सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

दस बरस बाद खुले हिंदू मंदिर के द्वार ...... देख लो सुंदर तस्वीरें









इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक ऎतिहासिक हिंदू मंदिर के पट खुलवाने के लिए लंबे वक्त से अदालत में लड़ाई लड़ रही एक महिला की कोशिशें आखिरकर रंग लाई है और इस मंदिर के द्वार दस वर्षो के बाद फिर से खोले गए है।

पाकिस्तान के एक अखबार में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के गोर खुतरी इलाके में रहने वाले हिंदू संप्रदाय के लिए यह खबर दिवाली के तोहफे की तरह आई और उन्होंने मंदिर में ही पूजा अर्चना कर दिवाली का त्यौहार मनाया।

मंदिर के पुजारी की पत्नी फूलवती ने पेशावर उच्च न्यायालय में इस मंदिर को दोबारा खोले जाने के लिए याचिका दायर की थी। पेशावर उच्च न्यायालय ने इस मंदिर को दोबारा खोले जाने का आदेश तो दे दिया है लेकिन इसकी देख रेख का अधिकार पाकिस्तान के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास ही रहेगा।

कसाईयों की भीड़ मुझे जिंदा जलाने वाली थी : पुलिसकर्मी

अहमदाबाद। शहर के जुहापुरा इलाके में कसाईयों के चंगुल से बछड़ों को छुड़ाने गए पुलिसकर्मियों पर कसाईयों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि टाटा सूमो को आग लगाने के बाद कसाईयों का टोला उसे इसी जलते वाहन में फेंकने वाला था लेकिन अन्य कुछ लोगों ने उसे वहां से निकाल लिया था। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी इकबाल और उसके 6 शार्गिदों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 200 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



अहमदाबाद में कसाईयों ने किया पुलिस पर हमला, पुलिस वाहन भी फूंका
अहमदाबाद। गौ-हत्या प्रतिबंध लगने के कारण एक बछड़े को कसाईयों के चंगुल से बचाने गई पुलिस पर कसाईयों ने जबर्दस्त हमला कर दिया। शनिवार शाम 7.00 बजे हुई इस वारदात के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पर हमला करने के साथ ही कसाईयों ने पुलिस वाहन टाटा सूमो को भी आग के हवाले कर दिया।

जुहापुरा संकतलित नगर ए वार्ड के पास स्थित बाजार में रविवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि कसाईयों के पास एक बछड़ा है। इसी बछड़े को पुलिस कसाईयों से मुक्त कराने पहुंची थी, लेकिन पुलिस और कसाईयों के बीच झड़प हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई।

कसाईयों के हमले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल जयदीप सिंह घायल हो गया है। कसाईयों की भीड़ ने पुलिस के वाहन टाटा सूमो को भी आग लगा दी। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

साधू को मिला गणित का सबसे बड़ा अवार्ड

कोलकाता। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद यूनिवर्सिटी के साधू महान महाराज को गणित के लिए देश के सबसे बड़े शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड से नवाजा गया है। गणित के विद्वान महान महाराज पिछले दो दशक से हाइपरबोलिक ज्यामिती और टोपोलोजी पर काम कर रहे हैं।

45 वर्षीय महाराज फर्राटेदार अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली बोलते हैं। महान मित्र में जन्मे महाराज ने सेंट जेवियर्स से स्कूली शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियर की पढ़ाई की। लेकिन जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि वे इस क्षेत्र से खुश नहीं है।

एमएसी करने के बाद वे यूनिवर्सिटी और केलिफॉर्निया गए। वहां से आने के बाद वे मठवासी हो गए और सन्यासी बन गए।

सिपाही ने कांग्रेस नेत्री को जड़ा जोरदार थप्पड़ लेकिन...

पुष्कर/ अजमेर.ब्रह्मा मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को अलवर की एक कांग्रेस नेत्री ने एक सिपाही को थप्पड़ मार दिया। दोपहर को मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। अलवर जिले के ग्राम मसताबाद निवासी रुक्मणी देवी कतार तोड़ मंदिर में प्रवेश करने लगी।

तैनात सिपाही बिरदी चंद ने उसे रोका तो वह कांग्रेस नेत्री होने का दावा करते हुए बिफर गई और सिपाही को थप्पड़ मार दिया। सिपाही ने भी उसे तमाचा जड़ दिया।

पुलिस महिला को थाने ले आई। महिला के परिजनों ने माफी मांग मामला निबटाया। उन्होंने बताया कि महिला ने 1988 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। उसमें हार से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 31 अक्टूबर

यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धड़पकड़ होगी

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने नगर में आमजन को परोानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पाुओं की धडपकड के लिए अभियान चलाने के निर्दो दिए है। उन्होंने अभियान के दोैरान नगर को आवारा पाुओ से पूर्णत मुक्त करने को कहा है।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने सोमवार को नगर पालिका की समीक्षा बैठक में इस अभियान के लिए पुख्ता तैयारी के निर्दो दिए तथा हिदायत दी की अभियान के बाद में नगर में एक भी आवारा पाु पाए जाने पर नगर पालिका कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आवारा पाुओं की धड़पकड़ का कार्य नियमित रूप से जारी रखने तथा पकड़े गए पाुओ का पुनः आगमन नही होना सुनिचत करने को कहा है।

जिला कलेक्टर ने नगर में अभियान चलाकर पुख्ता सफाई कर भाहर को साफ सुथरा तथा सुन्दर बनाने के निर्दो दिए। उन्होने बाजार, चौराहो तथा नगर के प्रमुख स्थानो पर कचरा पात्र रखने तथा इनमे से प्रतिदिन कचरा उठाने के निर्दो दिए। उन्होने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की 8 नवम्बर तक भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर पालिका के कार्यो तथा प्रगति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ।

डॉ. प्रधान ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई के लिए वार्ड वाईज प्रभारी नियुक्त किए जाकर प्रतिदिन मोनिटरिंग के निर्दो दिए तथा सार्वजनिक प्रका व्यवस्था को भी ठीक करने को कहा। उन्होने विवेकानन्द चौराहे से सर्किट हाउस तक रोड लाईटों को चालू करने को कहा। उन्होने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटखा पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर पर प्रस्तावित नये बस स्टैन्ड का कार्य भाीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सडक कार्यो को पूर्ण करने के निर्दो दिए। भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण तथा जिला कारागृह के स्थानानान्तरण के कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक मे जिला कलेक्टर ने नगरपालिका के कार्यो की गत सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की तथा उन्होने प्रत्येक सोमवार को गत सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट लाने तथा बैठक में लिए गयें निर्णयो की अनुपालना तथा कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियों को भी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सोमवार को लाने की हिदायत दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित , नगर पालिका बाडमेर अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, आयुक्त राकेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जनसम्पर्क अधिकारी, श्रवण चौधरी ,वाणिज्य कर अधिकारी अखेदान, अधिशी अभियन्ता गिरीा माथुर, सुमनो माथुर, अमृत देवपाल के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

2-



डोली में प्रदूशित पानी की निकासी में तेजी लाने के निर्दो

बाडमेर, 31 अक्टूबर। राश्ट्रीय राजमार्ग 112 पर स्थित डोली कस्बे में प्रदूशित पानी की निकासी का कार्य तेजी से करने तथा राश्ट्रीय राजमार्ग को भाीध्र मरम्मत करवाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दो दिए है, ताकि यातायात सुगम होने के साथ साथ ग्रामीणों को भी राहत मिल सकें।

वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा तथा आपदा प्रबन्धन बैठक के दौरान कार्यो की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने डोली पंचायत क्षेत्र में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के निर्दो देते हुए कहा कि समय पर जलापूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पड़े। उन्होने ग्रामीणों की सुविधा के लिए टैंकरों की संख्या दुगनी करते हुए तीन से बाकर छः करने को कहा ताकि ग्रामीणों को भाुद्ध पेयजल मुहैया हो सकें। उन्होने डोली में अन्य राहत कार्यो की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को दिए गए निर्दों को कडाई से पालना करने की हिदायत दी। उन्होने डोली में नियमित रूप से चिकित्सकों के दल भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्दो दिए ताकि प्रदूशित पानी से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं उत्पन्न हो पाए।

जिला कलेक्टर ने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी।

डॉ. प्रधान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखने तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत करने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए। बैठक में पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्दो दिए कि पेयजल स्त्रोतों को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जावें तथा किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित घण्टों के अनुसार नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जाए ताकि रबी की फसल प्रभावित नहीं हो सकें। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की समीक्षा की तथा िकायतों के उचित निराकरण के निर्दो दिए। बैठक में न्यूनतम मूल्यों पर बाजरा खरीद के कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा आवयक इन्तजाम समय रहते करने के निर्दो दिए।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के कार्यो में व्यापक सुधार की आवयकता जताई तथा मांग एवं मापदण्डों के अनुरूप बिजली के कनेकन मुहैया कराने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, सडक तथा बिजली विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी,अधीक्षण अभियन्ता राको कुमार व प्रेमजीत धोबी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

3-

पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि पर अखण्डता की भापथ

बाडमेर, 31 अक्टूबर । पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दो की अखण्डता तथा एकता के लिए कार्य करने की भापथ ली।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के नेतृत्व में सोमवार प्रातः 10.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर कार्मिकों ने दो की एकता तथा अखण्डता अक्षुण्ण रखने तथा इसके लिए कृत संकल्पित रहने की भापथ ली तथा दो की एकता के लिए सदैव कार्य करने की भावना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, नगर पालिका आयुक्त राको चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, श्रीमती विनिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, कोशाधिकारी सवाईलाल गर्ग, समेत अधिकारी एवं बडी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।

0-

बायतु में गौरव सैनानी रैली

गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ तत्पर

रहने का आहवानब्रिगेडियर आलोक


बाडमेर, 31 अक्टूबर। भारतीय थल सेना की 11 डिवीजन के तत्वावधान में रविवार को बायतु में गौरव सैनानी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाहीदों की वीरागनाओं एवं आश्रितों के अलावा बडी संख्या में सैन्य अधिकारियों, सेवा निवृत अधिकारियों, जेसीओ व जवानों तथा गौरव सैनानियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर 85 आमर्ड ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर आलोकराज ने गौरव सैनानियों के कल्याणार्थ हर समय तत्पर रहने का आहवान किया। रैली में कई अभिलेख कार्यालयों एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा गौरव सैनानियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान भाहीदों की वीरनारियों व आश्रितों को नकद राि सम्मान स्वरूप भेट की गई। इस मौके पर भाहीद खेताराम की वीरागना श्रीमती मीरा, भाहीद मूलाराम चौधरी की वीरांगना श्रीमती कमला, भाहीद पहाडसिंह भाटी की माता श्रीमती चन्द्र कंवर, भाहीद उगमसिंह राठौड की वीरांगना श्रीमती किरण तथा भाहीद धनसिंह की वीरांगना श्रीमती मोहन कंवर का सम्मान किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने गौरव सैनानियों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। समाजसेवी नारायणसिंह उज्जवल द्वारा पोंन संबंधी नवीन आदों व उनकी कि्रयान्विति की जानकारी दी गई। इसके अलावा पूर्व सैनिक परिशद अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी व सीमान्त पूर्व सैनिक बहुउद्दोीय सहकारी समिति के अध्यक्ष कैप्टन खीमाराम चौधरी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया।

0-

बैठक 3 नवम्बर को

भूमि दर निर्धारण के संबंध में सुझाव आमंत्रित

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर तीन बजे आयोजित की जाएगी।

उप पंजीयक बाडमेर बद्रीनारायण विनोई ने बताया कि उक्त डीएलसी बैठक के लिए संबंधित उप पंजीयकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है। उन्होने बताया कि कोई भी आमजन भूमि दरों के उचित निर्धारण के संबंध मे अपने सुझाव एवं प्रस्ताव बैठक से पहले संबंधित उप पंजीयक के कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।

देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत ....मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला .


देखिये जीवन ज्योत अस्पताल में घिनोनी हरकत 

मंदिर जैसे अस्पताल को वेश्यालय बना डाला ....

बाड़मेर भारत में आज भी डोक्टर को भगवन और अस्पताल को मंदिर का दर्जा दिया जाता हें मगर बाड़मेर में एक निजी चिकित्सालय में घटित घटनाओ ने इस मंदिर को वेश्यालय में तब्दील कर दिया बाड़मेर का जीवन ज्योत अस्पताल जन्हा कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनोने काम पहले से होते आये हें मगर पैसे के दम पर संचालको ने इस अस्पताल को सरकारी जांचो से दूर रखा .मगर पाप का घड़ा तो आखिर फूटता ही हें गत दिनों इस अस्पताल में बनी अश्लील मोबइल क्लिप बाज़ार में आ गई एईसी गन्दी क्लिपे अस्पाल में बनी सबसे शर्मनाक हें की अस्पताल के एक भागिदार ने अस्पताल की नर्सो को  इन क्लिपो में इस्तेमाल किया अस्पताल में इस तरह के घिनोने कृत्यों ने आम आदमी के मन में निजी चिकित्सालयों की छवि को बोगाद के रख दिया कहने को पुलिस ने कार्यवाही कर सप्तल को सीज कर दिया मगर जल्दी पैसो और राजनीती दबाव में खुल जायेगा एक क्लिप इस अस्पताल की दाल रहा हूँ हालाँकि अश्लील हरकते जरूर कैद हें मगर अश्लील नहीं हें यह क्लिप अस्पताल के ओप्रेसन थियेटर में संचालक ने बनाई आप भी देखिये 

यूपी में महिला ने गला घोंटकर पति की हत्या की

मुजफ्फरनगर।। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में एक महिला ने नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने को लेकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (सिटी) के. बी. सिंह ने बताया कि शुक्रताल गांव में जब रणधीर सिंह घर में सोया था तब उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के थोड़ी ही देर बाद रणधीर की पत्नी ने अपना अपराध कबूल लिया। गला घोंटने के लिए जिस स्कार्फ का इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है। महिला को शनिवार को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया।

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

सैफ अली को मिली नवाब की पदवी

गुड़गांव। पटौदी के पूर्व नवाब एवं पूर्व क्रिकेट कप्तान मरहूम मंसूर अली खान का फातिया चहलुम तथा रस्म पगड़ी सोमवार को इब्राहिम पैलेस में की गई। समारोह में पटौदी के बेटे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को नवाब का औहदा देकर पगड़ी पहनाई गई। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 1971 में एक कानून के तहत नवाब की पदवी समाप्त कर दी थी।


सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे चले समारोह में सैफ को 52 रियासतों की तरफ से 12 पगडियां पहनाई गई। रस्म पगड़ी के बाद वहीं पर अल्हानाम भोज का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि नवाब मंसूर अली खान का निधन फेफड़ों की बीमारी के चलते 22 सितम्बर को हो गया था तथा उन्हें 23 सितम्बर को पटौदी के इब्राहिम पैलेस में दफनाया गया था। 31 अक्टूबर को उनके चहलुम की तिथि निर्घारित की गई है। पहले इसके लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्घारित की गई थी परन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते यह तिथि बदलकर 31 अक्टूबर कर दी गई थी।

नवाब के इस चहलुम में जहां मुस्लिम समाज के लोग उनकी समाधि के निकट बैठकर फतिया पढ़ उनके जन्नतनशीं होने की कामना की वहां हिन्दु समुदाय के लोग उनके समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें अपनी अन्तिम श्रद्धांजलि दी। इस आयोजन में नवाब परिवार के रिश्तेदारों तथा करीबी मित्रों के अतिरिक्त पूर्व रियासत पटौदी के सभी 52 गांवों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

धरती पर आया सात अरबवां बच्‍चा: भारत, फिलीपींस सहित कई देशों में जश्‍न

लंदन. दुनिया के कई हिस्सों में रविवार आधी रात से लेकर सोमवार तक जन्मे बच्चों को प्रतीक के तौर पर दुनिया का सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है। इसमें भारत के साथ-साथ फिलीपींस में भी जन्मी बच्ची शामिल है। इन बच्चों के जन्म का जश्न कई देशों में मनाया जा रहा है।

लखनऊ के बाहरी इलाके में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी बेबी नरगिस

सोमवार की सुबह 7.20 बजे लखनऊ के बाहरी इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नरगिस नाम की बच्ची का जन्म हुआ। नरगिस को भारत में सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है। यह दावा प्लान इंडिया नाम के एनजीओ की कार्यकारी निदेशक भाग्येश्वरी ने किया है। बेबी नरगिस के माता-पिता विनीता और अजय हैं।

वहीं, फिलीपींस की राजधानी मनीला में बेबी डेनिका मे कमाचो का जन्म आधी रात से ठीक दो मिनट पहले हुआ। डॉक्टरों का कहना है कि कमाचो का जन्म तकनीकी तौर पर रविवार को हुआ है, लेकिन यह आधी रात से इतना करीब है कि इसका जन्म सोमवार माना जा सकता है।

प्रतीकात्मक तौर पर 7- अरबवें बच्चे के रूप में जन्मे नवजातों को दुनिया में कई जगहों पर सम्मानित भी किया जा रहा है। जांबिया में इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं, वियतनाम में कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है। रूस में सरकारी एजेंसियां इस मौके पर जन्मे बच्चों को उपहार दे रही हैं। जबकि आइवरी कोस्ट में कॉमेडी शो आयोजित किया जा रहा है।

चूंकि, हर सेकेंड दुनिया के किसी न किसी हिस्से में बच्चे जन्म ले रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या विशेषज्ञ इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि वह बच्चा निश्चित रूप से कौन है जिसे सात अरबवां बच्चा माना जाए। लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार का दिन सात अरबवें बच्चे के जन्म के लिए तय किया है। इसका मतलब है कि सोमवार को जन्मे बच्चों को सात अरबवां बच्चा माना जा रहा है।

संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ ने घोषणा कर दी है कि दुनिया की आबादी सात अरब हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा है कि विश्व की जनसंख्या सन 2100 तक 10 अरब तक पहुंच सकती है। इस दौरान जन्मदर में अनुमान से अलग, जरा भी वृद्धि हुई तो यह 15 अरब तक हो जाएगी।

31 अक्टूबर को सात अरबवें बच्चे के जन्म लेने से पहले जारी 126 पेज की द स्टेट ऑफ वर्ल्‍ड पॉपुलेशन 2011 रिपोर्ट में यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) ने चेताया है कि भविष्य में दुनिया की बढ़ती जनसंख्या गरीबी को कम करना और पर्यावरण की सुरक्षा एक चुनौती होगी।

यूएनएफपीए के कार्यकारी निदेशक बी ऑसोतिमेहिन ने कहा कि विश्व समुदाय को सात अरबवें बच्चे के जन्म के अवसर पर युवाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए निवेश बढ़ाना चाहिए। इस दिशा में अभी उठाया गया कदम भविष्य में स्वास्थ्य, स्थिरता और समृद्धि की स्थिति या असमानता, आर्थिक संकट और पर्यावरण के संकट की स्थिति को निर्धारित करेगा।


सन् 1000 में दुनिया की आबादी करीब 40 करोड़ थी। साल 1800 में आबादी एक अरब हुई। पिछले 40 साल में दुनिया की आबादी 350 करोड़ से करीब 700 करोड़ हो गई है। दुनिया में हर सेकंड पांच बच्‍चों का जन्‍म होता है और दो व्‍यक्ति की मौत होती है।

31 अक्‍टूबर, 2011 को 350000 बच्‍चों का जन्‍म होना है। इनमें करीब 75000 भारत में होंगे। सबसे ज्‍यादा आबादी वाले देश चीन में इस तारीख को 46000 और नाइजीरिया में 17000 बच्‍चे जन्‍म लेंगे।

देखिए समय के साथ किस रफ्तार से बढ़ती गई आबादी

100 करोड़ - 1804
200 करोड़ - 1927 (123 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
300 करोड़- 1959 (32 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
400 करोड़- 1974 (16 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
500 करोड़- 1987 ( 13 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
600 करोड़- 1999 ( 12 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)
700 करोड़- 2011 ( 12 साल में जनसंख्या १०० करोड़ बढ़ी)

जेल में सिपाहियों ने मधु कोड़ा को पीटा

जेल में सिपाहियों ने मधु कोड़ा को पीटा

रांची। रांची की बिरसा मुण्डा जेल में बंद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सिपाहियों ने धुनाई कर दी। सूत्रों के मुताबिक कोड़ा से मिलने कुछ लोग आए हुए थे। जेल प्रशासन को मिलने वालों की संख्या को लेकर एतराज था। जब जेल प्रशासन ने आगंतुकों को कोड़ा से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया तो कोड़ा और उनके समर्थक आगंतुकों से मिलने के लिए जेल के जनरल वार्ड में चले गए।

जेल अधिकारियों के मुताबिक मुण्डा और उनके समर्थक अन्य कैदियों से मिलने लगे। कैदियों को तीतर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान कोड़ा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। लाठीचार्ज में कोड़ा से मिलने आए लोग भी घायल हो गए। 4000 करोड़ के हवाला कारोबार में आरोपी कोड़ा नवंबर 2009 से जेल में हैं। कोड़ा और अन्य चार पूर्व मंत्रियों को वीआईपी सेल में रखा गया है।

राजस्थान में अब मच्छरों पर सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी

राजस्थान में अब मच्छरों पर सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी। इससे मलेरिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का पता चल सकेगा। इन रोगों से बढ़ती मौतों के बाद राष्ट्रीय स्तर के दो संस्थान सर्वे करके केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।

इण्डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) ने इस मेगा प्रोजेक्ट का खाका तैयार कर लिया है। राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान की मदद से सैटेलाइट से देश के मलेरिया और डेंगू प्रभावित प्रदेशों का सर्वे होगा। इसके लिए जियोग्राफिकल इंफारमेशन सिस्टम (जीआईएस) तैयार होगा। जीआईएस के जरिए तमिलनाडु, कर्नाटक, पांडिचेरी व केरल में तकनीक का प्रयोग हुआ है। दिल्ली और असम के बाद इसकी शुरूआत राजस्थान में होगी। इसमें प्रदेश के जलभराव क्षेत्रों में मच्छरों की ब्रीडिंग की मैपिंग की जाएगी।

राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के मुताबिक जीआईएस की रिमोट सेंसिंग तकनीक से न केवल डेंगू, बल्कि मच्छर जनित अन्य रोगों चिकनगुनिया, मलेरिया आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। सैटेलाइट इमेज की मदद से इन रोगों से सम्बन्घित प्रभावित जगहों पर ही बचाव कार्य करने से मानव श्रम की बचत होगी। वैज्ञानिक बताते हैं कि इसरो ने ब्रीडिंग वाली जगहों की सैटेलाइट तस्वीरें देने वाला सॉफ्टवेयर तैयार किया। यह सॉफ्टवेयर मच्छरों की ब्रीडिंग के स्थानों की तस्वीर लेगा।

सैटेलाइट में 22 पटि्टयां पूरी होने के बाद फिर वह उसी जगह का चित्र खींचता है, जहां पहली बार खींचा। ऎसे में मच्छरों के विकास का पता चल जाता है। सैटेलाइट इमेज में जलभराव काले रंग का दिखेगा और मच्छरों के ब्रीडिंग वाली जगहों का रंग बदला हुआ दिखेगा। फिलहाल सैटेलाइट तकनीक से यह काम असम में चल रहा है।

33 हजार फीट की ऊंचाई पर जिस्म की प्यास बुझाने के लिए कुछ ऐसा किया मोहतरमा ने



कामुकता अगर हद से बाहर हो जाए तो यह घातक भी हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ, वर्जिन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से लंदन की फ्लाइट के दौरान नशे में धुत एक महिला एग्जीक्यूटिव ने कामुकता के कारण बवाल मचा दिया। युवती क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और सेक्स करने की डिमांड करने लगी।

सेक्स के लिए पागल इस युवती को अपनी यह हरकत काफी भारी पड़ी है। अदालत ने युवती की इस हरकत को संगीन जुर्म माना है और इसके लिए उसे 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है।

बकौल डेली मेल, दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षीय कैथरीन गोल्डबर्ग अपने रिश्तेदारों से मिलकर वर्जिन ऐटलैंटिक एयरलाइंस की फ्लाइट A340- 600 से लंदन लौट रही थी। प्लेन जब करीब 33 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तो कैथरीन ने शराब पी और नशे में धुत होकर एक पुरुष क्रू मेंबर पर झपट पड़ी और जबरन सेक्स करने को कहने लगी।

युवती की इस हरकत से सकपकाए क्रू मेंबर ने उसे किसी तरह काबू किया। युवती को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। फिलहाल कैथरीन को अगले महीने क्राउन कोर्ट में सुनवाई तक के लिए बेल पर छोड़ा गया है।

कांग्रेसी नेताओं के पीछे पड़ा भंवरी का 'भूत'!



जोधपुर.भंवरी अपहरण मामले में सीबीआई ने कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ आरंभ कर दी है। रविवार को पीसीसी के पूर्व सदस्य परसराम विश्नोई को सर्किट हाउस बुला कर दो घंटे तक पूछताछ की। परसराम लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई के भाई तथा बिलाड़ा की प्रधान कुसुम विश्नोई के पति हैं। सीबीआई ने इस मामले में सरेंडर करने वाले मुख्य सूत्रधार शहाबुद्दीन से दिल्ली मुख्यालय में गहन पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार इंटेरोगेशन और लाई डिटेक्टर टेस्ट में उसने कांग्रेस के तीन नेताओं के नाम बताए थे। परसराम से पूछताछ के दौरान भी वह मौजूद था। शहाबुद्दीन ने बताया कि भंवरी पिछले काफी समय से लूणी विधायक मलखानसिंह के लिए परेशानी बनी हुई थी। विधायक का भाई परसराम और पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल इस परेशानी को खत्म करना चाहते थे। भंवरी के मोबाइल की कॉल डिटेल में भी परसराम के दो मोबाइल नंबरों पर अगस्त माह और 1 सितंबर तक कुल 22 कॉल मिली थी।

अपहरण के दिन भी शाम करीब चार बजे भंवरी और परसराम की मोबाइल पर दो बार बातें हुई थी। इन तथ्यों की पुष्टि करने के लिए सीबीआई ने रविवार को परसराम विश्नोई को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस बुलाया। वहां उससे शाम करीब साढ़े चार बजे तक पूछताछ की गई। इसके बाद परसराम सीधे अपने भाई विधायक मलखानसिंह के घर चले गए।

,आज कोर्ट में पेश करेंगे


शहाबुद्दीन ने 22 अक्टूबर को सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण किया था। पहले उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया। 25 अक्टूबर को उसे 31 अक्टूबर तक के रिमांड पर लिया गया। सीबीआई उसे उसी दिन फ्लाइट से दिल्ली मुख्यालय ले गई और तीन दिन तक गहन पूछताछ की।


पूछताछ में कई राज उगलवाने के बाद शनिवार शाम को उसे जोधपुर लाया गया। कोर्ट ने हर 48 घंटे बाद उसका मेडिकल कराने के आदेश दे रखे थे, इसलिए रविवार को उसे एमजीएच लाया गया और मेडिकल जांच कराई गई। सीबीआई सोमवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश कर कुछ दिन और रिमांड मांग सकती है।


भंवरी के परिजनों से फिर पूछताछ

सीबीआई की एक टीम भंवरी के परिजनों से पूछताछ करने रविवार को फिर से बोरुंदा गई। करीब चार घंटे तक भंवरी के पति अमरचंद, सास और जयपुर में पढ़ने वाली बेटी से पूछताछ की गई। बेटी की शिक्षा और उसके खर्च के संबंध में जानकारी ली तथा भंवरी के संपर्क में रहे नेताओं, आरोपी सोहनलाल, सहीराम व शहाबुद्दीन के बारे में और पिछले एक साल में हुई घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई।

अब इनकी बारी?

मलखानसिंह विश्नोई

भंवरी की पोस्टिंग और तबादलों में इनका दखल रहा है। सोहनलाल उनका फुफेरा भाई है। मलखान की पुत्री के विवाह में भंवरी का हंगामा और फिर एसपी से शिकायत की चर्चाओं के चलते इनसे पूछताछ हो सकती है।

महिपाल मदेरणा

भंवरी के अपहरण के पीछे कथित सीडी को कारण माना जा रहा है। चर्चा है कि इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा भी दिखाई दे रहे हैं। आरोपी सहीराम विश्नोई उनका नजदीकी है। शहाबुद्दीन की पुत्री के विवाह में मदेरणा के परिजन शामिल हुए थे।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे सोमवार. ३१ अक्टूबर, २०११

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

सिरोही शहर के कुम्हारवाड़ा मोहल्ले में देसी घी बेचने के लिए आए दंपती ने एक अधेड़ महिला को कैमिकल सूंघाकर बेहोश कर दिया तथा कमरे में रखी अलमारी के सेफ में रखे 50 हजार रुपए नकद तथा सोने की कंठी ले कर फरार हो गए। रविवार को पीडि़त महिला ने ठग दंपती को गोयली चौराहे के पास टेंपो में जाते हुए पकड़ लिया।

कुम्हारवाड़ा निवासी दरिया पत्नी लक्ष्मण राम प्रजापत के घर शनिवार की शाम 7 बजे एक महिला व आदमी देसी घी बेचने के लिए आए। दरिया ने उससे 250 रुपए किलो के भाव से देसी घी खरीदा। पैसे देने के लिए उसने कमरे में रखी आलमारी से पैसे लाकर दिए। इस पर घी बेचने आई महिला ने उसे सात रुपए किलो के भाव का अच्छी क्वालिटी का देसी घी बताते हुए हाथ पर कोई केमिकल लगा उसे सूंघा दिया। कैमिकल सूंघते ही दरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान ठग दंपती ने घर की अलमारी खोल उसमें रखे पचास हजार रुपए तथा सोने के जेवरात लेकर घर से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को होश आने पर अलमारी खुली देखी तो उसे लूट की वारदात का पता चला। उसने वारदात की जानकारी उसके भाईयों को दी। महिला ने उसके भाईयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार की सुबह से ही दरिया ने भाई के साथ शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में जाकर घी बेचने वाली महिला और आदमी की तलाश शुरू की। गोयली चौराहे पर दरिया की निगाह अचानक टेंपो में बैठी महिला और आदमी पर पड़ी तो उसने झपटते हुए महिला का हाथ पकड़ उसे नीचे उतारते हुए कहा कि इसी ने उसके जेवरात चुराए हैं। इस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच उसके साथ बैठा आदमी वाहन से कूद पैवेलियन होते हुए फरार हो गया।

महिला के कहने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच महिला ने उसे गोयली चौराहे पर ही दस हजार रुपए लौटाते हुए कहा कि वो उसे लौटाने के लिए ही आ रही थी। लेकिन कोतवाली पुलिस रुपए सहित उसके साथ का सारा सामान लेकर कोतवाली थाने ले गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिला के पकडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावनगर गुजरात निवासी माला पत्नी राम कोली बताया। कुछ देर बाद राम कोली भी थाने पहुंच गया। दरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सड़क हादसे में पांच घायल

आबूरोड  राजमार्ग पर जीवन बीमा निगम के पास रविवार की सुबह कार दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलआई सी कार्यालय के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा बिजली के पोल को तोड़ती हुई आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे मयूर त्रिवेदी, राजेश पटेल, दक्षा, रेशमा व दीप घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।


नदी किनारे मिला युवक का शव

आबूरोड शहर में अस्पताल मोर्चरी के पीछे नदी किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर युवक के पालनपुर गुजरात से आने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार मोर्चरी के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर शहर पुलिस थाने के सीआई हरिकिशन गौड़ ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। पुलिस को शव के पास से पालनपुर निवासी किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर मिलने पर उससे संपर्क किया। पुलिस से हुई बातचीत के युवक ने शव की शिनाख्त के लिए पालनपुर रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक की आयु करीब 30 वर्ष, रंग गेहुंआ व कद सामान्य है। युवक ने काली पेंट, काला कोट व सफेद टीशर्ट पहनी रखी है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खरल ओटवाला गांव के बरुआला कृषि बेरे पर शनिवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शबाराम (20) पुत्र मछराराम भील शनिवार सवेरे कृषि बेरे से गांव की ओर मजदूरी के लिए निकला था। देर शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन शबाराम नहीं मिला।

दूसरे दिन रविवार सवेरे एक व्यक्ति पांचाराम सुथार शौच जाने के लिए बरुआला कृषि बेरे के निकट से गुजर रहा था। इस दौरान उसने शबाराम को कृषि बेरे की बाड़ के पास स्थित इमली के पेड़ से रस्सी से लटका हुआ दिखाई दिया।









वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

वारदात के बीस घंटे बाद आरोपी दंपती गिरफ्तार

सिरोही शहर के कुम्हारवाड़ा मोहल्ले में देसी घी बेचने के लिए आए दंपती ने एक अधेड़ महिला को कैमिकल सूंघाकर बेहोश कर दिया तथा कमरे में रखी अलमारी के सेफ में रखे 50 हजार रुपए नकद तथा सोने की कंठी ले कर फरार हो गए। रविवार को पीडि़त महिला ने ठग दंपती को गोयली चौराहे के पास टेंपो में जाते हुए पकड़ लिया।

कुम्हारवाड़ा निवासी दरिया पत्नी लक्ष्मण राम प्रजापत के घर शनिवार की शाम 7 बजे एक महिला व आदमी देसी घी बेचने के लिए आए। दरिया ने उससे 250 रुपए किलो के भाव से देसी घी खरीदा। पैसे देने के लिए उसने कमरे में रखी आलमारी से पैसे लाकर दिए। इस पर घी बेचने आई महिला ने उसे सात रुपए किलो के भाव का अच्छी क्वालिटी का देसी घी बताते हुए हाथ पर कोई केमिकल लगा उसे सूंघा दिया। कैमिकल सूंघते ही दरिया बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। इसी दौरान ठग दंपती ने घर की अलमारी खोल उसमें रखे पचास हजार रुपए तथा सोने के जेवरात लेकर घर से फरार हो गए। करीब डेढ़ घंटे के बाद महिला को होश आने पर अलमारी खुली देखी तो उसे लूट की वारदात का पता चला। उसने वारदात की जानकारी उसके भाईयों को दी। महिला ने उसके भाईयों के साथ कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई। रविवार की सुबह से ही दरिया ने भाई के साथ शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में जाकर घी बेचने वाली महिला और आदमी की तलाश शुरू की। गोयली चौराहे पर दरिया की निगाह अचानक टेंपो में बैठी महिला और आदमी पर पड़ी तो उसने झपटते हुए महिला का हाथ पकड़ उसे नीचे उतारते हुए कहा कि इसी ने उसके जेवरात चुराए हैं। इस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच उसके साथ बैठा आदमी वाहन से कूद पैवेलियन होते हुए फरार हो गया।

महिला के कहने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच महिला ने उसे गोयली चौराहे पर ही दस हजार रुपए लौटाते हुए कहा कि वो उसे लौटाने के लिए ही आ रही थी। लेकिन कोतवाली पुलिस रुपए सहित उसके साथ का सारा सामान लेकर कोतवाली थाने ले गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिला के पकडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम भावनगर गुजरात निवासी माला पत्नी राम कोली बताया। कुछ देर बाद राम कोली भी थाने पहुंच गया। दरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में पांच घायल 
आबूरोड
 राजमार्ग पर जीवन बीमा निगम के पास रविवार की सुबह कार दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलआई सी कार्यालय के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा बिजली के पोल को तोड़ती हुई आगे जाकर पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे मयूर त्रिवेदी, राजेश पटेल, दक्षा, रेशमा व दीप घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह मय जाब्ता ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। 

नदी किनारे मिला युवक का शव 
आबूरोड
 शहर में अस्पताल मोर्चरी के पीछे नदी किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर युवक के पालनपुर गुजरात से आने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार मोर्चरी के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर शहर पुलिस थाने के सीआई हरिकिशन गौड़ ने मय जाब्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। पुलिस को शव के पास से पालनपुर निवासी किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर मिलने पर उससे संपर्क किया। पुलिस से हुई बातचीत के युवक ने शव की शिनाख्त के लिए पालनपुर रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि युवक की आयु करीब 30 वर्ष, रंग गेहुंआ व कद सामान्य है। युवक ने काली पेंट, काला कोट व सफेद टीशर्ट पहनी रखी है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 
खरलत्न ओटवाला गांव के बरुआला कृषि बेरे पर शनिवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शबाराम (20) पुत्र मछराराम भील शनिवार सवेरे कृषि बेरे से गांव की ओर मजदूरी के लिए निकला था। देर शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन शबाराम नहीं मिला।

दूसरे दिन रविवार सवेरे एक व्यक्ति पांचाराम सुथार शौच जाने के लिए बरुआला कृषि बेरे के निकट से गुजर रहा था। इस दौरान उसने शबाराम को कृषि बेरे की बाड़ के पास स्थित इमली के पेड़ से रस्सी से लटका हुआ दिखाई दिया।