रविवार, 8 जनवरी 2012

तन सिंह जयंती को लेकर प्रचार शुरू

तन सिंह जयंती को लेकर प्रचार शुरू

बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 88वीं जयंती 25 जनवरी को जैसलमेर स्थित जवाहिर राजपूत छात्रावास में मनाई जाएगी।
संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह रणधा ने बताया कि जयंती समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए संभाग प्रमुख रामसिंह माडपुरा व तनाश्रय कार्यालय प्रभारी मंगल सिंह डाबली के नेतृत्व में नींब सिंह फोगेरा, पदमसिंह लूणू एवं समदर सिंह हरसाणी ने शिव, हरसाणी, गडरा रोड क्षेत्रों का सघन दौरा कर बैठक आयोजित की। आयोजन को लेकर हरसाणी में आयोजित बैठक में कई लोग शरीक हुए। जिसमें समारोह स्थल तक लोगों को पहुंचाने व वापस लाने के लिए वाहन व्यवस्था के लिए जालम सिंह हरसाणी, हीर सिंह दूधोड़ा, जीवराज सिंह एवं प्रेमसिंह मगरा, चेतन सिंह हरसाणी व भवानी सिंह ने अपने स्तर पर एक-एक बस की व्यवस्था करने का निर्णय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें