मंगलवार, 10 जनवरी 2012

सर्दी बढ़ी, स्कूलों में हुई तीन दिन की छुट्टी

 

जयपुर। कड़ाके की सर्दी के बाद जयपुर कलेक्टर नवीन महाजन ने जिले की स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। अब मकर संक्रांति व रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है।


कलेक्टर का आदेश सरकारी, प्राइवेट व सीबीएसई स्कूलों पर लागू होगा। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूलों की मान्यता भी रद्द हो सकती है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी स्कूलों पर निगाहें रखने के लिए कहा गया है।
सर्दियों की छुट्टियों के बाद सोमवार को शहर के अधिकांश स्कूल खुले। शीतलहर व कड़ाके की सर्दी के कारण बच्चों को मुश्किल हुई। सीबीएसई से जुड़े ज्यादातर स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से है।


इस कारण सुबह 7 बजे ही बच्चों को स्कूल के लिए तैयार होकर जाना पड़ता है। लेकिन अचानक सर्दी बढऩे से बच्चों और स्कूल छोडऩे के लिए जाने वाले परिजनों को भी खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में छात्रों व अभिभावकों ने कलेक्टर से स्कूलों की छुट्टी करने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें