मंगलवार, 10 जनवरी 2012

पिता ने ५ माह की बेटी को बालकनी से फेंका


पिता ने ५ माह की बेटी को बालकनी से फेंका

पुलिस ने पिता पर किया हत्या का मामला दर्ज

 सरूपगंज (सिरोही) सरूपगंज बस स्टैंड के पास स्थित एक मकान में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक पिता ने पत्नी से झगड़े में विवाद बढऩे पर अपनी पांच माह की बच्ची को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाप्रभारी देवीदान बारहठ के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास स्थित एक मकान की बालकनी से पांच माह की बच्ची को नीचे फेंक दिया है। बारहठ मौके पर पहुंचे। आरोपी पिता जयकेश पुत्र भंवरलाल अग्रवाल से पूछताछ की। उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बच्ची का शव घर में रखा था। आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे जयकेश अपनी पत्नी सोनू से झगड़ा कर रहा था। विवाद बढऩे पर जयकेश ने पुत्री राखी उर्फ खुशी को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर पास ही पानी भर रही पड़ोसी सुनीता टांक ने जल्दी से बच्ची को उठाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिरोही पुलिस उपाधीक्षक सीताराम मीणा व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नीरज ने भी घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें