सोमवार, 7 नवंबर 2011

युवती की लाश मिली, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका

मेरठ।। मेरठ में मेडिकल कॉलेज परिसर के पास झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि गैंग रेप के बाद युवती की हत्या की गई है। पुलिस अधिकारी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका की शिनाख्त पूनम निवासी जयदेवी नगर के रूप में हुई है। 18 साल की पूनम रविवार रात को अपनी मां के साथ जागृति विहार में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गई थी। रात को उसकी मां तो वहीं पर रूक गई, लेकिन पूनम घर निकल गई।

देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाश किया तो उसकी लाश मेडिकल कॉलेज के पास झाड़ियों में पड़ी मिली। लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैंग रेप के बाद पहचाने जाने के डर से उसकी उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम के लिए लाश भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें