आजमगढ़. चुनावी सीजन में बटला हाउस एनकाउंटर मसले को हवा देना कांग्रेस के लिए महंगा पड़ सकता है। आजमगढ़ की कोर्ट में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज करने की मांग करते हुए एक अर्जी दी गई है। जितेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने अपने वकील के जरिये चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वी के सिंह की अदालत में यह अर्जी दी।
याचिकाकर्ता का कहना है कि बीते 10 जनवरी को राहुल गांधी की सभा के दौरान दिग्विजय सिंह ने बटला हाउस एनकाउंटर का मसला उठाया और इसे फर्जी करार दिया। कांग्रेस नेता के इस तरह के बयान से धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई। चूंकि यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है, ऐसे में इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें