मंगलवार, 17 जनवरी 2012

भंवरी प्रकरण : विशनाराम के भाई ने आत्मसमर्पण कियाकिया

 

जोधपुर.भंवरी देवी केस में आरोपी विशनाराम के भाई ने आत्मसमर्पण कर दिया। भंवरी
को जला कर राख नहर में बहाने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम और कैलाश जाखड़ को सीबीआई ने 2 दिन और रिमांड पर लिया है। उधर, जेल में बंद लूणी विधायक मलखानसिंह और भंवरी के पति अमरचंद समेत पांच आरोपियों को सोमवार को दुबारा कोर्ट में पेश करने पर उनकी न्यायिक हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई।
सीबीआई ने 4 जनवरी को कैलाश जाखड़ को पकड़ा था। फिर उसकी निशानदेही पर पुणो में विशनाराम भी पकड़ा गया। इन दोनों को 5 जनवरी को कोर्ट में पेश कर 11 दिन का रिमांड लिया।
उन्हें जालोड़ा में मौके पर ले जाकर नहर से भंवरी की हाथघड़ी व अधजली हड्डियां बरामद की थी, लेकिन खड्डे की मुरड़ खोदने वाले फावड़े और शव जलाने में जिस मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला था, वह बरामद नहीं हो पाई।इनकी बरामदगी के लिए दोनों को दुबारा कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड और लिया है। अब दोनों को 18 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें