मंगलवार, 10 जनवरी 2012

बाडमेर आज की ताजा खबर. 10 जनवरी


अग्नि पीडितों को एक लाख पैसठ हजार की आर्थिक सहायता 


बाडमेर, 10 जनवरी। बाखासर थाना क्षेत्र के अरटी गांव के हरजाणी रैबारियों की ाणी में रविवार को आगजनी की घटना के पीडित परिवारों को कुल एक लाख पैसठ हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि हरजाणी रैबारियों की ाणी मे रविवार प्रातः अचानक आग लगने से दस बकरियां जिन्दा जल गई थी तथा 11 परिवारों की सामूहिक ाणियां जल गई थी। उन्होने बताया कि उक्त आगजनी की घटना में पीडित परिवारों को जन सहयोग से दस हजार रूपये की तत्कालिक सहायता, जीव दया ट्रस्ट की ओर से पैतालीस हजार रूपये तथा एक लाख दस हजार रूपये की राजकीय सहायता की अनुांशा की गई है। 
0- 
मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदार्नी का आयोजन आज से 


बाडमेर, 10 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में चित्र प्रदार्नी का आयोजन बुधवार तथा गुरूवार को किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) डॉ. वीणा प्रधान द्वारा बुधवार दोपहर 12.00 किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी बुधवार तथा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। 
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्दोानुसार 25 जनवरी को राश्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। इसी कडी में चित्र प्रदार्नी का आयोजन बुधवार एवं गुरूवार को सूचना केन्द्र में किया जाएगा। उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है। 
0- 
जिले में ॔दाई मां सम्बल योजना’ और ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ लागू 
ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय, परिवार कल्याण व टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर ने जताई चिंता 
बाडमेर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में अहम निर्णय लेते हुए जिलास्तर पर दो महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की है। संस्थागत प्रसव को ब़ावा देने के लिए ॔दाई मां सम्बल योजना’ और परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ ाुरू की गई है। यदि दोनों योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है तो निचत ही यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी तथा राज्यस्तर पर जिले की एक विोश पहचान बनेगी। इसके साथ ही बैठक में लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम, जननी िु सुरक्षा योजना, हेपेटाइटिसबी, फूड लाइसेंस, प्लस पोलियो अभियान एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य सहित अन्य बीसीएमओ, िक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। 
सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि संस्थागत प्रसव को ब़ावा देने और घरेलु प्रसव को रोकने के उद्देय से जिले में ॔दाई मां सम्बल योजना’ ाुरू की गई है। योजना के तहत दाईयों को प्रोत्साहित कर उन्हें घरेलु प्रसव की बजाय स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्र की दाईयों को योजना के तहत प्रोत्साहन करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा संस्थान में प्रसुता को लाने पर अब तक दाई को 200 रूपए की प्रेरक राि दी जाती है, लेकिन अब प्रेरक राि के साथ ही 500 रूपए की मासिक राि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके लिए दाई को प्रत्येक माह पांच प्रसुताओं को स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आना होगा। इसी तरह परिवार कल्याण कार्यक्रम को कि्रयान्वयन तथा गति प्रदान करने के लिए ॔परिवार स्मृद्धि योजना’ लागू की गई है। जिसका मुख्य उद्देय परिवार कल्याण के तहत महिलापुरूश नसबंदी को ब़ावा देना है। योजना के जरिए नसबंदी करवाने वाले तथा उन्हें प्रेरित करने वालों को विोश पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। गौरतलब है कि नसबंदी करवाने वालों को लॉटरी सिस्टम के जरिए प्रत्येक ब्लॉक पर एकएक मोटरसाइकिल, एकएक फ्रिज, पांचपांच सिलाई माीन दी जाएगी। इसके अलावा प्रेरकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। जो भी व्यक्ति 20 से 50 लोगों को प्रेरित करेगा उसे 1111 हजार रूपए नकद तथा 50 से अधिक लोगों को प्रेरित करने वालों को 21 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। लॉटरी सिस्टम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी ब्लॉकों पर कूपन भिजवाए गए हैं तथा हर नसबंदी पर संबंधित दंपति को लॉटरी कूपन दिया जा रहा है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि योजना के व्यापक प्रचारप्रसार के लिए सभी बीसीएमओ को भी निर्दोित किया गया ताकि वे संबंधित सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के जरिए योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा सके। काबिलेगौर है कि जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक राज्यस्तर पर बाडमेर जिले में सबसे अधिक जनसंख्या ब़ी है। यहां सर्वाधिक 32.55 प्रतित दाकीय दर से जनसंख्या बी है। यही वजह है कि परिवार कल्याण के तहत नसबंदी के लिए अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर ब़ती जनसंख्या पर अंकुा लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आमजन को परिवार कल्याण के अन्य साधनों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वर्तमान विभागीय आंकड़ों के अनुसार धोरीमन्ना ब्लॉक परिवार कल्याण में पहले नंबर पर है, जबकि बायतू एवं बाडमेर ाहर की स्थिति सर्वाधिक दयनीय हैं। बैठक में टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि एमसीएचएन डे पर विोश जोर देकर ातप्रतित लक्ष्य हासिल किया जाए। साथ ही ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों का भी टीकाकरण करें ताकि किसी भी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा में चूक न हो। 
गैर मौजूदगी पर जताई नाराजगी 
जिला स्वास्थ्य भवन में मंगलवार सुबह निर्धारित सा़े दस बजे की बैठक में कुछ अधिकारियो के नहीं पहुंचने तथा कुछ के देरी से पहुंचने पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने नाराजगी व्यक्त की। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बैठक ाुरू करने से पूर्व संबंधित अधिकारियों को मोबाइल कर उन्हें बैठक में बुलाया। इसी तरह जिला िक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) के नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने मोबाइल के जरिए अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) को बैठक में बुलाया। उन्होंने अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारी को परिवार कल्याण संबंधी गलत आंकड़े पो करने वाले संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदो दिए। साथ ही दोनों अनुभाग के अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारियों को निर्दोित किया कि वे परिवार कल्याण को प्राथमिक से लेवें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित करें। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी परिवार कल्याण लक्ष्यों को लेकर मोनिटरिंग करने तथा साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्दो दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें