तनसिंह जयंती में भागीदारी निभाने के लिए जनसंपर्क तेज
25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मनाई जाएगी जयंती
जैसलमेर तनसिंह जयंती को धूमधाम से मनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। गोपालसिंह ने बताया कि रेमन्तसिंह, उम्मेदसिंह, दलपतसिंह ने गजेसिंह का गांव, झिनझिनयाली, लखा, भाडली, निम्बली, कोहरा, कुण्डा में जनसंपर्क किया। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी निभाने की अपील की। कंवराजसिंह खींवसर व सवाईसिंह ने नरसिंगो की ढाणी, चेलक, उगा, देवडा, हरभा, कपूरिया, पांचा, सितोडाई गांवों का दौरा किया। वहीं सम प्रधान लक्ष्मीकंवर, पूर्व प्रधान करूणाकंवर ने दरियानाथ की बावडी, इंदिरा कॉलोनी में जनसंपर्क किया।
फतेहगढ़ में किया जनसंपर्क
फतेहगढ़. तनसिंह जयंती पर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले सम्मेलन को लेकर राजपूत सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया। तहसील अध्यक्ष सादुलसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डांगरी, मेहरेरी, लक्ष्मणसर, सुमेलनगर, सांडा, भीयासर, रीवड़ी, साजित, मंडाई सहित विभिन्न गांवों में ढाणियों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की।
चांधन. वार्डपंच योगेन्द्रसिंह, भौमसिंह, नेपालसिंह, झबरसिंह आदि ने कस्बे में डोर टू डोर संपर्क कर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मनाई जाने वाली तनसिंह जयंती में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने चांधन, डेलासर, घायसर, भैरवा, सांवाल, भोजका सहित आसपास की ढाणियों में सपंर्क किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें