जोधपुर. भंवरी अपहरण के मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक परसराम विश्नोई को नौ दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
सीबीआई ने शुक्रवार को तीन आरोपियों शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव का आरोप पत्र दाखिल करने के बाद शाम को मदेरणा और परसराम को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार सुबह से शनिवार को मेडिकल जांच कराने और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस बीच बीएसएफ का डॉक्टर बुला कर मदेरणा के स्वास्थ्य की जांच कराई गई और रिमांड फार्म मंगवा कर भरा गया। दोपहर बाद ठीक 3 बजे सीबीआई अधिकारी मदेरणा और परसराम को हाथ पकड़ कर नीचे लाए और पुलिस की बस में बैठा कर कोर्ट रवाना हो गए।