बाल श्रम करवाते आठ दूकानदार गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशों के तहत बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बल श्रमिको से मजदूरे करने के जुर्म में आठ दुकान्म्दारो को गिरफ्तार किया.पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कस्बा जैसलमेर में स्थित दूकानो पर बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु पुलिस थाना जैसलमेर में पदस्थापित श्री दूर्गाराम उनि एवं हैड कानि0 जीतसिंह मय जाब्ता द्वारा चलाई गई मुहिम में विभिन्न दूकानो पर दूकानदारो द्वारा अपनी दूकान पर बच्चो से बाल श्रम कराते हुऐ 15 बच्चो को पकडा तथा बच्चो को बाल श्रम करवाने पर दूकानदार भवरसिंह, प्रकाश, नेनाराम, आरबखॉ, बाबूराम, जामणदास, विक्रम तथा गोवर्धनदास को किशोर न्याय अधि0 2000 व 86 बाल लेबर एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें