिस्टर, रोकड़ बही,बिल/वाउचर्स,जोब कार्डस,नरेगा प्रपत्र 113 एवं निविदा पत्रावलियों की जांच के अलावा मजदूरी भुगतान का प्रत्येक मजदूर से घरघर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके उपरांत सामाजिक अंकेक्षण समिति अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ग्राम सभा में पकर सुनाई जाएगी। इसे नरेगा वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा। 
शिकायतें दर्ज करने के निर्देशः सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के दौरान यदि कम भुगतान, जोब कार्ड संबंधित अनियमितता,कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य कोई शिकायत/आपति उठाई जाए तो उसे आवयक रूप से इन्द्राज करने के निर्दो दिए गए है। इसके लिए ग्राम सेवकों को पाबंद करने के निर्दो दिए गए है। 

इंजीनियर के घर मिली करोड़ो की संपत्ति

इंजीनियर के घर मिली करोड़ो की संपत्ति
इंदौर। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष के निजी सहायक के इंदौर स्थित घर पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति के प्रमाण जब्त किए हैं।

एसपी लोकायुक्त वीरेंद्रसिंह के अनुसार उद्योग विभाग के निरीक्षक व वर्तमान में प्रदेश के श्रम कल्याण मंडल भगवानदास गोंडाने के पीए ब्रजेंद्र उर्फ ब्रजेशकुमार शर्मा के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इस पर आज सुबह करीब आठ बजे सुखलिया में पराग नगर स्थित शर्मा के घर पुलिस टीम ने छापा मारा है। शुरूआती कार्रवाई में शर्मा के पास इंदौर में तीन मकान- पराग नगर, सुंदर नगर व अभिनंदन नगर के साथ ही भोपाल में कोलार रोड राजहर्ष टाउनशिप में आलीशान मकान है।

शर्मा के नाम से लाडपुरा ग्वालियर में तीन एकड़ जमीन, इंदौर में कई प्लॉट्स के दस्तावेज मिले हैं। उसके पास एक फोर्ड कार व दो टू-वीलर्स तथा घर से 60 हजार नकद विलासिता का काफी सामान भी मिला है। छापे में बड़ी तादाद में जेवर मिले हैं, जिनका अभी मूल्यांकन हो रहा है। शर्मा व परिवार के अन्य सदस्यों के इंदौर व विजयपुर में 10 बैंक खाते व लॉकर को फिलहाल सील करवाया है। खबर छपने तक छापे की कार्रवाई जारी है। एसपी सिंह के अनुसार शर्मा के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के प्रमाण मिले हैं, कार्रवाई का खुलासा शाम तक हो सकेगा।

4 से लगे 16 तक पहुंचे शर्मा ने 1993 में 4 हजार रूपए की पगार से नौकरी शुरू की थी। 2009 में प्रमोशन के बाद अब उसे महज 16 हजार रूपए प्रति माह का वेतन मिलता है।


आठ करोड़ का इंजीनियर
लोकायुक्त की टीम ने तड़के छापा मार कर एक सहायक इंजीनियर के घर से आठ करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है।

पीएचई के सहायक इंजीनियर आरके द्विवेद्वी उर्फ डैनी के घर पर छापा मार गया। द्विवेद्वी वर्तमान में गऊघाट में पदस्थ है। छापे की कार्रवाई में भेरूगढ़ रोड पर महेंद्र नगर में दो मंजिला मकान, इंद्रा नगर में एक मकान, आजमपुरा/ मंगलपुरा में 50 बीघा जमीन, एक डंपर, इंडिका, स्कोडा कार, दो बाइक और लगभग 15 बैंकों की पास बुकें सामने आई हैं।

कुल मिलाकर लोकायुक्त को 8 करोड़ की स पत्ति मिली है। अभी इंदौर के एक मकान की पुष्टि होना बाकी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। लोकायुक्त को अभी और प्रमाण मिलने की संभावना है।

तड़के जैसे ही द्विवेद्वी के घर के गेट ाुल लोकायुक्त एसपी अरूण मिश्रा, डीएसपी सागौरिया, इंस्पेक्टर युवराज सिंह चौहान, दिनेश चंद्र पटेल, हवलदार नरपतलाल चौधरी, स्टेनो एसएल चंद्रे, विमल कुमार जैन, विजय, घनश्याम मिश्रा की टीम ने वारंट के साथ कार्रवाई शुरू की। इनकी नियुक्ति से लेकर अभी तक की कुल तन वाह की गणना करें तो कुल आंकड़ा 22 लाख के आसपास बैठता है।

बेटे की यह घिनौनी करतूत सुन शर्म से झुक जाएंगी आंखें!

राजकोट।शहर के महेंद्रपुरा इलाके में बीती रात एक विधवा की नृशंस हत्या कर दी गई। महिला के जिस्म पर धारदार हथियारों से इतने वार किए गए थे कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके ही बेटे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है।
 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरबी के वावडी रोड पर स्थित महेंद्रपुरा इलाके में रहने वाली बेबीबेन जीवनभाई भरवाड अपने बेटे बलवंत की बेटी के साथ रहती थी। बलवंत नहीं चाहता था कि मां उसकी बेटी को अपने पास रखे। इसी बात पर इनके बीच कई बार विवाद भी हो चुका था।

बीते दिन बलवंत अपने दो साथियों के साथ यहां आ पहुंचा। तीनों के हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी और छुरी थी। इन्हीं हथियारों से इन लोगों ने बेबीबेन की नृशंस हत्या की। हत्या के बाद आरोपी बेटा, साथियों समेत फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

भंवरी प्रकरण : विशनाराम के भाई ने आत्मसमर्पण कियाकिया

 

जोधपुर.भंवरी देवी केस में आरोपी विशनाराम के भाई ने आत्मसमर्पण कर दिया। भंवरी
को जला कर राख नहर में बहाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम और कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने 2 दिन और रिमांड पर लिया है। उधर, जेल में बंद लूणी विधायक मलखानसिंह और भंवरी के पति अमरचंद समेत पांच आरोपियों को सोमवार को दुबारा कोर्ट में पेश करने पर उनकी न्यायिक हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई।
सीबीआई ने 4 जनवरी को कैलाश जाखड़ को पकड़ा था। फिर उसकी निशानदेही पर पुणो में विशनाराम भी पकड़ा गया। इन दोनों को 5 जनवरी को कोर्ट में पेश कर 11 दिन का रिमांड लिया।
उन्हें जालोड़ा में मौके पर ले जाकर नहर से भंवरी की हाथघड़ी व अधजली हड्डियां बरामद की थी, लेकिन खड्डे की मुरड़ खोदने वाले फावड़े और शव जलाने में जिस मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला था, वह बरामद नहीं हो पाई।इनकी बरामदगी के लिए दोनों को दुबारा कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड और लिया है। अब दोनों को 18 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

तनसिंह जयंती में भागीदारी निभाने के लिए जनसंपर्क तेज


तनसिंह जयंती में भागीदारी निभाने के लिए जनसंपर्क तेज

25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी जयंती

जैसलमेर  तनसिंह जयंती को धूमधाम से मनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। गोपालसिंह ने बताया कि रेमन्तसिंह, उम्मेदसिंह, दलपतसिंह ने गजेसिंह का गांव, झिनझिनयाली, लखा, भाडली, निम्बली, कोहरा, कुण्डा में जनसंपर्क किया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी निभाने की अपील की। कंवराजसिंह खींवसर व सवाईसिंह ने नरसिंगो की ढाणी, चेलक, उगा, देवडा, हरभा, कपूरिया, पांचा, सितोडाई गांवों का दौरा किया। वहीं सम प्रधान लक्ष्मीकंवर, पूर्व प्रधान करूणाकंवर ने दरियानाथ की बावडी, इंदिरा कॉलोनी में जनसंपर्क किया।

फतेहगढ़ में किया जनसंपर्क

फतेहगढ़. तनसिंह जयंती पर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले सम्मेलन को लेकर राजपूत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। तहसील अध्यक्ष सादुलसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डांगरी, मेहरेरी, लक्ष्मणसर, सुमेलनगर, सांडा, भीयासर, रीवड़ी, साजित, मंडाई सहित विभिन्न गांवों में ढाणियों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की।

चांधन. वार्डपंच योगेन्द्रसिंह, भौमसिंह, नेपालसिंह, झबरसिंह आदि ने कस्बे में डोर टू डोर संपर्क कर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मनाई जाने वाली तनसिंह जयंती में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने चांधन, डेलासर, घायसर, भैरवा, सांवाल, भोजका सहित आसपास की ढाणियों में सपंर्क किया।