सोमवार, 7 नवंबर 2011

अपाहिज बेटी को 'बोझ' बताकर दलाल को बेचा

मुंबई।। मुंबई में मां-बाप ने 14 साल की अपनी अपाहिज बेटी की परवरिश में नाकाम रहने पर उसे एक दलाल को बेचकर सेक्स रैकेट में धकेल दिया। मुंबई पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर इस लड़की को मुक्त कराया। इस लड़की के पैर खराब हैं। वह होश संभालने से लेकर अब तक वीलचेयर पर ही रहती है।

कुछ महीने पहले यूपी में रहने वाले दंपती ने अपनी बेटी को 10 हजार रुपये में दलाल को बेच दिया था। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता उसे बोझ समझते थे। उन्हें लगता था कि उसकी शादी नहीं हो पाएगी।

एसीपी वसंत धोबले ने बताया कि उन्हें इस सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस के पास खबर थी कि एयरपोर्ट के बाहर ऑटो वाले 350 से 500 रुपये में कस्टमर को होटेल में ले जाते थे। इन दलालों को इसके लिए एक हजार रुपये मिलते थे।

कैसे हुआ ऑपरेशन
एयरपोर्ट पर एक पुलिस ऑफिसर ने फर्जी ग्राहक बनकर ऑटो ड्राइवर से किसी होटेल पर चलने को कहा। ड्राइवर ने रास्ते में बताया कि वह उनको ऐसे होटेल पर ले चलेगा जहां रात को भी उनकी खूब खातिरदारी होगी। वह उसे अंधेरी ईस्ट के कुमड़िया रेजिडेंस होटेल ले गया।

ऑफिसर को कमरे में इंतजार करने को कहा गया और कुछ देर बाद 4 नाबालिग लड़कियों को सामने खड़ा कर दिया गया। अधिकारी यह देखकर दंग रह गया कि उनमें से एक लड़की अपाहिज थी। लड़की की उम्र के हिसाब से 2 हजार से 10 हजार रुपये की डिमांड की गई।

पुलिस अधिकारी के इशारे पर पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने मैनेजर, होटेल के कर्मचारियों और दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को भी मुक्त करा लिया। पुलिस का कहना है कि लड़की का क्या होगा वह नहीं जानते। वह अपने घर नहीं जाना चाहती है।

युवती की लाश मिली, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका

मेरठ।। मेरठ में मेडिकल कॉलेज परिसर के पास झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि गैंग रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। पुलिस अधिकारी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका की शिनाख्त पूनम निवासी जयदेवी नगर के रूप में हुई है। 18 साल की पूनम रविवार रात को अपनी मां के साथ जागृति विहार में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गई थी। रात को उसकी मां तो वहीं पर रूक गई, लेकिन पूनम घर निकल गई।

देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाश किया तो उसकी लाश मेडिकल कॉलेज के पास झाड़ियों में पड़ी मिली। लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैंग रेप के बाद पहचाने जाने के डर से उसकी उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम के लिए लाश भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।

29 महिलाओं की लाशों को गुड़िया बनाकर रखा था अपार्टमेंट में


kept-29-mummified-bodies.jpg
मॉस्को।। रूस की पुलिस ने एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार किया है जिसने महिलाओं की 29 लाशों की ममी बनाकर और उन्हें गुड़ियों की पोशाक पहना कर अपने अपार्टमेंट में रखा था।

मंत्रालय के प्रवक्ता वालेरी ग्रिबाकिन ने बताया कि मॉस्को से करीब 400 किलोमीटर दूर निझनी नोवगोरोद के वोल्गा रिवर सिटी के इस सिरफिरे ने इलाके की कई कब्रों को खोदकर इन लाशों को इकट्ठा किया था।

ग्रिब्राकिन ने बताया कि संदिग्ध आदमी इतिहासकार है, जिसने कई किताबें लिखी हैं। इलाके में खोदी गई कब्रों की जांच शुरू होने पर वह हत्थे चढ़ा। इससे पहले समझा जा रहा था कि कब्र खोदने के पीछे चरमपंथियों का हाथ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अपने संग्रह के लिए संदिग्ध ने केवल युवा महिलाओं की लाशें निकालीं।

गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला

गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला

भीनमाल। शहर के रामसीन रोड पर 440 केवी जीएसएस के पास रविवार को कुछ लोगों द्वारा प्लॉट में अनाधिकृत प्रवेश कर प्लॉट मालिक का अपहरण कर बधंक बनाकर उसके साथ मारपीट करने व गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक सेवड़ी हाल-भीनमाल निवासी भैराराम पुत्र वजाराम चौधरी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार को वह और जेसीबी चालक सिणधरी निवासी तेजाराम जाट प्लॉट की सफाई कर रहे थे।

उस दौरान शैतानसिंह व गजेन्द्रसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत ने खेत में अनधिकृत प्रवेश कर उनके साथ मारपीट की एवं जेसीबी चालक को नीचे पटक दिया। बाद में उसका अपहरण कर ऊकसिंह देवल बीएड कॉलेज लेकर गए। वहां बंधक बनाकर कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की और गुप्तांग काटने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान जबरदस्ती जेब से 50 हजार रूपए व एक सोने की चैन छीन ली। लोगों ने बीच-बचाव कर उसे उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हाबूर बन गया पूनमनगर


हाबूर बन गया पूनमनगर


45 वर्षों से चल रही मांग अब जाकर हुई पूरी, शहीद के गांव में खुशी की लहर


जैसलमेर  देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद पूनमसिंह के नाम से उसके पैतृक गांव हाबूर का नाम करने की मांग आखिरकार 45 साल बाद पूरी हो गई है। हाबुर के रहने वाले पूनमसिंह ने पुलिस सेवा में रहते हुए 9 सितम्बर 1965 को भुट्टोवाला चौकी पर दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। पूनमसिंह को मरणोपरांत पुलिस अग्नि सेवा पदक भी दिया गया। तत्कालीन कलेक्टर विजय गुप्ता ने हाबूर का नाम पूनमनगर करने की घोषणा की थी। उस दौरान डाकघर आदि में तो हाबूर का नाम पूनमनगर हो गया लेकिन गजट नोटिफिकेशन नहीं होने से अभी भी कार्रवाई अटकी हुई थी।

हाबूर के रहने वाले विधायक छोटूसिंह भाटी ने इस मांग को विधानसभा में बार- बार उठाया आखिरकार सरकार ने गजट नोटिफिकेशन में हाबूर का नाम पूनमनगर कर दिया। इस संबंध में विधायक भाटी को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने फोन कर बधाई दी। हालांकि जिलेवासी पिछले कई वर्षों से हाबूर को पूनमनगर से ही संबोधित करते आ रहे हैं लेकिन राजस्व रिकार्ड में इस गांव का नाम हाबूर ही रहा।

अपने ही लगा रहे शहर की सुंदरता पर दाग

अपने ही लगा रहे शहर की सुंदरता पर दाग


शहर के स्मारकों व छतरियों पर लगा दिए विज्ञापनों के पोस्टर, बैनर
पालिका भी नहीं कर रही कार्रवाई, लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत

लगाने के बाद भूल जाते हैं

जैसलमेर दीपावली के बाद से शहर का सौंदर्य तो दिनों दिन खराब होता जा रहा है। दीपावली के दिनों में व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के प्रचार एवं विभिन्न आकर्षक योजनाओं के होर्डिंगस द्वारा शहर को पाट दिया जाता है। लेकिन उसके बाद उन्हें नहीं हटाया जा रहा है। जिससे वह शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे है। कई जगहों पर ऐसे पोस्टर अभी भी लगे है जिनका आयोजन संपन्न हुए करीब एक से ड़ेढ़ साल का समय हो गया है फिर भी उन्हें नहीं हटाया गया है।

जैसलमेर की छवि हो रही है खराब

स्वर्णनगरी भ्रमण पर प्रतिवर्ष लाखों देशी विदेशी सैलानी आते हैं। उनके मन में यहां की सुंदरता की अमिट छाप होती है लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिनसे जैसलमेर की छवि खराब हो रही है। कई बार तो सैलानियों को स्मारकों पर लगे पोस्टरों व बैनरों को फोटो खींचते भी देखा जा सकता है।

नहीं हो रही है कार्रवाई

शहर के सौंदर्यकरण एवं सुंदरता के प्रति जबावदेह नगरपालिका भी इस मुद्दें पर कोई खास कार्रवाई नहीं कर रही है। पालिका ने भी गत एक वर्ष में सौंदर्यकरण विरूपण के तहत कोई कार्रवाई नहीं की है। पालिका द्वारा कार्रवाई नहीं करने से लोगों भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। पालिका द्वारा भी पोस्टर व बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो मात्र चुनावी माहौल में। कार्रवाई के अभाव में इन दिनों शहर का हर प्रमुख पर्यटन स्थल तथा सरकारी इमारतें पोस्टर व बेनर से अटी पड़े हंै।

 जैसलमेर

स्वर्णनगरी में ऐतिहासिक धरोहरों पर भी लोग पोस्टर- बैनर लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे धरोहरों का रूप बिगड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के लिए लगी कलात्मक बंगलियां व छतरियां पोस्टरों व बैनरों से रंग बिरंगी नजर आने लगी हंै। ऐतिहासिक धरोहरों पर भी यही हाल देखने को मिलता है। यहां तक कि शहर में पालिका की ओर से सैलानियों की सुविधा के लिए लगाए गए साइनबोर्ड भी पोस्टरों में छिप गए। नगरपालिका ने एक दो बार इस संबंध में कार्रवाई कर चुप्पी साध ली। शहर का सौंदर्य बिगाडऩे वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होती है तो बस चुनावी माहौल में।

कलात्मक छतरियां भी हो रही हैं बदहाल

शहरी क्षेत्र में हनुमान चौराहे से लेकर स्वर्णनगरी चौराहे तक सौंदर्यीकरण के लिए अनेक छतरियां लगी हुई है और चौराहों को भी कलात्मक बनाया गया है। लेकिन इन जैसलमेरी पत्थरों व छतरियों पर लगे पोस्टर व बैनर दागनुमान साबित हो रहे हैं। इसके अलावा शहरी के भीतरी हिस्सों में अनेक स्थानों पर यही हाल है। और तो और प्राचीन इमारतें, सोनार दुर्ग व गड़सीसर सरोवर जैसे ऐतिहासिक स्थल भी इस दाग से अछूते नहीं है।

पर्यटन स्थलों पर भी पोस्टर

पिछले लंबे से पोस्टर व बेनर लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने के कारण हनुमान चौराहा, अमरसागर प्रोल, सोनार दुर्ग की प्राचीर, गड़सीसर प्रोल, पटवा हवेली, गड़सीसर सरोवर आदि जगहों पर आए दिन व्यापारियों द्वारा पोस्टर, बैनर आदि लगा दिए जाते है। जिससे शहर का सौंदर्य खराब हो रहा है। शहर के अमरसागर प्रोल, मुख्यबाजार, गोपा चौक, गड़सीसर चौराहा पर इतनी बड़ी तादाद में पोस्टर व बेनर लगे है कि सैलानियों को उसका मौलिक स्वरूप भी नहीं दिखाई दे रहा है।

सनसनीखेज खुलासा- इस 'ड्रेस कोड' को फॉलो करती हैं मुंबई की कॉलगर्ल !


मुंबई. मुंबई में देह व्यापार करने वाली लड़कियों के लिए अब दलालों ने ड्रेसकोड तय कर दिया है। यह ड्रेसकोड नाइट गाउन है। यह खुलासा पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने किया है। पुलिस ने पिछले दिनों एक बिल्डिंग में छापा मारकर ११९ लड़कियों को छुड़ाया था। यहां चकलाघर चलानेवाली मालकिनों से यह ड्रेसकोर्ड तय किया था।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने पिछलों दिनों एक बिल्डिंग में चलने वालो १३ कमरों पर छापा मारकर ११९ लड़कियों को छुड़ाया था। इस दौरान इस चकलाघर को चलानेवाली महिलाओं को भी दबोचा था।
इस बिल्डिंग में काफी सालों से यह चकलाघर चल रहा था। यहां से लड़कियां रात में नाइटगाउन में बाहर जाती थीं। यही वजह थी कि पुलिस को इन लड़कियों पर कभी शक नहीं हुआ।

शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार


शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 06.11.2011 को कल्लू की हटों जैसलमेर पर लडाईझगडे पर उतारु मोहनलाल पुत्र गोकुलदास सिंधी उम्र 50 साल निवासी कल्लू की हटों पुलिस थाना जैसलमेर को श्री दुर्गाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता एवं पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में ओम इन्डस्ट्रीज ऐरिया पोकरण में लडाईझगडे पर उतारु खेताराम पुत्र निम्बाराम मेघवाल उम्र 38 साल नि0 रतेउ पुथा बाडमेर को श्री सुरेश कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

जानलेवा हमला करने वाला गिरफतार 

पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में दिंनाक 03.11.2011 को दीनदयाल पुत्र मगाराम जाति माली नि0 पुरोहितसर ने रिपोर्ट पेश कि की लालचंद पुत्र मूलाराम जाति माली निवासी पुरोहितसर ने भूमि के विवाद को लेकर उसे बीच राह में चलता हुआ रोककर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार कर भाग गया जिससे मुझे गम्भीर चोटो आई है। जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश की गई तो कल दिनांक 0611-2011 को श्री मजबूतसिंह उनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा हमलावर लालचंद को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं आगे की जॉच जारी है। 

बाहरी खिलाडिय़ों को लेकर हुआ विवाद



बाहरी खिलाडिय़ों को लेकर हुआ विवाद


दोनों शहर में काम करते हैं, आई कार्ड में फेरबदल कर टीम में हो गए शामिल, दर्शकों के विरोध के बाद जैसलमेर टीम को मिली बाई

बाड़मेर  पीजी कॉलेज में शुरू हुई एमडीएस यूनिवर्सिटी की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रविवार को शहर की एक निजी कॉलेज की टीम में दो बाहरी खिलाडिय़ों के खेलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दर्शकों के विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने निजी कॉलेज के प्राचार्य से बात कर टीम को अयोग्य करार दे दिया जबकि सामने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया। रविवार सुबह बाड़मेर के एक निजी कॉलेज और जैसलमेर कॉलेज की टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। निजी कॉलेज ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में 157 बनाए। इसी बीच दर्शकों ने दो खिलाडिय़ों के बाहर का होने का आरोप लगाते हुए आयोजन समिति के समक्ष ऑब्जेक्शन प्रस्तुत कर दिया। उस समय मैच की एक ही पारी पूरी हुई थी, जबकि आधा मैच बाकी था। ऑब्जेक्शन के बाद आयोजन समिति ने मामले की जांच की तथा कॉलेज के प्राचार्य से मोबाइल पर बात कर टीम को अयोग्य करार दे दिया।
दर्शकों ने कहा, ये तो पढ़ते ही नहीं

मैच देखने आए खिलाडिय़ों का कहना था कि निजी कॉलेज की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे थे जो पढ़ते नहीं बल्कि काम करते हैं। ये खिलाड़ी कई बार उनके साथ खेले भी हैं। तब उन्होंने आयोजन समिति के सामने इन दोनों खिलाडिय़ों की पोल खोल दी। जांच में दोनों ही खिलाड़ी अयोग्य पाए गए।

ऐसे हुए मैच में शामिल

जानकारी के अनुसार दोनों बाहरी खिलाडिय़ों ने निजी कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के ही आई कार्ड का उपयोग किया। उन्होंने साथी खिलाडिय़ों से सांठ-गांठ कर आई कार्ड में एडमिशन संबंधी सारी जानकारी तो वही रखी लेकिन फोटो अपना लगा दिया। ऐसे में मैच के दौरान अंपायर और आयोजन समिति इनकी पहचान नहीं कर पाई। पहले भी रहे विवाद


प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले ही विवाद खड़े हो गए। पहले सूचना नहीं मिलने के कारण पीजी कॉलेज प्रशासन ने प्रतियोगिता की तैयारी ही नहीं की। जब पोकरण की टीम 2 नवंबर की शाम बाड़मेर पहुंची तो खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था नहीं थी। वहीं 3 नवंबर को उद्घाटन मैच होना था लेकिन बाड़मेर की टीम ही नहीं बनी। इस कारण पोकरण को बाई देनी पड़ी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में प्रतियोगिता शुरू तो करा दी लेकिन खिलाडिय़ों के लिए मैदान परेशानी बन गया है। डीसीए का क्रिकेट मैदान है जहां घास और पिच सहित सभी सुविधाएं हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन ने टूर्नामेंट के लिए कॉलेज परिसर का फुटबॉल ग्राउंड चुना। ग्राउंड में कंकड़ होने के कारण कोई आम दिनों में भी नहीं खेलना चाहता, लेकिन खिलाडिय़ों को यहां खेलना पड़ रहा है।

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा बालोतरा जेल

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा बालोतरा जेल

जेल में मारपीट के बाद जोधपुर में कराया सीटी स्केन
कलेक्टर ने दिए बालोतरा जेल भेजने के आदेश

बाड़मेर   शहर के एक निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म और अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी को बालोतरा जेल ट्रांसफर किया गया है। आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने रविवार को उसे बालोतरा उप कारागृह भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि शनिवार को न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। जेल की बैरक नंबर 2 में जैसे ही आरोपी को अंदर डाला गया तो बंदियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसका अस्पताल में उपचार कराया गया।

निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रकाश दर्जी के साथ शनिवार को जेल में हुई मारपीट के बाद रविवार को कलेक्टर ने उसे बालोतरा उप कारागृह करने के आदेश दिए है। इससे पहले रविवार सुबह आरोपी को जोधपुर ले जाया गया। मारपीट के बाद उसके शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी हो इसके लिए जोधपुर में उसका सीटी स्केन कराया गया। इसके बाद उसे सीधे बालोतरा जेल भेज दिया गया।

क्यों हुई सुरक्षा में चूक: बाड़मेर स्थित जेल में जेलर सहित नौ सिपाही, तीन हेड कांस्टेबल और चार होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से जेल के अंदर हर समय एक संतरी रायफल के साथ तैनात रहता है। ऐसे में सवाल यह कि इतनी सुरक्षा के बाद भी आरोपी के साथ मारपीट कैसे हो गई। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि संतरी जब तक पहुंचा तब तक उसके साथ मारपीट हो चुकी थी। अगर थोड़ी देर होती तो मामला और बढ़ जाता। उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई।

जिम्मेदार बोले : नहीं हुई सुरक्षा में चूक

॥आरोपी के साथ मारपीट की आशंका को लेकर हमें पहले आगाह नहीं किया गया था। हमने तो उसे सामान्य बंदी के तौर पर ही रखा था। सुरक्षा में हमने कोई चूक नहीं की। मारपीट शुरू होते ही संतरी उसे बचाने चला गया। संतरी ने जल्द ही उसे छुड़ा लिया।ञ्जञ्ज

कैलाश चंद्र शर्मा, कार्यवाहक जेलर, बाड़मेर

॥आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उसे बालोतरा जेल ट्रांसफर किया है।ञ्जञ्ज

सीआर देवासी, एसडीएम, बाड़मेर

डरावना सेक्स : कैमरे में कैद हुई भूत की रासलीला


यह आश्चर्यजनक तस्वीर इस बात का डरावना सबूत हो सकते हैं कि भूत-पिशाच और हैवानी शक्तियां भी रात में सेक्स करते हैं। डियाने कार्लिस्ले की पोती द्वारा खींची गई इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि अदृश्य शक्ति उनके घर के एक कमरे में सेक्स करने में मश्गूल है।

ओहियो, अमेरिका की रहने वाली डियाने इस तस्वीर को देखकर सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनके लीविंग रूम में कोई भूत सेक्स कर रहा है। डियाने ने बताया कि तस्वीर में आप भूत के साथ सेक्स कर रही उनकी पार्टनर की हाई हील सैंडिल साफ देख सकते हैं।

यह तस्वीर डियाने की चार वर्षीय पोती किमोरा ने मोबाइल कैमरे से खींची है, जिसमें भूत मिशनरी स्टाइल में अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स कर रहा है।

इस मामले में डियाने कहती हैं "मुझे यकीन नहीं होता कि भूतों की भी भावनाएं होती हैं और वो भी सेक्स करते हैं।" गौरतलब है कि डियाने के घर में अदृश्य शक्तियों के दिखाई देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उनकी बेटी डे'ओना बर्नेट का सामना एक बच्ची के भूत से हो चुका है।

घोड़ों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी मेहरानगढ़ दुर्ग में 9 से

'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में युग-युगीन अश्वÓ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वघेला करेंगे

जोधपुर। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र, मेहरानगढ़ दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग स्थित चोखेलाव महल में आयोजित दो दिवसीय इतिहास विषयक संगोष्ठी 9 व 10 नवंबर 2011 को होगी। संगोष्ठी का विषय होगा 'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में युग-युगीन अश्वÓ तथा संगोष्ठी का उद्घाटन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वघेला करेंगे। पूर्व नरेश गजसिंह के सान्निध्य में आयोजित इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित विद्वान इतिहासकार घोड़ों से संबंधित शोध पत्रों का वाचन करेंगे।


शोध केन्द्र के महानिदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह नगर ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उद्घाटन समारोह में पूर्व नरेश व अतिथिगण राज अनुष्ठान अश्व का पूजन करेंगे। चोकेलाव महल के बाहर स्थित एतिहासिक धन्ना-भींया की छतरी के पास छह घोड़े व एक कोतल घोड़ा आभूषणों से युक्त मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर अश्वों की जानकारी से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सेमिनार के दौरान कोटा से प्रो. घनश्यामलाल देवड़ा, सीतामऊ से डॉ. मनोहरसिंह राणावत, कुरूक्षेत्र से प्रो. रविन्द्र कुमार शर्मा, अलीगढ़ से डॉ. जिब्राइल, भावनगर से डॉ. लक्ष्मणसिंह वाढेल सहित जयपुर, उदयपुर व जोधपुर से 36 विद्वान व शोधार्थी पत्रवाचन करेंगे।
संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएनवीयू के पूर्व कुलपति एलएस राठौड़ होंगे जबकि सांसद चंद्रेशकुमारी का सान्निध्य होगा। संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न नस्लों के घोड़ों पर एक्रोबेट्स दिखाते कलाकारों व के साथ लंगा मांगणियार के लोकगीतों से युक्त डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया।

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

जयपुर। पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुरबानी की याद में आज बकरीद (ईदुलजुहा) मनायी जा रही है। राजधानी जयपुर में बकरीद की मुख्य नमाज सोमवार सुबह 9.15 बजे दिल्ली बाइपास स्थित ईदगाह पर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने अदा करवाई। इस मौके पर नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। उसके बाद गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ।


तनाव पर भारी पड़ी ईद की खुशियां

गोपालगढ़ हिंसा से मेवात में छाया तनाव भी ईद की खुशियों से छंटता सा दिखाई दिया। लोगों के चेहरों पर चढ़ी तनावभरी रंगत को ईद की खुशियों ने खुश रंग बना दिया। क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही हष्ाü का आलम दिखाई दिया। त्योहार भले ही एक समुदाय का हो लेकिन दूसरे समाज के लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की। सद्भावना की तस्वीर समूचे मेवात में दिखाई दी। मेवात के गोपालगढ़, जुरहरा, कामां, पहाड़ी, कैथवाड़ा व सीकरी में ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर उल्लास देखा गया। क्षेत्र की विभिन्न मजिस्दों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सामुहिक दुआ की गई। यहां एक-दूसरे के गले मिल कर लोगों ने देश में शांति बनाए रखने व अमन चैन से रहने की दुआ की।
गौरतलब है कि कस्बा गोपालगढ़ में गत 14 सितंबर को हुए संघर्ष के बादल पूरे मेवात में छा गए थे। सोमवार सुबह गोपालगढ़ स्थित मजिस्द पर सुबह साढ़े नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे के गले मिल-कर अमन चैन की दुआ की। हालांकि, इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने भी पूरे इलाके पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी।

मिस वर्ल्ड 2011 : मिस वेनेजुएला के सिर सजा खिताब

लंदन. मिस वेनेजुएला इवियन साकरेस ने 61वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीत ली है। वह पहले से ही फेवरिट मानी जा रही थीं। रविवार को लंदन में हुए समारोह में मिस फिलीपींस दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस प्युतरे रिको को तीसरा स्थान मिला। आखिरी सात प्रतिभागियों में इंग्लैड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया की सुंदरियों ने जगह बनाई थी। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 122 सुंदरियों ने हिस्सा लिया।

टॉप 15 में भी नहीं पहुंची कनिष्ठा


भारतीय सुंदरी कनिष्ठा धनकड़ आखिरी 15 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं।

बबली हत्याकांड के बीस माह बाद चालान पेश, आरोपी फरार

जयपुर. चंदवाजी में बीस माह पहले युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर के बेटे राजेश यादव के खिलाफ शुक्रवार को चालान पेश कर दिया, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने से राज्य में रह रहे हजारों उत्तराखंडियों में आक्रोश है।

उत्तराखंड महासभा राजस्थान के महासचिव नवल सिंह गैडा ने बताया कि वारदात के तरीके और मौके से लिए गए फोटो के आधार पर बबली की हत्या से पहले उससे सामूहिक दुष्कर्म होने की बात सामने आई थी, जबकि पुलिस ने महज हत्या की धारा में एक आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया है। पुलिस अभी तक केवल न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेकर औपचारिकता पूरी करती रही।

राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की जाती तो अन्य आरोपियों का भी पता चल जाता। पुलिस बीस माह तक मुख्य आरोपी के फरार होने की बात कहती रही और अब चालान पेश किया है, जिसमें अन्य आरोपियों का कोई जिक्र नहीं है। गैडा ने बताया कि बबली के परिवार वालों को धमकी भी दी जाती रही है। पुलिस को उनको सुरक्षा देनी चाहिए।