मंगलवार, 17 जनवरी 2012

मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी जाट समाज ने

मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी जाट समाज ने 


बाड़मेर बल्देवराम मिर्धा की जयनी समारोह में मंगलवार को बालोतरा में जाट समाज ने एक स्वर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान की उपस्थिति में श्रीमती मदन कौर को राज्यपाल बनाने की हुंकार भरी ,बालोतरा में आयोजित बल्देवराम मिर्धा की जयंती समारोह में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चंद्रभान ,गृह राज्य मंत्री वीरेंदर बेनीवाल की उपस्थिति में जाट समाज के नेताओं ने श्रीमती मदन कौर के कांग्रेस पार्टी में दिए योगदान की कीमत कांग्रेस से अदा करने की मांग की ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,बायतु विधायक कर्नल सोनाराम ,सहित जाट समाज ने मांग की हें की मदन कौर को राज्यपाल बनाया जाये जाट समाज के नेताओं का तर्क था की मदन कौर ने कांग्रेस में रहकर सारे उम्र सेवा की हे कांग्रेस के प्रति वफादार तथा साफ़ छवि के कारण उन्हें अब राज्यपाल बनाना चाहिए ,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान के जरिये जाट नेता मदन कौर को राज्यपाल बनाने की मांग आलाकमान तक पंहुचने का प्रयास रहे हें ,समारोह में बलदेवराम के जीवन की गाथा पर कम तथा मदन कौर के जीवन पर ज्यादा चर्चा की गयी ,अमरोह में सांसद हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,,बमेर विधायक मेवाराम जैन सहित जाट समाज के अनेक नेता उपस्थित थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें