जयपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के नेताओं की ओर से अनर्गल बयान देकर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने पर कहा है कि नेताओं को मर्यादाएं नहीं तोडऩी चाहिए। पार्टी में हर नेता को स्वतंत्रता है कि वह अपनी बात कह सकता है, लेकिन शिकायतों को कहने का एक मंच होता है।
आप शिकायत करने से किसी का मुंह तो नहीं पकड़ सकते लेकिन उसकी एक मर्यादा है, इन मर्यादाओं को पार नहीं करना चाहिए। जितेंद्र सिंह मंगलवार को यूथ कांग्रेस कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों और जयपुर लोकसभा क्षेत्र के नेताओं के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
कमजोर नहीं , मजबूत हो रही है कांग्रेस :
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान की ओर से पार्टी की कमजोर स्थिति के बारे में दिए बयानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं कह रहा है कि कांग्रेस कमजोर हो रही है। कांग्रेस तो मजबूत हो रही है। राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने कई शानदार योजनाएं दी हैं।
राजस्थान में कानून व्यवस्था बाकी राज्यों से बहुत बेहतर :
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बाकी राज्यों से बहुत अच्छी है। कानून व्यवस्था एक ऐसा मामला है कि इसमें कभी संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता, जिस दिन क्राइम रेट जीरो हो जाएगी उस दिन हम संतुष्ट हो सकते हैं।
गोपालगढ़ का यूपी चुनावों पर नहीं होगा प्रभाव :
राहुल की गोपालगढ़ यात्रा में हिस्ट्रीशीटर की मोटरसाइकिल पर बैठने के प्रकरण के उछलने के पीछे कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा मैंने नहीं करवाई थी। राहुल गांधी मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने आए थे। गोपालगढ़ के मामले में सीबीआई जांच कर रह है, अब यह फेज था जो हो गया उसमें दोषी पुलिस प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई भी हो गई। गोपालगढ़ की घटना का यूपी चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इससे पहले यूथ कांग्रेस कार्यालय में जयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से वृद्धावस्था, विकलांग और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों से जितेंद्र सिंह ने बातचीत की। यूथ कांग्रेस कार्यालय में कई लाभार्थी पहुंचे थे। इन लोगों को पेंशन योजनाओं से जोडऩे के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहल की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें