रविवार, 8 जनवरी 2012

मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा .महिला सरगना भी गिरफ्तार


मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा .महिला सरगना भी गिरफ्तार 


पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया, पुछताछ जारी 


जैसलमेर जैसलमेर जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंदिरों में चोरिया करने वाले गिरोह का रामगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर पुरे गिरोह को महिला सरगना के साथ गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक मानता विश्नोई ने बताया की  थाना रामगढ  के हल्खा क्षैत्र में रात्रि को कस्बा रामग़ में स्थित मंदिरों में चारी कि वारदात होने के पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज कर  जगदीशराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ते ने त्वरित गति से अनुसंधान करते हुऐ चोरो की छानबीन शुरू कि जिस कल दिनांक 07.01.2012 चोरी के अभ्यिुक्त नैनाराम पुत्र बाधुराम जाति भील निवासी जेठवाई, रमेश कुमार पुत्र राणाराम जाति भील निवासी भील बस्ती जेठवाई रोड जैसलमेर एवं श्रीमति नाथी बैवा नेणूनाथ जाति जोगी निवासी रामग़ को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर दिनांक 05.01.2012 में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर मंदिर से चोरी गये दान पात्र व रूपये बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन फोर व्हीलर टोम्पों को जब्त कर शातिर चोरो को पेश न्यायालय कर अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों की सुराग के लिए पुलिस रिमाण्ड पर लिये गये है। 



शांति भंग के आरोप में एक गिरफतार 
जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में शनिवार को कस्बा नाचना में लडाईझगडे पर उतारु मेहबानखॉ पुत्र सोराबखॉ एवं पठानखॉ पुत्र नवाबखॉ निवासीयान बाहला पुलिस थाना नाचना को श्री मगाराम हैड कानि0 पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें