भाभी देवर की हत्या कर हुई फरार
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चोह्टन क्षेत्र के एक गाँव से एक भाभी अपने ही देवर की हत्या कर फरार हो गयी ,पुलिस पिछले बारह घंटो से उसे तलाश रही हें मगर हत्यारी भाभी हाथ नहीं आ रही ,पुलिस सूत्रानुसार चोह्टन थाना क्षेत्र के पोकरासर गाँव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने देवर की गला घोंट कर ह्त्या कर दी ,सूत्रानुसार महिला ने अपने पति को किसी काम से गाँव के बाहर भेज दिया ,उसके पति ने बहार जाने से पहले अपने भाई को भाभी की निगरानी रखने के लिए छोड़ गया था ,जबकि उसकी पत्नी गाँव से फरार होने के मौके की तलाश में थी ,पति के जाते ही महिला ने अपने देवर पर वार कर बेहोश कर उसकी गला घोंट कर ह्त्या कर शव कंही खेतो में छुपा दिया तथा गाँव से भाग गयी जब उसका पति वापस गाँव आया तो उसने अपनी पत्नी को घर में न देख उसे तलाशा तो उसे अपने भाई की लाश मिली जिस पर उसने चोह्टन पुलिस को इतला दी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव बरामद किया तथा हत्यारी भाभी की तलाश में पुरे क्षेत्र की नाका बंदी करा दी इसके बावजूद महिला पुलिस को नहीं मिली ,पुलिस ने रविवार शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बलदेव नगर में उसकी तलाश में दबिश दी मगर महिला नहीं मिली बहरहाल पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हें
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सीमावर्ती चोह्टन क्षेत्र के एक गाँव से एक भाभी अपने ही देवर की हत्या कर फरार हो गयी ,पुलिस पिछले बारह घंटो से उसे तलाश रही हें मगर हत्यारी भाभी हाथ नहीं आ रही ,पुलिस सूत्रानुसार चोह्टन थाना क्षेत्र के पोकरासर गाँव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने देवर की गला घोंट कर ह्त्या कर दी ,सूत्रानुसार महिला ने अपने पति को किसी काम से गाँव के बाहर भेज दिया ,उसके पति ने बहार जाने से पहले अपने भाई को भाभी की निगरानी रखने के लिए छोड़ गया था ,जबकि उसकी पत्नी गाँव से फरार होने के मौके की तलाश में थी ,पति के जाते ही महिला ने अपने देवर पर वार कर बेहोश कर उसकी गला घोंट कर ह्त्या कर शव कंही खेतो में छुपा दिया तथा गाँव से भाग गयी जब उसका पति वापस गाँव आया तो उसने अपनी पत्नी को घर में न देख उसे तलाशा तो उसे अपने भाई की लाश मिली जिस पर उसने चोह्टन पुलिस को इतला दी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव बरामद किया तथा हत्यारी भाभी की तलाश में पुरे क्षेत्र की नाका बंदी करा दी इसके बावजूद महिला पुलिस को नहीं मिली ,पुलिस ने रविवार शाम को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बलदेव नगर में उसकी तलाश में दबिश दी मगर महिला नहीं मिली बहरहाल पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें