मंगलवार, 17 जनवरी 2012

सामाजिक अंकेक्षण में होगी समस्त रिकार्ड की जांच


सामाजिक अंकेक्षण में होगी समस्त रिकार्ड की जांच 

केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रथम चरण में शिव पंचयत समिति से होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के लिए 


अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने जारी किए निर्दो। सामाजिक अंकेक्षण में पहली मर्तबा घरघर जाकर 


प्रत्येक श्रमिक को मिली मजदूरी भुगतान का सत्यापन किया जाएगा। 

बाड़मेर,17 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत शिव तहसील में होने वाले प्रथम चरण के सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम पंचायत,लाइन विभागों एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियों के जरिए करवाए गए कार्यों के समस्त रिकार्ड एवं पत्रावलियों की जांच की जाएगी। समस्त कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन कर रिकार्ड/माप पुस्तिका में मिलान किया जाएगा। पहली मर्तबा घरघर जाकर श्रमिकों को मिली मजदूरी भुगतान का सत्यापन किया जाएगा। 
बाड़मेर जिले की शिव पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों का भारत सरकार के निर्दोानुसार नरेगा अधिनियम एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानों के अनुरूप सामाजिक अंकेक्षण के लिए चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों का पायलट आधार पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य 31 मार्च 2012 से पूर्व संपन्न कराने के निर्दो ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने जारी किए है। इन ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल 2011 से 30 सितंबर 2011 की अवधि के पूर्ण,अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों एवं रिकार्ड का वर्ष 201112 का द्वितीय सामाजिक अंकेक्षण कराया जाएगा। यदि किसी भी स्वीकृत कार्य का किसी भी कारण से योजना लागू होने से अब तक सामाजिक अंकेक्षण नहीं हुआ है तो योजना लागू होने से लेकर 30.09.2011 तक करवाए गए/करवाए जा रहे कार्यों को भी ामिल किया जाएगा। 
दूसरी पंचायतों के लोग होंगे शामिलः सामाजिक अंकेक्षण में उसी ग्राम पंचायत के लोगों को ामिल नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्दोानुसार पांच संसाधन व्यक्ति भारत सरकार द्वारा प्रिक्षित 10 भारत निर्माण वालन्टीयर्स के साथ मिलकर सामाजिक अंकेक्षण की प्रकि्रया को अंजाम देंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियों का पांच गुणा पैनल तैयार किया जाएगा। इसमें से 5 व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण में भागीदारी निभाएगी। ग्राम संसाधन व्यक्तियों के लिए कम से कम माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। यह सूचीबद्व मेट,कार्य किए मेटों में से ामिल नहीं होंगे। इसमें सेवानिवृत केन्द्र,राज्य,बैंक कर्मचारी के साथ ऐसे लोगों को ामिल किया जाएगा जो जनता के अधिकारों के लिए कार्य करने का ज्ञान एवं अनुभव रखते है। साथ ही उस ग्राम पंचायत के निवासी नहीं है। 
हैदराबाद में विशोष प्रिशक्षणः पायलट आधार पर पंचायत समिति िव का सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए संसाधन व्यक्तियों का एकेडमी आफ रूरल डवलपमेंट हैदराबाद में पांच दिवसीय प्रिक्षण दिया गया है। 
15 दिन में उपलब्ध कराना होगा रिकार्ड: ग्राम पंचायत एवं लाइन विभागों समेत अन्य कार्यकारी एजेंसियों द्वारा कराए गए संबंधित कार्यवार पत्रावलियां,सूचनाएं एवं अन्य समस्त रिकार्ड की फोटो प्रतियां कार्यक्रम अधिकारी िव सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से 15 दिवस पूर्व सामाजिक अंकेक्षण समिति को आवयक रूप से उपलब्ध कराएंगे। 
समस्त दस्तावेजों की होगी जांचः सामाजिक अंकेक्षण समिति ग्राम पंचायत,लाइन विभागों एवं अन्य कार्यकारी एजेंसियों के जरिए करवाए गए कार्यों के समस्त रिकार्ड एवं पत्रावलियों की जांच करेगी। कार्यों के भौतिक सत्यापन के साथ वाल पेन्टिग्स,मस्टररोल,स्टाक रजिस्टर, परिसंपति रजिस्टर, रोकड़ बही,बिल/वाउचर्स,जोब कार्डस,नरेगा प्रपत्र 113 एवं निविदा पत्रावलियों की जांच के अलावा मजदूरी भुगतान का प्रत्येक मजदूर से घरघर जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके उपरांत सामाजिक अंकेक्षण समिति अंकेक्षण रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ ग्राम सभा में पकर सुनाई जाएगी। इसे नरेगा वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा। 
शिकायतें दर्ज करने के निर्देशः सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के दौरान यदि कम भुगतान, जोब कार्ड संबंधित अनियमितता,कार्य की गुणवत्ता एवं अन्य कोई शिकायत/आपति उठाई जाए तो उसे आवयक रूप से इन्द्राज करने के निर्दो दिए गए है। इसके लिए ग्राम सेवकों को पाबंद करने के निर्दो दिए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें