सोमवार, 7 नवंबर 2011

गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला

गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला

भीनमाल। शहर के रामसीन रोड पर 440 केवी जीएसएस के पास रविवार को कुछ लोगों द्वारा प्लॉट में अनाधिकृत प्रवेश कर प्लॉट मालिक का अपहरण कर बधंक बनाकर उसके साथ मारपीट करने व गुप्तांग काटने के प्रयास का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक सेवड़ी हाल-भीनमाल निवासी भैराराम पुत्र वजाराम चौधरी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार को वह और जेसीबी चालक सिणधरी निवासी तेजाराम जाट प्लॉट की सफाई कर रहे थे।

उस दौरान शैतानसिंह व गजेन्द्रसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत ने खेत में अनधिकृत प्रवेश कर उनके साथ मारपीट की एवं जेसीबी चालक को नीचे पटक दिया। बाद में उसका अपहरण कर ऊकसिंह देवल बीएड कॉलेज लेकर गए। वहां बंधक बनाकर कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की और गुप्तांग काटने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान जबरदस्ती जेब से 50 हजार रूपए व एक सोने की चैन छीन ली। लोगों ने बीच-बचाव कर उसे उनके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें