मंगलवार, 1 नवंबर 2011

सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग


सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग 
मशीनों से काम होने की वजह से लुप्त हो रहा है हाथ का हुनर


ओसियां  ओसियां क्षेत्र में सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी का जरिया रहा दरी-पट्टी उद्योग सिमट रहा है। मशीनीकरण ने लोगों को बेरोजगार कर दिया है। दरी-पट्टी उद्योग का कार्य मशीनों से होने की वजह से लोगों का रोजगार ही छिन गया है।

ओसियां के खेतासर, सामराऊ व नेवरा सहित दर्जन भर गांवों में दरी-पट्टी उद्योग लोगों को रोजगार दे रहा था। जब से यह कार्य मशीनों के जरिए होने लगा है, लोग बेकार होने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार घरेलू उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के प्रति ध्यान नहीं दे रही है। कभी दरी-पट्टी उद्योग से सैकड़ों परिवार पलते थे, मगर अब यह बीते जमाने की बात होकर रह गई है। अब गिने चुने परिवार ही इस उद्योग में लगे हैं। हाथ से कार्य बंद हो जाने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहले जहां सैकड़ों परिवार दरी-पट्टी निर्माण कार्यों में लगे हुए थे, वहीं अब स्थिति यहां तक आ गई है गिने चुने परिवार ही इस कार्य में लगे हुए हैं। अब सूत भी महंगा हो गया है। हाथ से कार्य करने से समय व लागत अधिक आती है। हालांकि हाथ से निर्मित दरी-पट्टी मशीन से निर्मित दरी-पट्टी से अधिक मजबूत होती है। मगर इसमें समय अधिक लगने और सूत महंगा हो जाने की वजह से इसकी लागत अधिक आती है। इसलिए अब मशीनों से कार्य होने लगा है।

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

बाड़मेर। भारत-पाक के बीच सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मासिक बैठक में सोमवार को भारत ने कड़े शब्दों में चेताया कि पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक का मुनाबाव स्थित सीसुब कान्फ्रेंस हॉल में हुआ। कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधि दल का स्वागत किया। बैठक में सीमा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई।

इसका उद्देश्य दोनों देशों की सीमा पर होने वाले सीमा संबंधी घटनाओं, विवादों का निस्तारण करना तथा सीमा पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखना है। भारत की ओर से पाकिस्तान से हाल ही में हुई घुसपैठ का मुद्दा उठाया। इसके अलावा अन्तरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा मवेशी चराने व इसकी आड़ में तस्करी जैसी घटनाओं को लेकर एतराज जताया गया। पाकिस्तान की ओर से फ्लड लाइट का डारेक्शन घुमने पर आपत्ति जताई। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने पर सहमति जताई गई।

भारत की ओर से 161वीं बटालियन के कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने जबकि पाकिस्तान की ओर से 33 विंग कासिम रेंजर्स के विंग कमाण्डर सलीम राजा ने नेतृत्व किया। भारतीय दल में द्वितीय कमान अधिकारी (संक्रिया) परमिन्दरसिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार यादव,उप कमाण्डेंट डी के सिंह, सहायक कमाण्डेंट आर के डागर शामिल थे। अंत में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित किए। बैठक में किए गए निर्णयों की प्रतिनिधि पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सुपुर्द की गई।

दो घंटे की मशक्कत से निकाले घायल


बालोतरा उपखंड क्षेत्र के टापरा गांव के पास मेगा हाइवे पर एक निजी बस व ट्रेलर की भिडं़त में पांच जनों की मौत हो गई। वहीं करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 से नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

बालोतरा से गुजर रहे मेगा हाइवे पर टापरा गांव के पास सांचोर से जोधपुर के लिए आ रही निजी बस नं. आरजे 19 पीए 1715 की सामने से आ रहे ट्रेलर नं.आरजे 19 जीबी 6406 से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद बस में यात्री फंस गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए करीब दो घंटे तक पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।

दुर्घटना में बस में सवार मांगीलाल पुत्र शिवलाल राजपुरोहित (50) निवासी गांधीपुरा बालोतरा, खेमाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी चिबी (२५), सोहनलाल पुत्र जोगाराम विश्नोई निवासी धोरीमन्ना, कमलेश पुत्र ढींगडज़ी खारवाल (23) निवासी पचपदरा, तुलछाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी जांगिया (30)की मौत हो गई।

मौन रहकर निकाली रैली

मौन रहकर निकाली रैली
बाड़मेर  पदोन्नति में आरक्षण बंद करने संबंधी न्यायपालिका के निर्णय की क्रियान्विति के लिए समता आंदोलन समिति ने सोमवार शाम पांच बजे डाक बंगले से मौन जुलूस एवं रैली निकाल अपना विरोध जताया। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त चौहटन, सिणधरी, बायतु, शिव सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समता कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस में भाग लेकर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण बंद करवाने के लिए 21 माह से चल रहे शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन के बाद रैली निकाली। रैली का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष घमंडाराम कडवासरा ने किया। समिति सचिव महेश सुथार ने बताया कि रैली में संयोजक छगनलाल खत्री, कोषाध्यक्ष जोधाराम चौधरी, इंद्रप्रकाश पुरोहित, बालसिंह, प्रेम दान, शेर सिंह भुरटिया, दौलत सिंह, हरपाल राव, जुगल किशोर, रमाकांत, रश्मिकांत, सूराराम चौधरी दीपक रणधा, किशन प्रजापत सहित दीपक ठक्कर जेठाराम सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

चौहटनत्न समता आंदोलन समिति चौहटन के ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम चौधरी एवं संरक्षक रघुनाथ विश्नोई के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने मौन जुलूस निकाला।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग की । समता आंदोलन के संरक्षक रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि प्रदेश समिति के आह्वान पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से सरकार एवं विपक्षी पार्टी के नेताओं से न्यायालय के निर्णय को तुरंत लागू करवाने की पैरवी की ।

बायतुत्नपदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के न्यायिक निर्णय की पालना करवाने की मांग को लेकर समता आंदोलन समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने मौन जुलूस व रैली निकाली। पंचायत समिति कार्यालय के आगे शुरू हुई रैली मौन जुलूस के रूप में मुख्य चौराहा पहुंची। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन राम चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हेराजराम सऊ के निवास स्थान जाकर उन्हें सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित


एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित



बाड़मेर  पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने निष्ठा एवं बेदाग रहते हुए कार्य किया उनका पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित परेड एवं सम्मान समारोह में ग्रेडिंग के आधार पर कुल 233पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न लगा एसपी संतोष चालके ने सम्मान किया । बाड़मेर में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को वर्ष 2008 में 17 उत्तम सेवा चिह्न, 4 अति उत्तम सेवा चिह्न, वर्ष 2009 में 29 उत्तम सेवा चिह्न, 3 अति उत्तम सेवा चिह्न तथा 4 सर्वोत्तम सेवा चिह्न तथा वर्ष 2010 में 155 उत्तम सेवा चिह्न तथा 18 अति उत्तम सेवा चिन्ह तथा 3 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पुलिस विभाग की ओर से मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ट लिपिक गोपाराम विश्नोई को राजस्थान पुलिस दिवस 2010 के अवसर पर महा निदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र भी इस समारोह के दौरान एसपी संतोष चालके की ओर से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

विभिन हादसों में दो महिलाओ सहित तीन की मौत



टांके में गिरने से महिला की मौत

बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जीप की टक्कर से एक की मौत

बालोतरा सिवाना थानांतर्गत जीप की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भरमाराम पुत्र भूराराम वादी निवासी लाखानी बागोड़ा जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात्रि में उसका भाई बाबूलाल मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहा था। तभी जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए जोधपुर ले जाने के दौरान उसके भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

टांके में गिरने से महिला की मौत
बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या
हकीकत : मां नहीं, परिजन तय करते हैं बच्चों की संख्या, नसबंदी ऑपरेशन भी परिवार की मर्जी से ही

बाड़मेर बेटों की चाह में बाड़मेर में जनसंख्या वृद्धि दर पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को सरकारी अस्पताल में दोपहर दो बजे तक नौ बच्चों की किलकारियां गूंजी। दुनिया की आबादी सात अरब होने के संदर्भ में  प्रसूताओं से बात की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। ज्यादातर केसेज ऐसे थे जिनके दो बच्चों से भी ज्यादा थे लेकिन बेटे की चाहत में तीसरा... चौथा...पांचवां बच्चा। बातचीत में महिलाओं ने माना कि वे परिवार सीमित रखने की चाहत रखती हैं। लेकिन परिजन की चाहत बेटे की होती है।

राजकीय अस्पताल में 30 अक्टूबर को 15 डिलेवरी हुई। इसमें 11 ऐसी महिलाएं थीं जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।वहीं निजी अस्पतालों में दो दिनों में छह डिलेवरी हुई। इनमें भी ज्यादातर के दो बच्चे से ज्यादा हैं। बड़ाऊ निवासी हजारी देवी ने छठवें बच्चे को जन्म दिया।


इसमें से एक बच्चे की पहले ही मौत हो गई।

पूछने पर कहा कि चार बच्चों के बाद ऑपरेशन करवाया था। लेकिन इसके बावजूद फिर बच्ची हो गई। वहीं नांद निवासी रामू तो सपाट कहते हैं कि उनके दो बच्चियां ही हैं। जब बेटा होगा तभी ऑपरेशन करवाएंगे। वहीं दो बच्चियों के बाद बेटे के जन्म से खुशी जयंती कहती हैं कि अब बेटा हो गया है। अब ऑपरेशन कराएंगे।

बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं


बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं

शास्त्रों के अनुसार अष्ट चिरंजीवी बताए गए हैं। इनमें से एक हैं हनुमानजी। त्रेतायुग में श्रीराम के सभी बिगड़े कार्य संवारने वाले पवनपुत्र हनुमानजी को माता सीता द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त है। इसी वजह से हनुमानजी को चिरंजीवी माना जाता है। आज भी जहां-जहां रामायण का पाठ, सुंदरकांड का पाठ या श्रीरामजी का पूजन आदि किया जाता है वहां बजरंग बली किसी न किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं।

कलयुग में इनकी भक्ति सभी मनोरथ पूरी करने वाली मानी गई है। हनुमानजी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। ज्योतिष के अनुसार इनकी पूजा से व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोषों का प्रभाव स्वत: ही समाप्त हो जाता है। इसी वजह से प्रति मंगलवार और शनिवार को सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। वैसे तो इनका पूजन प्रतिदिन किया जाना चाहिए लेकिन मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को पूजन का विशेष महत्व माना गया है।

यदि कोई व्यक्ति किसी संकट में फंसा हुआ है और उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा या कोई बहुत जरूरी कार्य काफी दिनों से अटका हुआ है या इसी तरह की कोई अन्य परेशानी हो तो हनुमानजी का ध्यान करें। प्रति मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली को बिना चूना लगा हुआ एक मीठा पान चढ़ाएं। पान चढ़ाने के साथ ही तेल का दीपक लगाएं, हार-फूल अर्पित करें। प्रार्थना करें कि आपके सभी कार्य पूर्ण हो। इस प्रकार प्रार्थना के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करें। यदि पर्याप्त समय हो तो सुंदरकांड का पाठ श्रेष्ठ है।

सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

सरकारी दफ्तर में देह व्यापार, 8 गिरफ्तार

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के बालागंज मोहल्ले में स्थित जिला सहकारी कार्यालय में पुलिस ने दो कर्मचारियों और दो महिलाओं सहित आठ लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालागंज मोहल्ले में कल रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला सहाकारी कार्यालय में छापे की कार्रवाई करके महिलाओं रीना राजपूत, रजिया जमील के साथ दो कर्मचारियों लेखापाल दिनेश जोशी और भृत्य चांदमल सौधिया सहित आठ लोगों को आपत्तिजन स्थितियों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से शराब की बोतले और अन्य सामग्री भी जप्त की।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 5 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है।

दुर्घटना में खेमाराम (32) पुत्र लूणाराम निवासी श्रवणनाडी चीबी गिड़ा, सोहन (45) पुत्र जोगाराम निवासी धोरीमन्ना, मांगीलाल (50) पुत्र शिवलाल निवासी बालोतरा, कमलेश (25) पुत्र धींगड़मल निवासी पचपदरा, सूरजाराम (30) पुत्र लूणाराम निवासी ढांढ़णिया की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

हादसे में मगराज पुत्र रावताराम निवासी बालोतरा, जितेंद्र पुत्र मीना निवासी गुड़ामालानी, ताहिरा बानो पत्नी रजाक निवासी जोधपुर, इंसाफ पुत्र गोमा निवासी बीकानेर, खेराजराम पुत्र अचलाराम निवासी खोखा बागोड़ा, रामपुरी पुत्र गंगापुरी निवासी खेमा गुड़ामालानी व उसकी पत्नी श्रीमती सोहता, जमना पुत्री डालूराम निवारी नेहरों की ढाणी सिणधरी, केहराराम पुत्र भैराराम निवासी डाबल, रजनीकांता पत्नी आशीष निवासी जोधपुर, दिनेश (30) पुत्र राजेंद्र निवासी गांधीपुरा बालोतरा आदि घायल हो गए। इन्हें राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया।

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी

रेप के बाद महिला के हाथ की नसें काटी
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद क्षेत्र में दो युवकों ने गत दिनों एक महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसके हाथ की नसें काट दी।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अखिलेश और बंटी नामक दो युवकों ने 27 अक्टूबर की रात एक महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसके हाथ की नसें भी काट दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

बेंक से के लोकर से तीन किलो सोना चोरी

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना कसबे में स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के एक लोकर से तीन किलो सोना चोरी हो गया जिसका सिवाना ठाणे में मामला दर्ज किया गया हें पुलिस सूत्रों के अनुसार सिवाना की स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर बेंक के चम्पालाल नमक ग्राहक का एक करोड़ की कीमत का लोकर नंबर ५११ से दिन में की अज्ञात व्यक्ति ने तीन किलो सोना चुरा लिया .दिन भर बेंक की गहमगहमी में बेंक प्रबंधन को इस चोरी का पता ही नहीं चल शाम को जब लोकर संभाले तब इस लोकर का दरवाजा खुला पाया गया तब  मालिक चम्पालाल को बुलाया गया तस्दीक में तीन किलो सोना चोरी होना पाया गया बेंक प्रबंधन तथा लोकर मालिक चम्पालाल ने सिवाना ठाणे में मामला दर्ज कराया बेंक में सी सी टी यी कमरे लगे थे बेंक प्रबंधन ने कैमरे के फूटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए हें पुलिस जाँच में जुटी हें 

दुष्कर्म में सहयोगी साध्वी ने सरेंडर किया

पाली। गुजरात के पावागढ़ इलाके की नाबालिग जैन साध्वी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रही आरोपी जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने सोमवार को खिंवाड़ा थाने में सरेंडर कर दिया। जमानत आवेदन को कोर्ट ने खारिज करते हुए उसे 11 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो की अब भी तलाश है। इस ारोपी साध्वी को पकडऩे के लिए कई मर्तबा पुलिस गुजरात जाकर आई, लेकिन उसने हर बार पुलिस को गच्चा दे दिया था।

चेलों से कराया था सामूहिक दुष्कर्म


गुजरात के पंचमहल जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कोटी फलिया निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने गत 17 अप्रैल को पावागढ़ थाना क्षेत्र में अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैन साध्वी निर्मलप्रभा ने उसे साध्वी की दीक्षा दिलाई और अपने साथ साथ पाली जिले के खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में ले गई।

आरोप है कि साध्वी के इशारे पर आरोपी महेंद्र जैन निवासी खिंवाड़ा, अशोक जैन निवासी सांडेराव, फालना निवासी महेंद्र जैन, साध्वी के ड्राइवर पप्पूराम समेत पांच लोगों ने खिंवाड़ा व फालना के जैन उपासरे में उससे बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साध्वी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने किशोरी को इस घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बालोतरा में बस-ट्रक भिड़न्त, 11 मरे

बाड़मेर। बालोतरा के पास सोमवार देर शाम कालूडी में हुई ट्रक-बस भिड़न्त में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा घायल हो गए। बस में 50 लोग सवार थे। हालांकि प्रशासन ने फिलहाल 5 मौतों की पुष्टि की है। मृतकों में बच्चे व महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। इसके बाद हर तरफ चीत्कार मच गई। दुर्घटना में बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई तथा कई लोग बस में ही फंस गए। उन्हें बमुकिल निकाला गया। घायलों को बालोतरा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चिकित्सालय में संसाधनों के अभाव में अफरातफरी का माहौल हो गया। ऎसे में कुछ गंभीर घायलों को जोधपुर भी भेजा गया है।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बालोतरा से 15 किमी दूर यह हादसा हुआ है। जिसमें 5 सवारियों की मौत हो चुकी है, बाकि घायलों का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कलक्टर भी मौके पर रवाना हो गए है।
--

रोहट एसडीएम व रीडर रिश्वत लेते धरे गए

Chunaram Vishnoi Ras Sdm

पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली जिले के रोहट एसडीएम चूनाराम व उनके रीडर मोहम्मद उमर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जाखण निवासी भंवरसिंह ने 21 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदारों ओमाराम, रपू देवी, समूड़ीदेवी व बींजाराम की कृषि भूमि नीमली पटेलान में आई हुई है। इस भूमि का आवासीय भू रूपांतरण करने के लिए एसडीएम के रीडर उमर से मिला था। रीडर ने इस काम के लिए 60 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराने के दौरान उमर 30 हजार रुपए में यह काम कराने को तैयार हो गया।

ब्यूरो ने सोमवार को उन्हें रंगे-हाथों पकडऩे की योजना बनाई जिसके मुताबिक परिवादी को 30 हजार रुपए देकर एसडीएम कोर्ट भेजा। रीडर उमर कोर्ट के बाहर ही खड़ा इंतजार कर रहा था। उमर ने रिश्वत राशि ले ली, जिसे ब्यूरो टीम ने उससे जब्त कर लिया। इसके बाद ब्यूरो टीम ने रीडर उमर व एसडीएम चूनाराम को गिरफ्तार कर लिया।