सोमवार, 7 नवंबर 2011

29 महिलाओं की लाशों को गुड़िया बनाकर रखा था अपार्टमेंट में


kept-29-mummified-bodies.jpg
मॉस्को।। रूस की पुलिस ने एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार किया है जिसने महिलाओं की 29 लाशों की ममी बनाकर और उन्हें गुड़ियों की पोशाक पहना कर अपने अपार्टमेंट में रखा था।

मंत्रालय के प्रवक्ता वालेरी ग्रिबाकिन ने बताया कि मॉस्को से करीब 400 किलोमीटर दूर निझनी नोवगोरोद के वोल्गा रिवर सिटी के इस सिरफिरे ने इलाके की कई कब्रों को खोदकर इन लाशों को इकट्ठा किया था।

ग्रिब्राकिन ने बताया कि संदिग्ध आदमी इतिहासकार है, जिसने कई किताबें लिखी हैं। इलाके में खोदी गई कब्रों की जांच शुरू होने पर वह हत्थे चढ़ा। इससे पहले समझा जा रहा था कि कब्र खोदने के पीछे चरमपंथियों का हाथ है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अपने संग्रह के लिए संदिग्ध ने केवल युवा महिलाओं की लाशें निकालीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें