गणतन्त्र दिवस गरिमा के साथ मनाया जाएगा
बाडमेर, 17 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने कहा कि गणतन्त्र दिवस राश्ट्रीय पर्व के रूप में हशर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान निकाली जाने वाली झांकियो तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने झांकियों में जिले में विकास कार्यो तथा राज्य सरकार के फलैगिप कार्यक्रमों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने तथा उनके भाीशर्क एवं वाहनों की आवयकता के बारे में 20 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचना भिजवाने के निर्दो दिए। साथ ही दोपहर में आयोजित होने वाले खेलकूद के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमार पचात संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि प्रास्ति पत्रों के लिए प्रस्ताव निर्धारित समय पर भिजवाए जाए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर पालिका बाडमेर के आयुक्त हरीसिंह, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
0-
मिड डे मील योजना की समीक्षा
बाडमेर, 17 जनवरी। जिले में संचालित मिड के मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमाली ने निर्दो दिए कि यह सुनिचत कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इस मौके पर श्रीमाली ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राि के भुगतान के निर्दो दिए।
इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया।
0-
-2-
जसाई में रात्रि चौपाल
जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो
बाडमेर, 17 जनवरी। समीपवर्ती जसाई गांव में सोमवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान जसाई सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की।
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए।
इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की।
चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी तथा तहसीलदार चन्द्रभानसिंह भाटी समेत पानी, बिजली तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
के अनुसूचित जाति/जन जातिव्यक्तियों
पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक कल
बाडमेर, 17जनवरी। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 19 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोािजत की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात प्रातः 11 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, प्रातः 11.30 बजे पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय, दोपहर 12.00 बजे महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा 12.30 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठके भी आयोजित की जाएगी।
0-
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 23 को
बाडमेर, 17 जनवरी। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि उक्त बैठक में माह दिसम्बर तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
0-
लवण श्रमिक परिवारो ंको मिलेगी साइकिल
बाडमेर, 17 जनवरी। जिले के पचपदरा लवण क्षेत्र में कार्यरत लवण इकाईयों के वशर 200910 में चयनित एवं जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जारी पहचान पत्र धारक लवण श्रमिकों को लवण श्रमिक कल्याण योजना 2009 के तहत वशर 201112 में 40 लवण श्रमिक परिवारों को एकएक साइकल प्रदान की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि पचपदरा लवण क्षेत्र के चयनित एवं पहचान पत्र धारक स्थाई रूप से कार्यरत लवण श्रमिक परिवार निर्धारित प्रपत्र में फोटो चस्पा युक्त आवेदन पत्र नियोक्ता एवं लवण निरीक्षक राजकीय लवण विभाग पचपदरा से सत्यापित करवाकर रान कार्ड व पहचान पत्र की सत्यापित प्रति तथा कार्यकारी अधिकारी उद्यम प्रोत्साहन संस्थान बाडमेर के नाम से जारी तीन सौ रूपये के डिमाण्ड ड्राफ्ट सहित 15 फरवरी तक जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होने बताया कि आवेदक परिवार लवण इकाई से लगभग 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निवास करता हो तथा उस परिवार के पास परिवहन का कोई साधन न हो तथा परिवार के किसी सदस्य द्वारा पूर्व में इस योजना के तहत साइकल प्राप्त न की गई हो, उन्हें इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदन पत्र नमक उत्पादक संघ पचपदरा कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।
0-
रोजगार सहायता िविर का आयोजन 24 को
बाडमेर, 17 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा औद्योगिक प्रिक्षण संस्थान बालोतरा में अनुसूचित जाति/जन जाति के आार्थियों के लिए 24 जनवरी को विोश रोजगार सहायता िविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी महेन्द्रसिंह राठौड ने बताया कि इस िविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौाल प्रिक्षण योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, पंजीयन, व्यवसायिक मार्गदार्न एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इच्छुक आार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर िविर का लाभ उठा सकते है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें