मदेरणा ने जाखड़ से मिलने से मना किया
जोधपुर. मारवाड़ में जाटों के प्रतिनिधित्व को लेकर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पाली सांसद ब्रदीराम जाखड़ के बीच लंबी रेस चली थी। दोनों के मतभेद भी सर्वविदित रहे हैं। इन दिनों मदेरणा भंवरी प्रकरण में जेल में बंद है, पाली सांसद जाखड़ जब उनसे मिलने जेल गए तो मदेरणा ने मिलने से इनकार कर दिया। बाद में जाखड़ लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई से मुलाकात कर लौट गए। मलखान भी इसी मामले में जेल में बंद है। जेल अधीक्षक एआर नियाजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ब्रदीराम जाखड़ मलखानसिंह से मिलने आए थे, दोनों की दस मिनट तक मुलाकात हुई। इसके बाद उन्होंने मदेरणा से भी मुलाकात कराने को कहा। जब मदेरणा से ब्रदीराम के आने की सूचना दी तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने जांच के आरंभिक दौर में मदेरणा को बार-बार बुलाना शुरू किया तब वे सीने में दर्द की शिकायत लेकर एमडीएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। उस समय चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत और पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ उनसे अस्पताल में मिलने गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें