मंगलवार, 10 जनवरी 2012

महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण

महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण
देवर। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने मंगलवार को राजसमंद के देवर में महाराणा प्रताप स्मार का लोकार्पण किया। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप की बहादुरी और अदम्य साहस की गाथा के बारे में बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि इस धरती के लोग महाराणा प्रताप की बलिदान की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सेना के तीनों अंगों की सुप्रीम कमाण्डर होने के नाते उन्हें अपनी सेना पर गर्व है।

सर्दी बढ़ी, स्कूलों में हुई तीन दिन की छुट्टी

 

जयपुर। कड़ाके की सर्दी के बाद जयपुर कलेक्टर नवीन महाजन ने जिले की स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। अब मकर संक्रांति व रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है।


कलेक्टर का आदेश सरकारी, प्राइवेट व सीबीएसई स्कूलों पर लागू होगा। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूलों की मान्यता भी रद्द हो सकती है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी स्कूलों पर निगाहें रखने के लिए कहा गया है।
सर्दियों की छुट्टियों के बाद सोमवार को शहर के अधिकांश स्कूल खुले। शीतलहर व कड़ाके की सर्दी के कारण बच्चों को मुश्किल हुई। सीबीएसई से जुड़े ज्यादातर स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से है।


इस कारण सुबह 7 बजे ही बच्चों को स्कूल के लिए तैयार होकर जाना पड़ता है। लेकिन अचानक सर्दी बढऩे से बच्चों और स्कूल छोडऩे के लिए जाने वाले परिजनों को भी खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में छात्रों व अभिभावकों ने कलेक्टर से स्कूलों की छुट्टी करने की मांग की थी।

ट्रक से कुचलकर दो युवतियों की मौत, बाजार बंद


जयपुर। निवारू रोड पर सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत का शिकार हुई विवेकानंद कॉलोनी भारती व राधिका गुप्ता के शवों का दाह संस्कार मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में किया गया। गौरतलब है कि नेताजी की चक्की के समीप एमएससी (आईटी) फाइनल की छात्रा राधिका व भारती सोमवार दोपहर पौने 3 बजे किसी दुकान से सामान खरीदकर स्कूटी पर डांस क्लास में जा रही थी।
तभी नो एंट्री में घुसे ट्रक ने दोनों छात्राओं को कुचल दिया। इसके बाद चालक ट्रक को भगाकर ले गया। जिसे स्थानीय लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़कर पिटाई कर दी थी। इसके बाद लोगों ने छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने, सड़क की मरम्मत कराने व नो एंट्री में घुसे ट्रक के मामले में दोषी ट्रेफिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
दूसरे दिन भी बाजार बंद: उधर, पुलिस ने मंगलवार दोपहर को छात्राओं के शवों का कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले व्यापारियों ने घटना के विरोध में निवारू रोड पर बाजार बंद रखा। घटनास्थल पर दरी पट्टी बिछाकर लोग सड़क पर बैठ गए।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलाया गया। हालांकि, बाद में अस्पताल से दोनों शवों को उनके घर ले जाया गया। इसके बाद पुलिस बल व वाहनों के काफिले के बीच शवों को मुख्य रास्ते से लता सर्किल के समीप स्थित मोक्षधाम ले जाया गया। इस बीच यातायात पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया।

बाडमेर आज की ताजा खबर. 10 जनवरी


अग्नि पीडितों को एक लाख पैसठ हजार की आर्थिक सहायता 


बाडमेर, 10 जनवरी। बाखासर थाना क्षेत्र के अरटी गांव के हरजाणी रैबारियों की ाणी में रविवार को आगजनी की घटना के पीडित परिवारों को कुल एक लाख पैसठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि हरजाणी रैबारियों की ाणी मे रविवार प्रातः अचानक आग लगने से दस बकरियां जिन्दा जल गई थी तथा 11 परिवारों की सामूहिक ाणियां जल गई थी। उन्होने बताया कि उक्त आगजनी की घटना में पीडित परिवारों को जन सहयोग से दस हजार रूपये की तत्कालिक सहायता, जीव दया ट्रस्ट की ओर से पैतालीस हजार रूपये तथा एक लाख दस हजार रूपये की राजकीय सहायता की अनुांशा की गई है। 
0- 
मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदार्नी का आयोजन आज से 


बाडमेर, 10 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में चित्र प्रदार्नी का आयोजन बुधवार तथा गुरूवार को किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बुधवार दोपहर 12.00 किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी बुधवार तथा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। 
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्दोानुसार 25 जनवरी को राश्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। इसी कडी में चित्र प्रदार्नी का आयोजन बुधवार एवं गुरूवार को सूचना केन्द्र में किया जाएगा। उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है। 
0- 
जिले में ॔दाई मां सम्बल योजना’ और ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ लागू 
ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय, परिवार कल्याण व टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर ने जताई चिंता 
बाडमेर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में अहम निर्णय लेते हुए जिलास्तर पर दो महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की है। संस्थागत प्रसव को ब़ावा देने के लिए ॔दाई मां सम्बल योजना’ और परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ ाुरू की गई है। यदि दोनों योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है तो निचत ही यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी तथा राज्यस्तर पर जिले की एक विोश पहचान बनेगी। इसके साथ ही बैठक में लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम, जननी िु सुरक्षा योजना, हेपेटाइटिसबी, फूड लाइसेंस, प्लस पोलियो अभियान एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित अन्य बीसीएमओ, िक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि संस्थागत प्रसव को ब़ावा देने और घरेलु प्रसव को रोकने के उद्देय से जिले में ॔दाई मां सम्बल योजना’ ाुरू की गई है। योजना के तहत दाईयों को प्रोत्साहित कर उन्हें घरेलु प्रसव की बजाय स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्र की दाईयों को योजना के तहत प्रोत्साहन करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा संस्थान में प्रसुता को लाने पर अब तक दाई को 200 रूपए की प्रेरक राि दी जाती है, लेकिन अब प्रेरक राि के साथ ही 500 रूपए की मासिक राि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके लिए दाई को प्रत्येक माह पांच प्रसुताओं को स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आना होगा। इसी तरह परिवार कल्याण कार्यक्रम को कि्रयान्वयन तथा गति प्रदान करने के लिए ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ लागू की गई है। जिसका मुख्य उद्देय परिवार कल्याण के तहत महिलापुरूश नसबंदी को ब़ावा देना है। योजना के जरिए नसबंदी करवाने वाले तथा उन्हें प्रेरित करने वालों को विोश पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरतलब है कि नसबंदी करवाने वालों को लॉटरी सिस्टम के जरिए प्रत्येक ब्लॉक पर एकएक मोटरसाइकिल, एकएक फ्रिज, पांचपांच सिलाई माीन दी जाएगी। इसके अलावा प्रेरकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जो भी व्यक्ति 20 से 50 लोगों को प्रेरित करेगा उसे 1111 हजार रूपए नकद तथा 50 से अधिक लोगों को प्रेरित करने वालों को 21 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। लॉटरी सिस्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ब्लॉकों पर कूपन भिजवाए गए हैं तथा हर नसबंदी पर संबंधित दंपति को लॉटरी कूपन दिया जा रहा है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि योजना के व्यापक प्रचारप्रसार के लिए सभी बीसीएमओ को भी निर्दोित किया गया ताकि वे संबंधित सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के जरिए योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा सके। काबिलेगौर है कि जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक राज्यस्तर पर बाडमेर जिले में सबसे अधिक जनसंख्या ब़ी है। यहां सर्वाधिक 32.55 प्रतित दाकीय दर से जनसंख्या बी है। यही वजह है कि परिवार कल्याण के तहत नसबंदी के लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर ब़ती जनसंख्या पर अंकुा लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन को परिवार कल्याण के अन्य साधनों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान विभागीय आंकड़ों के अनुसार धोरीमन्ना ब्लॉक परिवार कल्याण में पहले नंबर पर है, जबकि बायतू एवं बाडमेर ाहर की स्थिति सर्वाधिक दयनीय हैं। बैठक में टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि एमसीएचएन डे पर विोश जोर देकर ातप्रतित लक्ष्य हासिल किया जाए। साथ ही ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों का भी टीकाकरण करें ताकि किसी भी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा में चूक न हो। 
गैर मौजूदगी पर जताई नाराजगी 
जिला स्वास्थ्य भवन में मंगलवार सुबह निर्धारित सा़े दस बजे की बैठक में कुछ अधिकारियो के नहीं पहुंचने तथा कुछ के देरी से पहुंचने पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने नाराजगी व्यक्त की। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बैठक ाुरू करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों को मोबाइल कर उन्हें बैठक में बुलाया। इसी तरह जिला िक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) के नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने मोबाइल के जरिए अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) को बैठक में बुलाया। उन्होंने अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारी को परिवार कल्याण संबंधी गलत आंकड़े पो करने वाले संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदो दिए। साथ ही दोनों अनुभाग के अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारियों को निर्दोित किया कि वे परिवार कल्याण को प्राथमिक से लेवें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित करें। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी परिवार कल्याण लक्ष्यों को लेकर मोनिटरिंग करने तथा साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्दो दिए। 

बाल श्रम करवाते आठ दूकानदार गिरफतार


बाल श्रम करवाते आठ  दूकानदार गिरफतार 


जैसलमेर जैसलमेर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशों के तहत बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बल श्रमिको से मजदूरे करने के जुर्म में आठ दुकान्म्दारो को गिरफ्तार किया.पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कस्बा जैसलमेर में स्थित दूकानो पर बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु पुलिस थाना जैसलमेर में पदस्थापित श्री दूर्गाराम उनि एवं हैड कानि0 जीतसिंह मय जाब्ता द्वारा चलाई गई मुहिम में विभिन्न दूकानो पर दूकानदारो द्वारा अपनी दूकान पर बच्चो से बाल श्रम कराते हुऐ 15 बच्चो को पकडा तथा बच्चो को बाल श्रम करवाने पर दूकानदार भवरसिंह, प्रकाश, नेनाराम, आरबखॉ, बाबूराम, जामणदास, विक्रम तथा गोवर्धनदास को किशोर न्याय अधि0 2000 व 86 बाल लेबर एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। 

राजस्थानी एनआरआईज ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए एक स्वर में आवाज उठाई।




शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए एक मंच पर आए राजस्थानी एनआरआईज ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए एक स्वर में आवाज उठाई।

इसमें उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को भी जोड़ते हुए एक नई पहल करने की बात कही। साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए पूरे प्रदेश को जोडऩे की पहल की गई।

राजस्थानी एसोसिएशन इन नॉर्थ अमेरिका (राणा) के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में प्रवासी सम्मेलन के समापन के लिए आई प्रदेश की बहू देश की राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील को भी अवगत कराया।

इसके बाद एक दल राजस्थान यूनिवर्सिटी के मानविकी सभागार में पहुंचा और छात्रसंघ के पदाधिकारियों व स्टूडेंट्स को भी अपने प्रयासों के बारे में बताया। इस पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी विभागों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने भी प्रदेश की भाषा को मान्यता दिलाने के लिए एनआरआईज के साथ आवाज मिलाई। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक और राणा के मीडिया प्रभारी प्रेम भंडारी के साथ कमल मेहता और अमेरिका से आए सुशील गोयल ने स्टूडेंट्स को अपनी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए उनका सहयोग करने की बात कही। अपेक्स प्रेसिडेंट प्रभा चौधरी ने बताया, सभी स्टूडेंट्स ने उन्हें सहयोग करने की बात कही। प्रेम भंडारी ने कहा कि विदेशों में राजस्थानी भाषा को मान्यता मिली है, लेकिन अपने ही देश में इसको मान्यता नहीं मिलना दुखद है।

तेल, दाल के लिए पाकिस्तानी महिलाओं को करना पड़ता है सेक्स

पेशावर. पाकिस्तान के फाटा इलाके में महिलाओं की हालत बहुत ज़्यादा खराब है। पाकिस्तान के इस बेहद अशांत इलाके में महिलाओं की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दाल और तेल जैसी रोजमर्रा की मामूली चीजों के बदले कैंपों में रह रहीं महिलाओं को सेक्स के लिए मजबूर किया जाता है।
 
फेडरली एडमिनिस्टर्ड ट्राइबल एरिया यानी फाटा में कबिलाई महिलाओं का आतंकवादी और सुरक्षा कर्मी-दोनों शोषण कर रहे हैं। ख्वेंदो कोर (बहन के घर का पश्तो भाषा में अनुवाद) नाम के मानवाधिकार संगठन ने फाटा में 'महिलाओं और लड़कियों पर संकट का असर' शीर्षक से रिपोर्ट तैयार की है।

इस रिपोर्ट में शोषण और दमन की कई कहानियां शामिल हैं। इन्हीं में से एक में बताया गया है कि फाटा के एक शिविर में रह रही काशमाला बीबी नाम की महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। तभी पांच आतंकी उसके शिविर में घुस आए और महिला के स्तन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। आतंकियों में शामिल एक शख्स ने वहां मौजूद दूसरी महिला को स्तन के टुकड़े खाने को कहा।

खैबर पख्तूनख्वा के आईडीपी शिविरों में रह रहीं महिलाओं की हालत सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। फाटा के नहकाई और जालोजी नाम के शिविरों में महिलाओं की हालत का अंदाजा एक महिला के बयान से लगाया जा सकता है। जालोजी शिविर में रहने वाली 22 साल की निगत के मुताबिक, 'शिविर के मुख्य द्वार पर जब मैं तेल और दाल लेने गई थी, तब एक सुरक्षा अधिकारी ने इन चीजों के बदले मेरे साथ सेक्स किया।'

ख्वेंदो कोर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फाटा में झूठी शान के नाम पर हत्याओं के मामले भी बहुत बढ़ गए हैं। इनमें ज़्यादातर मामलों में पहले महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाता है। चूंकि, इस इलाके में बलात्कार को परिवार की शान के खिलाफ माना जाता है, इसलिए उनकी हत्या कर दी जाती है। जबर्दस्ती शादी, कबीलों में महिलाओं की अदला-बदली, झूठी शान के लिए हत्या और चचेरे भाई-बहनों के बीच शादियों से अपंग पैदा होने वाले बच्चों के चलते इस इलाके में महिलाओं की ज़्यादा निर्भर बना दिया है।

इस इलाके में महिलाओं को सिर्फ जुल्म का ही नहीं सामना करना पड़ता है। बल्कि उन्हें इंसाफ के लिए लंबा फासला तय करना पड़ता है। इस इलाके में महिलाओं को 'जिरगा' के जरिए ही इंसाफ की मांग की इजाजत है। फाटा इलाके में महिलाएं सीधे कोर्ट में अपील नहीं कर सकती हैं। जिरगा ही तय करता है कि किसी भी मामले में महिलाएं कैसे आगे बढ़ें।

महात्मा गांधी नरेगा योजना में 7 करोड़ के कार्य स्वीकृत




महात्मा गांधी नरेगा योजना में 7 करोड़ के कार्य स्वीकृत
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रेवल सड़क,नाडी खुदाई,व्यक्तिगत टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत किए गए है। कार्य स्वीकृत होने से ग्रामीणों को वृहद स्तर पर रोजगार मिलेगा। बाड़मेर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की सांोधित स्वीकृति जारी की गई है।

बाड़मेर,10 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की सिवाना, बायतू, चौहटन,िव पंचायत समिति में 6 करोड़ 92 लाख 26 हजार रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। इसमें अधिकतर टांका निर्माण के कार्य ामिल है। इन कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के निर्दो दिए गए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की सैला ग्राम पंचायत में अजीज एनिकट मरम्मत एवं परिवर्धन कार्य 7.78 लाख, ग्रेवल सड़क पादरू रोड़ से देवी कोलर तक 15.10 लाख कुल 22.88 लाख, कुंडल ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क डोली हैंडपंप से ाुकरराम कुम्हार के खेत तक 18.52 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण मूलाराम पुत्र पूनमाराम के खेत से धारणा सरहद तक 13.22 लाख, अपूर्ण ग्रेवल सड़क मामाजी के खेजड़ा से वाछाड़ी नाडी तक 15.87 लाख कुल 47.61 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रधान ने बताया कि बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 46 निर्माण कार्य कुल लागत 55.20 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। प्रत्येक टांके पर 1.20 लाख रूपए व्यय होंगे। संतरा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण रिडिया तालर से घटियालों की ाणी 3.5 किमी 20.33 लाख, ग्रेवल सड़क माताजी की भाखरी से चीबी सीमा तक 3.5 किमी 20.90 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण साइयोग, सेवरो की ाणी से दूदवा सीमा तक 3 किमी 17.67 लाख, ग्रेवल सड़क चक संतरा से लोपली 3.5 किमी 17.67 लाख,ग्रेवल सड़क केराला से संतरा तक 3.5 किमी 20.04 लाख, कुल 96.61 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह चिड़िया ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण 45 टांका निर्माण कार्यों के लिए 54 लाख, पनावड़ा ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के 80 कार्यों के लिए 96 लाख, खींपर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क सेवरों की ाणी से लूनाड़ा सीमा तक 1.5 किमी 11.83 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण जाजवा फांटा से लेगो की ाणी तक 1.5 किमी 11.80 लाख कुल 22.08 लाख, माधासर में 6 टांका निर्माण लागत 7.20 लाख, पनावड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क हुडडो की गोलाई से अकदड़ा सरहद तक 2 किमी 12.19 लाख,ग्रेवल सड़क सियागो की ाणी से भीलीया नाडा से 1 किमी 12.24 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलेक्टर प्रधान ने बताया कि नवातला बाखासर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 17 कार्य,एकल नाडी खुदाई कार्य 9.94 लाख, गोचर भूमि में डिचकम बैंड रते का तला 9.59 लाख, ग्रेवल सड़क नवातला बाखासर सब सेंटर से रणछोड़पुरी की समाधि तक 19.33 लाख कुल 59.86 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। झड़पा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण मूलानी से लकड़ासर सरहद तक 24.29 लाख, नई नाडी खुदाई कार्य झड़पा 9.94 लाख, टांका निर्माण के 8 कार्य कुल लागत 43.83 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह उपरला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 36 कार्य लागत 43.20 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि िव पंचायत समिति की खानियानी ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 33 कार्यों के लिए 39.60 लाख, गिराब ग्राम पंचायत में 11 टांका निर्माण कार्य, वौाखी नाडी के दोनों तरफ आड़ निर्माण कार्य 5.02 लाख,नई नाडी खुदाई कार्य, गवाई नाडी जीणे की बस्ती के दोनों तरफ आड़ निर्माण, गवाई नाडी दोलासर खुदाई कार्य, गवाई नाडी लालियाली, नई नाडी खुदाई कार्य रतरेड़ीखुर्द प्रत्येक के लिए 5.02 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह आसाड़ी ग्राम पंचायत में पारवाली नाडी खुदाई कार्य 5.33 लाख, गोमीसर नाडी द्वितीय भाग 5.33 लाख, नई नाडी आचाराणियों की ाणी 5.33 लाख एवं टांका निर्माण के तीन कार्य कुल 19.59 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह बाड़मेर पंचायत समिति में 50 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लिए सांोधित स्वीकृति 655.80 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

अनियमितता रोकने को दिनिर्दो जारी

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने चैक जारी करते समय किसी तरह की अनियमितता रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है।

बाड़मेर,10 जनवरी। भुगतान में किसी तरह की अनियमितता रोकने के लिए चैक जारी करते समय संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिचत करने के निर्दो दिए गए है। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने भी निर्दो जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि बैक से चैक बुक की मांग आवयकतानुसार की जाए। एक समय में केवल एक ही चैक बुक जारी करने के साथ बैंक से एक से अधिक चैक बुक जारी नहीं कराने के निर्दो दिए गए है। प्रधान के मुताबिक चैक बुक प्राप्त होते ही उसे चैक प्राप्ति रजिस्टर में दर्ज करने के साथ कैाियर इसे व्यक्तिगत रूप से गिने। पूरे चैक प्राप्त होने के बारे में टिप्पणी दर्ज करने के साथ इस प्रविष्टि का प्रति सत्यापन कनिष्ठ लेखाकार/लेखाकार/अन्य कार्मिक से कराया जाकर चैक प्राप्ति रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए जाए। खाली चैक एवं चैक बुक को किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं छोड़ा जाए। खाली चैकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कार्यालय के कोियर की होगी। जिला कलेक्टर के मुताबिक चैकों पर पहले से ही हस्ताक्षरकर्ता अधिकारियों की सीलें अंकित नहीं की जानी चाहिए। चैक भरे जाने के बाद ही सील लगाई जाए। चैक केवल रेखाकिंत ही जारी किए जाएं। किसी भी अवस्था में अरेखांकित चैक जारी नहीं किए जाए। अत्यावयक परिस्थितियों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रकि्रयानुसार अरेखाकिंत एवं सैल्फ चैक जारी किए जा सकते है। परन्तु यथासंभव इसका उपयोग नहीं किया जाए।

पारदाीर टेप लगाने के निर्दोः चैक लिखे जाने के समय भुगतान प्राप्तकर्ता व्यक्ति/फर्म/एजेंसी का नाम पूरा लिखा जाए। संक्षिप्त नाम जैसे अधिषी अभियंता को अ.अ.लिखना पर्याप्त नहीं है। चैक में राि भरे जाने के बाद उस पर पारदाीर टेप लगाई जाए। ताकि राि में बदलाव नहीं हो सके। कोियर द्वारा चैक भरे जाने के बाद चैक एवं चैक रजिस्टर जांच एवं हस्ताक्षर की प्रकि्रया में कई कार्मिकों एवं अधिकारियों के पास प्रस्तुत होता है। अंतिम रूप में हस्ताक्षर होकर वापस कैाियर के पास आने में समय लगता है। इस दौरान चैकों की सुरक्षा सुनिचत की जानी चाहिए।

बैंक खाते का नियमित मिलानः बैंक खाते का अंक मिलान नियमित रूप से करने के साथ किसी तरह की विसंगति पर तत्काल कार्यवाही की जाए। चैक चोरी अथवा कांटछांट तथा खोने की स्थिति में उसे अविलंब उच्चाधिकारियों को अवगत करने के साथ बैंक को भुगतान रोकने के लिए लिखा जाए।




प्रत्येक पंचायत समिति में बनेंगे 10 माडल मुख्यमंत्री बीपीएल आवास
जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दो माह में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्दो दिए।

बाड़मेर,10 जनवरी। जिले की समस्त पंचायत समितियों में दसदस माडल मुख्यमंत्री बीपीएल आवास बनाए जाएं। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत बनने वाले आवास निर्माण का कार्य दो माह में अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। यह बात जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस बैठक में पंचायत समिति स्तर के अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डा.प्रधान ने कहा कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं अन्य तकनीकी अधिकारी मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। आवास निर्माण गुणवत्ता का विोष ख्याल रखा जाए। जिला कलेक्टर ने बैठक में विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों से व्यक्तिः अब तक हुई आवास निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास स्वीकृति के लिए अतिरिक्त आवेदन तत्काल भिजवाएं। ताकि नई स्वीकृतियां जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य ाुरू नहीं हो पाए है उनको जल्दी से ाुरू करवाएं। जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर भी मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में स्वीकृतियां निकालने के लिए विोष सेल स्थापित करने के निर्दो दिए। ताकि पंचायत समिति स्तर से आवेदन मिलते ही तत्काल स्वीकृति निकाली जा सके। बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधूरे कार्यों को युद्व स्तर पर पूरा कराने के साथ अपना खेत अपना काम योजना की जानकारी ली गई।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति में दो माह की अवधि के दौरान लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य होने चाहिए। इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं हो इसके लिए नियमित मोनेटरिंग की जाए। उन्होंने कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को नरेगा योजना में कम मजदूरी आने के मामलों में श्रमिकों को प्रोत्साहित करने एवं पांचपांच के गु्रप में काम करवाने के निर्दो दिए। अधिशी अभियंता नरेगा आर.सी.मीणा ने कहा कि कनिष्ठ तकनीकी सहायक समस्त कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ग्रेवल सड़कों के निर्माण से पहले ग्रामीणों एवं मेटों को इसकी प्रकि्रया से अवगत कराया जाए। अधिषी अभियंता तेजाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी, भोपालसिंह जोधा,बृजो श्रीवास्तव, सहायक अभियंता आोक गोयल, गोरधनसिंह,आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल, जीयाराम उपस्थित थे।

सीबीआई ने माना, भंवरी हो चुकी है हत्या

 

भंवरी के पति अमरचंद की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा

जोधपुर. हाईकोर्ट में सीबीआई ने पहली बार औपचारिक तौर पर माना है कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। भंवरी के पति अमरचंद की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी। इसी दौरान सीबीआई ने बताया कि भंवरी देवी का कत्ल हो गया है। इसलिए उसे पेश करना मुमकिन नहीं रहा। लिहाजा, इस याचिका पर सुनवाई खत्म की जाए। अमरचंद ने यह याचिका 20 सितंबर को दायर की थी, लेकिन अब वह खुद इस साजिश में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद है। सीबीआई की अपील पर अदालत ने कहा है कि जांच एजेंसी लिखित तौर पर उसे यह जानकारी दे कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है।



सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सुनवाई 21 फरवरी को होगी। माना जा रहा है कि जोधपुर के जालोड़ा गांव के पास राजीव गांधी नहर से मिले सुबूत और कथित तौर पर भंवरी देवी की हत्या में शामिल होने की बात कुबूल करने वाले आरोपियों के बयान के आधार पर सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि भंवरी देवी की हत्या हो चुकी है। हालांकि, अभी सुबूतों को सीएफएसएल जांच के लिए भेजा गया है और इन परीक्षणों के बाद ही कानूनन साफ हो पाएगा कि उनका भंवरी देवी से रिश्ता है या नहीं।



सीबीआई ने भंवरी की हत्या से जुड़े सबूत हासिल करने के बाद विधायक मलखान की बहन इंद्रा की तलाश तेज कर दी है। नहर से मिली घड़ी और जेवर की पहचान सीबीआई ने भंवरी के बेटे साहिल और जेल में बंद पति अमरचंद से करा ली है। साहिल घर से इस घड़ी की चेन की एक 'कड़ीÓ भी साथ लाया था, उसका भी मिलान हो गया है। घड़ी की चेन ढीली थी इसलिए भंवरी ने एक कड़ी निकलवा रखी थी।



आरोपी ओमप्रकाश और कैलाश ने सीबीआई को बताया था कि राख के साथ भंवरी की घड़ी और जेवर नहर में डाल दिए थे। इन आरोपियों के बताए नहर के हिस्से में शनिवार को घड़ी और जेवर मिल गए। रविवार को सीबीआई ने भंवरी के बेटे साहिल को सर्किट हाउस बुलाया तो वह घर से घड़ी की चेन की एक कड़ी साथ लेकर आया।



भंवरी ने यह कड़ी अपनी कलाई के नाप के हिसाब से निकलवा रखी थी। इस कड़ी का मिलान घड़ी की चेन से हो गया और साहिल ने भी कह दिया कि घड़ी उसकी मां की ही है। बाद में जब कानों की बाली दिखाए तो साहिल ने उनकी भी तस्दीक कर दी। इसके बाद सीबीआई घड़ी और कानों के लूंग लेकर जेल गई, जहां अमरचंद से भी उनकी पहचान कराई।

पत्नी की हत्या कर पड़ोसी के घर रातभर शराब पीता रहा इंजीनियर

जयपुर.फोन पर पति के अक्सर किसी से बातें करने व रोजाना शराब पीकर हंगामा करने पर हुई कहासुनी के बाद नशे में धुत आरोपी पति ने अपनी पत्नी से मारपीट कर उसका तकिए से मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। फिर रातभर पड़ोस के कमरे में बैठकर शराब पीता रहा। साथ ही, फोन पर गांव में मौजूद अपने पिता व अन्य परिजनों को फोन कर घटना के बारे में बता दिया। रविवार देर रात को हुई वारदात के बाद सोमवार दोपहर पौने 12 बजे सूचना पर मिलने पर करणीविहार पुलिस श्री करणी नगर स्थित प्लॉट नंबर ए-76 पर पहुंची और आरोपी भंवर सिंह शेखावत (40) को घटनास्थल से पकड़ लिया।

एसीपी वैशाली नगर विनिता अरोड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भंवर सिंह पेशे से सिविल इंजीनियर है। उसकी करणीविहार में करण प्रोपर्टीज के नाम से ऑफिस है। फिलहाल उसने बिंलौंची में कंस्ट्रक्शंस का काम चला रखा है। सुबह पौने 12 बजे भंवरसिंह के भीलवाड़ा निवासी साढू भाई मनोहर सिंह ने करणीविहार थाने में फोन कर सूचना दी कि उसके रिश्तेदार भंवरसिंह की पत्नी गीता(38) की हत्या हो गई है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे गीता की भंवर सिंह से कहासुनी हुई थी। भंवर सिंह ने उसे चप्पलों से पीटा। यह देख जुड़वां बच्चे दुष्यंत व दिव्या (7) घबरा गए। यहीं रहने वाले भंवर के भांजे संपत (16) ने मामा से मामी को बचाने की कोशिश की तो भंवर ने उसे भी पीटकर घर से निकाल दिया।


इसके बाद गीता ने दोनों बच्चों को पड़ोसी आशा कंवर के मकान में व संपत सिंह को किसी किराएदार के यहां सोने भेज दिया। उधर, बच्चों व भांजे के जाने के बाद भंवर सिंह ने देर रात गीता की तकिए से गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी।

घटना का पता यूं चला


सोमवार तड़के भंवर सिंह ने सीकर में गांव कोठीया निवासी अपने पिता सवाई सिंह को घटना के बारे में बताया। इसके बाद सवाई सिंह ने भंवर सिंह के निंबाहेड़ा निवासी साले दिलीप सिंह को इसकी सूचना दी।


इसके बाद दिलीप ने अपने जीजा मनोहर सिंह को गीता की मौत के बारे में बताया। फिर मनोहर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मनोहर सिंह के परिजनों ने गीता को अस्पताल पहुंचाने की सलाह भी दी थी।

खुद बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा


सोमवार सुबह 7:30 बजे भंवर सिंह अपनी पड़ौसी आशा कंवर के घर पहुंचा। फिर वहां सो रहे दोनों बच्चों को घर ले आया। इसके बाद उसने दुष्यंत व दिव्या को स्कूल के लिए तैयार किया। फिर सुबह 9:30बजे वेन से उन्हें स्कूल भेजा। इसके बाद वह नजदीक ठेके पर जाकर शराब खरीदकर लाया और फिर कमरे में बैठकर शराब पीने लगा। पुलिस को रसोई व कमरे से शराब की बोतल व गिलास बरामद हुए है।

आंटी, मम्मी की आंखों से खून निकल रहे है: स्कूल जाते वक्त वेन आने पर दुष्यंत ने पड़ौसी आशा कंवर को बताया कि उसकी मम्मी बिस्तर पर लेटी है।

उनकी आंखों भूरी हो रही है। उनसे खून निकल रहा है। इसके बाद आशा ने गांधी नगर में रहने वाली भंवर सिंह की बहन विनोद कंवर को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद विनोद किसी रिश्तेदार के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। वहां उसने गीता को मृत देखा, तो उनकी तबियत बिगड़ गई और घर लौट गई।

रविवार को घूमने जाते थे: पुलिस के अनुसार भंवर सिंह व गीता अक्सर प्रत्येक रविवार को कहीं घूमने जाते थे। रविवार को वे कार से दोनों बच्चों के साथ जोबनेर माता मंदिर गए थे। देर शाम को लौटते वक्त भंवर सिंह ने बच्चों का खाना वहीं से पैक कराया।

तभी रास्ते में भंवर सिंह के मोबाइल पर एक फोन आया। तब गीता ने फोन करने वाले के बारे में पूछा था। गीता के मोबाइल मांगने पर पहले भंवर सिंह ने गीता को फोन देने से इंकार कर दिया। बाद में, जिद करने पर गीता को मोबाइल फोन दे दिया। इसी बात को लेकर उनमें तकरार हो गई थी।

सॉरी, गलती हो गई मुझे बचा लो

सूचना पर एसआई रामलाल, एएसआई गोपाल व सुरेंद्र सिंह मय जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे। तब मकान के एक कमरे में बेड पर रजाई से ढ़की गीता की लाश पड़ी थी। उसके मुंह व आंखों से खून बह रहा था। जबकि, पास के दूसरे कमरे में भंवर सिंह शराब पी रहा था।
पुलिस को देखकर उसने कहा कि सॉरी मुझसे गलती हो गई। मुझे बचा लो। माजरा भांपकर पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़कर जीप में बैठाया, तो वह काबू नहीं आया। बमुश्किल नशे में धुत भंवर सिंह को पुलिस करणीविहार थाने लेकर आई।

]

पिता ने ५ माह की बेटी को बालकनी से फेंका


पिता ने ५ माह की बेटी को बालकनी से फेंका

पुलिस ने पिता पर किया हत्या का मामला दर्ज

 सरूपगंज (सिरोही) सरूपगंज बस स्टैंड के पास स्थित एक मकान में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक पिता ने पत्नी से झगड़े में विवाद बढऩे पर अपनी पांच माह की बच्ची को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाप्रभारी देवीदान बारहठ के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास स्थित एक मकान की बालकनी से पांच माह की बच्ची को नीचे फेंक दिया है। बारहठ मौके पर पहुंचे। आरोपी पिता जयकेश पुत्र भंवरलाल अग्रवाल से पूछताछ की। उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बच्ची का शव घर में रखा था। आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे जयकेश अपनी पत्नी सोनू से झगड़ा कर रहा था। विवाद बढऩे पर जयकेश ने पुत्री राखी उर्फ खुशी को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर पास ही पानी भर रही पड़ोसी सुनीता टांक ने जल्दी से बच्ची को उठाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिरोही पुलिस उपाधीक्षक सीताराम मीणा व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नीरज ने भी घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

केयर्न इंडिया का सौदा पूरा

 

बाड़मेर ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी और लंदन में सूचीबद्ध वेदांता रिसोर्सेज के बीच बेशक 8.48 अरब डॉलर का केयर्न इंडिया का सौदा पूरा हो गया लेकिन तेल मंत्रालय सौदे की मंजूरी के लिए एक बार फिर मंत्रिमंडल के पास गया है। गृह मंत्रालय ने वेदांता समूह के देश विदेश में विभिन्न मामलों में नियमों के उल्लंघन पर सवाल खड़ा किया है।

गृहमंत्रालय ने केयर्न इंडिया में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने वाली वेदांता रिसोर्सेज को सुरक्षा मामले में मंजूरी देते हुए इस खनन समूह के आठ मामलों का उल्लेख किया है जिनमें भुगतान में चूक करने, मानवाधिकारों का उल्लंघन और पर्यावरण को नुकसान जैसे मामले शामिल है। गृह मंत्रालय ने गत 25 नवंबर को सुरक्षा मंजूरी देते हुए इन आठ मुद्दों को उठाया था।

सूत्रों के अनुसार तेल मंत्रालय ने इस मामले में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के समक्ष इन मुद्दों को रखा था। इसमें कहा गया, गृहमंत्रालय ने जिन मुद्दों का उल्लेख किया है उससे सुरक्षा मामलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।




सूत्रों का कहना है कि वित्त और कानून मंत्रालय ने इस सौदे पर कोई आपत्ति नहीं होने के रुप में अपनी मंजूरी पहले दे दी थी। बहरहाल, कापरेरेट कार्य मंत्रालय और पयार्वरण एवं योजना आयोग की तरफ से उनकी टिप्पणियां अभी तक नहीं मिलीं हैं। उनका कहना है कि मामला इस महीने के आखिर में फिर से सीसीईए के समक्ष आयेगा।

केयर्न और वेदांता ने भारत सरकार की शर्तों को मानते हुए पिछले महीने ही सौदे को पूरा कर लिया। सीसीईए के ताजा केबिनेट नोट में कहा गया है कि शेयर हस्तांतरण से जुड़ी सभी शर्तों और मंजूरियां प्राप्त कर ली गई है। इनमें से आखिरी मंजूरी एक दिसंबर को ओएनजीसी से मिली है।




सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी की केयर्न इंडिया की भारत स्थित 10 परिसंपत्तियों में से आठ में हिस्सेदारी है। केयर्न इंडिया के राजस्थान ब्लॉक में रायल्टी भुगतान को लागत से वसूलने और क्षेत्र में भागीदारी के अनुरुप कच्चे तेल पर सेस का भुगतान करने पर राजी होने के बाद ओएनजीसी ने सौदे पर अनापत्ति दे दी है।




सरकार ने केयर्न वेदांता सौदे को मंजूरी देने से पहले राजस्थान तेल क्षेत्र में तेल उत्पादन पर दी जानी वाली रॉयल्टी और उपकर को क्षेत्र की लागत में शामिल किये जाने की शर्त रखी थी।

रविवार, 8 जनवरी 2012

भाभी देवर की हत्या कर हुई फरार

भाभी देवर की हत्या कर हुई फरार 

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चोह्टन क्षेत्र के एक गाँव से एक भाभी अपने ही देवर की हत्या कर फरार हो गयी ,पुलिस पिछले बारह घंटो से उसे तलाश रही हें मगर हत्यारी भाभी हाथ नहीं आ रही ,पुलिस सूत्रानुसार चोह्टन थाना क्षेत्र के पोकरासर  गाँव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने देवर की गला घोंट कर ह्त्या कर दी ,सूत्रानुसार महिला ने अपने पति को किसी काम से गाँव के बाहर भेज दिया ,उसके पति ने बहार जाने से पहले अपने भाई को भाभी की निगरानी रखने के लिए छोड़ गया था ,जबकि उसकी पत्नी गाँव से फरार होने के मौके की तलाश में थी ,पति के जाते ही महिला ने अपने देवर पर वार कर बेहोश कर उसकी गला घोंट कर ह्त्या कर शव कंही खेतो में छुपा दिया तथा गाँव से भाग गयी जब उसका पति वापस गाँव आया तो उसने अपनी पत्नी को घर में न देख उसे तलाशा तो उसे अपने भाई की लाश मिली जिस पर उसने चोह्टन पुलिस को इतला दी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव बरामद किया तथा हत्यारी भाभी की तलाश में पुरे क्षेत्र की नाका बंदी करा दी इसके बावजूद महिला पुलिस को नहीं मिली ,पुलिस ने रविवार शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बलदेव नगर में उसकी तलाश में दबिश दी मगर महिला नहीं मिली बहरहाल पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हें 

तन सिंह जयंती को लेकर प्रचार शुरू

तन सिंह जयंती को लेकर प्रचार शुरू

बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 88वीं जयंती 25 जनवरी को जैसलमेर स्थित जवाहिर राजपूत छात्रावास में मनाई जाएगी।
संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि जयंती समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए संभाग प्रमुख रामसिंह माडपुरा व तनाश्रय कार्यालय प्रभारी मंगल सिंह डाबली के नेतृत्व में नींब सिंह फोगेरा, पदमसिंह लूणू एवं समदर सिंह हरसाणी ने शिव, हरसाणी, गडरा रोड क्षेत्रों का सघन दौरा कर बैठक आयोजित की। आयोजन को लेकर हरसाणी में आयोजित बैठक में कई लोग शरीक हुए। जिसमें समारोह स्थल तक लोगों को पहुंचाने व वापस लाने के लिए वाहन व्यवस्था के लिए जालम सिंह हरसाणी, हीर सिंह दूधोड़ा, जीवराज सिंह एवं प्रेमसिंह मगरा, चेतन सिंह हरसाणी व भवानी सिंह ने अपने स्तर पर एक-एक बस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा .महिला सरगना भी गिरफ्तार


मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा .महिला सरगना भी गिरफ्तार 


पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया, पुछताछ जारी 


जैसलमेर जैसलमेर जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंदिरों में चोरिया करने वाले गिरोह का रामगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर पुरे गिरोह को महिला सरगना के साथ गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक मानता विश्नोई ने बताया की  थाना रामगढ  के हल्खा क्षैत्र में रात्रि को कस्बा रामग़ में स्थित मंदिरों में चारी कि वारदात होने के पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज कर  जगदीशराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ते ने त्वरित गति से अनुसंधान करते हुऐ चोरो की छानबीन शुरू कि जिस कल दिनांक 07.01.2012 चोरी के अभ्यिुक्त नैनाराम पुत्र बाधुराम जाति भील निवासी जेठवाई, रमेश कुमार पुत्र राणाराम जाति भील निवासी भील बस्ती जेठवाई रोड जैसलमेर एवं श्रीमति नाथी बैवा नेणूनाथ जाति जोगी निवासी रामग़ को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर दिनांक 05.01.2012 में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर मंदिर से चोरी गये दान पात्र व रूपये बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन फोर व्हीलर टोम्पों को जब्त कर शातिर चोरो को पेश न्यायालय कर अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों की सुराग के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिये गये है। 



शांति भंग के आरोप में एक गिरफतार 
जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में शनिवार को कस्बा नाचना में लडाईझगडे पर उतारु मेहबानखॉ पुत्र सोराबखॉ एवं पठानखॉ पुत्र नवाबखॉ निवासीयान बाहला पुलिस थाना नाचना को श्री मगाराम हैड कानि0 पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।