गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

बॉबी डार्लिंग का सनसनीखेज खुलासा, 'मुनाफ पटेल से शारीरिक संबंध थे'

ट्रांसजेंडर बॉबी डार्लिंग को कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने एक गे पार्टी में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था|अब बॉबी इस मामले में सफाई देती फिर रही हैं और कह रही हैं कि उनकी जिंदगी में केवल एक ही मर्द थे और वह थे भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल|मुनाफ बॉबी के इन दावों को मानने को तैयार नहीं हैं|

मुनाफ का कहना है कि वह बॉबी से मिले जरूर हैं मगर उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है|मुनाफ की यह बातें सुनकर बॉबी को गुस्सा आ गया है|बॉबी ने कहा है कि मुनाफ ने उनका इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ दिया|वह एक दूसरे से प्रेम करते थे और उनके बीच शारीरिक संबंध भी थे मगर मुनाफ ने उन्हें कॉल गर्ल और वेश्या की तरह ट्रीट कर रहे हैं जो उन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं है|

बॉबी ने कहा कि अगर मुनाफ सच्चे मुसलमान हैं तो वह कुरान की कसम खाकर कहें कि मुझसे उनका रिश्ता नहीं था|मैं तो साईं बाबा की कसम खाकर यह बात कह रही हूँ कि वह मेरी जिंदगी में थे|वह यह बात साबित भी कर सकती हैं कि उनके मुनाफ के साथ शारीरिक संबंध थे|

7वीं पास ने हवा से बिजली पैदा कर दी

खेडा अफगान (मुजफ्फरनगर)।। मनुष्य यदि किसी काम को करने की ठान ले तो मुश्किलें भी उसके लिए राह बनाने लगती हैं। मुजफ्फरनगर जिले के युवक सुनील ने इसे एक बार फिर साबित किया है।

ग्रामीण परिवेश में पलने वाले सुनील ने हवा से बिजली उत्पन्न करने वाले प्रोजेक्टर से पंखा, रेडियो और ट्यूब जलाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है। थाना नकुड़ के ग्राम खेड़ा अफगान के मजरा याकूबपुर निवासी मोकम सिंह के पांच पुत्र हैं। पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है। मोकम सिंह का एक पुत्र सुनील (22) घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सात तक ही पढ़ पाया। लेकिन उसने वर्ष 2003 से बिजली उत्पन्न करने वाले यंत्र बनाने का सपना अपने मन में संजो रखा था।

चार साल के अथक प्रयास के बाद उसकी मेहनत रंग लायी और 2007 में उसने अपने सपने को साकार कर दिखाया। उसने हवा से बिजली उत्पन्न करने वाले ऐसे यंत्र का आविष्कार कर दिया जिसे देख कर लोग दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। सुनील ने मात्र 50 रुपये की लागत से घर पर ही ऐसा यंत्र तैयार किया जिससे चार वॉल्ट डीसी का करंट उत्पन्न होता है। उसके इस कार्य की सराहना करते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व समन्वयक और परिवहन मंत्री डॉ. मेघराज सिंह जरावरे ने वर्ष 2008 उसे सम्मानित किया। जब उसके इस कार्य की सूचना बिजली निगम को लगी तो सुपरिंटेंडिंग इंजिनियर शेष कुमार बघेल ने भी उसकी इस खोज को देखने की इच्छा व्यक्त की।

सुनील ने बताया कि उसका लक्ष्य इस परियोजना तक सीमित नहीं है। उसका अगला लक्ष्य मोटरसाइकिल के इंजन से हेलिकॉप्टर बनाने का है। उसने अपने द्वारा तैयार हेलिकॉप्टर के कलपुर्जों को पत्रकारों को दिखाया जिसे देखकर सभी दंग रह गए। सुनील ने बताया कि उसके इस काम की सराहना तो सभी ने की, लेकिन सरकार अथवा किसी ने भी उसकी आर्थिक सहायता नहीं की। उसने कहा कि यदि सरकार उसे साधन उप्लब्ध कराए तो वह हवा से बिजली उत्पन्न करने वाली एक बड़ी परियोजना तैयार कर सकता है।

सुनील के पिता मोकम ने बताया कि आर्थिक दशा खराब होने की वजह से उन्होंने उसके कार्य को हमेशा पागलपन समझा, लेकिन अब पूरा परिवार उसके साथ है।

मर्द शादीशुदा ज़िंदगी में पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं से .......



मैरीलैंड मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एंड्रयू क्रेमर ने अपने एक शोध के हवाले से बताया कि जो मर्द शादीशुदा ज़िंदगी में पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं से सेक्स करते हैं उन्हें गुप्तांग फ्रेक्चर की परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ सकता है। क्रेमर ने बताया कि असुविधाजनक परिस्थितियों में सेक्स करने वाले पुरूषों के साथ भी यह समस्या आ सकती है।

शोध के अनुसार गुप्तांग फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे अधिकतर पुरूषों के विवाहेत्तर संबंध होते हैं, जिसके कारण वो अन्य महिलाओं से चोरी-छुपे सेक्स करते हैं और इसके लिए किसी भी परिस्थिति और जगह पर सेक्स से परहेज नहीं करते और उनके साथ गुप्तांग फ्रैक्चर की समस्या आती है।

शोधकर्ता ने बताया कि गुप्तांग फ्रैक्चर उन पुरूषों को भी होता है जो ज़रूरत से ज़्यादा अलग-अलग पोजिशनों में सेक्स करते हैं।

डॉक्टर क्रेमर ने उदाहरण देते हुए बताया कि वे गुप्तांग फ्रैक्चर से पीड़ित जिन भी पुरूषों से मिले, उनमें से अधिकतर के विवाहेत्तर संबंध थे और उन्होंने बाथरूम, कार, ऐलीवेटर्स और अन्य असुविधाजनक जगहों पर सेक्स किया था।

इससे बचने के लिए क्रेमर ने कहा कि पुरूषों को सेक्स करते हुए तल्लीनता बरतनी चाहिए और कोई जल्दबादी नहीं करनी चाहिए।

सूरत में है 150 साल पुराना यह सबसे अनोखा 'कुरान'

सूरत।सूरत के रांदेड़ में रहने वाली हव्वाबीबी के पास मौजूद इस कुरान शरीफ का आकार सिर्फ 2.3 सेमी है। यानी की पौन इंच के लगभग।

हव्वाबीबी परिवार के पास यह कुरान शरीफ पिछले डेढ़ सौ वर्षों से है। हव्वाबीबी के अनुसार उनकी दादीसासु रहीमाबीबी को यह कुरान उनके माता-पिता ने निकाह के वक्त दी थी। रहीमाबीबी मूल रंगून की रहने वाली थीं।

हव्वाबीबी और उनकी बेटियां इस पाक कुरान शरीफ को नीलाम करने का विचार कर रही हैं। इस नीलामी द्वारा जो रकम प्राप्त होगी उसे वह समाज की गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए दान कर देंगी।

नशे में एयरहोस्टेस ने खोया आपा, कर दीं सभी हदें पार

मुंबई.मुंबई में एक एयरहोस्टेस ने शराब पीकर बत्तमीजी की सभी हदें पार कर दीं। मलाड इलाके में नशे में एयरहोस्टेस जमकर हंगामा किया। मलाड ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव अभियान के दौरान एयरहोस्टेस की गाड़ी को रुकवाया। लड़की नशे में थी। जैसे ही वह गाड़ी से उतरी पुलिसवालों को गालियां देने लगी। उसने हाथापाई भी शुरू कर दी। पुलिस लड़की को थाने ले आई।

नशे में धुत्त एयरहोस्टेस ने थाने में ही हंगामा बरपा दिया। एयर होस्टेस की पहचान नीमा लुल्ला के तौर पर हुई है। वह निजी एयरलाइन्स में काम करती है। ड्रंकन ड्राइव में पकड़े जाने के बाद नीमा अपनी गलती मानने की बजाए पुलिसवालों को धमकाने लगी। नीमा ने कैमरे पर हाथ दे मारा। नीमा को जब गिरफ्तार कर बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था तो उस दौरान भी उसने महिला पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उन्हें अंजाम भुगतने के लिए धमकाया भी।

इस दौरान इसके साथ इसका एक दोस्त भी था। आरोप है कि उसने पुलिसवालों को पैसों का लालच देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। पूरे हंगामे के दौरान इन लोगों ने पुलिसवालों के सामने अपनी हेकड़ी दिखाने की कोशिश की।

पुलिस ने एयर होस्टेस की स्विफ्ट कार से मंहगी शराब की बोतलें बरामद की। बांगुर नगर पुलिस ने इनके खिलाफ 110, 185 , 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आज सुबह इन दोनो को बोरिवली कोर्ट में पेश करेगी।

मीडिया से पंगा नहीं लिया

पुलिस की पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया भी इस एयरहोस्टेस का शिकार हुआ। नीता ने पहले तो मीडिया के कैमरे पर हाथ मारा लेकिन अगले ही पल संभल गई और मीडिया से कोई पंगा नहीं लिया। हालांकि पुलिसकर्मियों से वह उलझती रहीं और थाने में भी हंगामा किया।

मवेशी के लिए किया रिश्तों का कत्ल

चित्तौड़गढ़ । खून के रिश्तों के बीच जब तल्खी घर कर जाती है, तो किस कदर घातक हो जाती है यह कोई कपासन थाना क्षेत्र में रहने वाले कालूलाल के परिवार से पूछे। चालानी गार्ड के पद पर तैनात कालूलाल को उसके ताऊ के परिवारवालों ने खेत में घुसे मवेशी को निकालने की बात पर इस कदर मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गई।

घटना के संबंध में कालूलाल के पुत्र की ओर से कपासन थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, कपासन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धामड़ निवासी कालूलाल (45) थाने पर चालानी गार्ड के पद पर कार्यरत था। बुधवार शाम जब वह अपने गांव के खेतों में घूमने गया था, तो वहां फसल को नष्ट कर रहे मवेशियों को देख कर उन्हें भगाने का प्रयास किया।

इसी दौरान कालूलाल के ताऊ का लड़का माधोलाल अपने पुत्र शंकरलाल, केदारलाल, रामलाल व अपनी पत्नी के साथ खेतों में आ पहुंचा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया और माधोलाल के परिवार के सदस्यों ने कालूलाल पर खुर्पी, कुल्हाड़ी व सरियों से वार करना शुरू कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल कालूलाल की चीखें सुन कर मौके पर ग्रामीण भी आ पहुंचे।

इसी दौरान मौका पाकर माधोलाल परिवार सहित वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने कालूलाल को गंभीर हालत में चित्तौडगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर जाते समय रास्ते में ही कालूलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नारायण लाल की ओर से माधोलाल के पुत्रों व पत्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

चश्‍मदीद का सनसनीखेज खुलासा: विधायक, मंत्री बनाने के लिए फारुख ने मांगे थे पैसे

नई दिल्‍ली. नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता मोहम्‍मद यूसुफ की संदिग्‍ध हालत में हुई मौत जम्‍मू कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला और उनके पिता डॉ. फारुक अब्‍दुल्‍ला के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। इस विवाद के अहम चश्‍मदीद ने इस बात का खुलासा किया है कि जम्‍मू कश्‍मीर की राजनीति में ‘पैसे का खेल’ किस तरह फल-फूल रहा है। पिछले महीने 29 तारीख को उमर के घर जो कुछ हुआ, उसकी आपबीती अब्‍दुल सलाम रेशी ने बयां की है।

अब्‍दुल सलाम ने कुछ टीवी चैनलों से बातचीत में दावा किया है कि जम्‍मू कश्‍मीर के सीएम और उनके पिता पैसे के लेनदेन के इस 'खेल' में शामिल रहे हैं। अब्‍दुल सलाम का कहना है कि उससे बीते फरवरी में 34 लाख रुपये लिए गए थे। इसके बाद सीएम से मिलना था। 2-3 दिन बाद ये पैसे वापस कर दिए गए। लेकिन कुछ रकम रह गई थी। इसका खुलासा मैं कोर्ट में करुंगा। अब्‍दुल का दावा है कि यूसुफ सीएम आवास गया तो वह स्‍वस्‍थ दिख रहा था लेकिन जब वह वहां से बाहर आया तो उसकी हालत बिगड़ी हुई दिख रही थी।

इसका दावा है कि इसने और यूसुफ ने इस बारे में आईजी पुलिस (क्राइम) को लिखित बयान भी दिया है। यूसुफ ने आईजी को दिए बयान में सीधे डॉ. फारुख पर उंगली उठाई। अब्‍दुल सलाम ने यूसुफ के हवाले से कहा है कि यूसुफ ने डॉ. फारुख से सीधे बात की। उसके मुताबिक डॉ. फारुख ने ‘बड़े काम’ के लिए एक करोड़ जबकि ‘छोटे काम’ के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे। छोटे काम का मतलब एमएलसी बनाने और बड़े काम का मतलब एमएलसी के साथ साथ मंत्री बनाने से है। यूसुफ ने अब्‍दुल कहा कि यह बड़ा काम है इसलिए यूसुफ ने डॉ. फारुख को 85 लाख दिए, 15 लाख देने बाकी हैं।

चश्‍मदीद के इस खुलासे के बाद जम्‍मू कश्‍मीर में विपक्षी दलों ने उमर अब्‍दुल्‍ला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पीडीपी ने उमर पर इस बारे में चुप्‍पी साधने का आरोप लगाते हुए सीएम से सफाई मांगी है। पीडीपी का कहना है कि उमर के इस्‍तीफे के बिना इस मामले की निष्‍पक्ष जांच संभव नहीं है। बीजेपी ने उमर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि यूसुफ की मौत अब नेशनल कांफ्रेंस का आतंरिक मामला नहीं रहा है। यूसुफ की मौत से पहले उसका उत्‍पीड़न किए जाने के आरोपों को अपराध से जोड़कर देखा जाना चाहिए।

नेकां कार्यकर्ता की मौत पर बढ़ते विवाद के बीच फारुख अब्‍दुल्‍ला ने आज चुप्‍पी तोड़ी। उन्‍होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। जांच आयोग की रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए। जांच में सच्‍चाई सामने आएगी। फारुख ने कहा कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन सरकार के खिलाफ यह राजनीतिक साजिश है। उन्‍होंने कहा कि वह और उनके बेटे उमर कुछ भी छुपा नहीं रहे हैं। इससे पहले उमर आज दिल्‍ली पहुंचे। यहां नेकां कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें यूसुफ की मौत को लेकर उठे विवाद पर चर्चा हुई। चश्‍मदीद के खुलासों से जुड़े सवाल पर फारुख ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है और यहां कोई किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है।

पटाखा फैक्टरी में भीषण आग से चार मरे

इंदौर ।। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम तीन अन्य घायल हो गए।

शहर पुलिस अधीक्षक डीएस तोमर ने बताया कि इंदौर से सटे राऊ में भीषण अग्निकांड की शिकार पटाखा फैक्टरी से अब तक चार शव निकाले गए हैं, जबकि फैक्टरी के भीतर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। चारों शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं और फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

तोमर ने बताया कि अग्निकांड में घायल तीन लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग पटाखा फैक्टरी में लगी आग बुझाने की कोशिशों में जुटा था।

हादसों में 14 की मौत, कई गंभीर

हादसों में 14 की मौत, कई गंभीर

जयपुर/सिरोही। बुधवार की रात हादसे की रात रही। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। तमाम घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लेकिन इनमें से करीब पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।


गम में बदली खुशियां

नागौर के श्री बालाजी थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुए हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। जोधपुर शहर में रहने वाला एक परिवार बीकानेर से लौट रहा था। परिवार के सदस्य तूफान जीप और एक वैन में सवार थे। रात करीब ग्यारह बजे नागौर जिले से पास वैन का पिछला टायर पंचर हो गया। इसे बदलने के लिए वैन रूकी और पीछे-पीछे चल रही जीप भी उसके पीछे रूक गई। इसी दौरान एक बस दनदनाती हुई आई और जीप को जोरदार टक्कर मार दी। जीप में बैठे संपत लाल, लक्ष्मीनारायण, सत्यवती और चंद्रकला की मौके पर ही मौत हो गई। एक दर्जन लोग हादसे में घायल हो गए। इनमें से गजेन्द्र, सुमित्रा और एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही भी मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।


सिरोही में हुआ दूसरा हादसा



बुधवार रात ही दूसरा हादसा सिरोही मेंं हुआ। सिरोही के शिवगंज थाना क्षेत्र में स्थित पोतलिया गांव के नजदीक एक सवारी जीप सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आई गई। टक्कर से जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में अगली सीट पर बैठे चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले मांगीलाल, गोवर्घन सिंह, बंग सिंह, दीपी सिंह और जीप चालक पोतलियां गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल नरेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, गोपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह और तीजा सिंह समेत अन्य दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बीकानेर में ट्रक ने कुचला

बीकानेर शहर के नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सरोज बस्ती चौराहे के समीप ट्रक की चपेट में आने से बीसका तोप निवासी विष्णु (16) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी वारदात लूणकरण पुलिस थाना क्षेत्र के वामनवाली फाटक के समीप हुई। घटना में गांव डूंगरगढ़ निवासी लक्ष्मी नारायण(43) की मौत हो गई, जबकि डूंगरगढ़ निवासी देवीदास व रेवतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नारायण अपने दो साथियों के साथ ऑटो लेकर बीकानेर से गांव की ओर आ रहा था।

इसी दौरान रास्ते में वामनवाली रेलवे फाटक के समीप खड़े ट्रक में ऑटो जा घुसा और ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

‘रा.वन’ के प्रीमियर में नहीं आएंगी लेडी गागा

सुपरस्टार शाहरुख खान की ओवरहाइप्ड फिल्म ‘रा.वन’ आगामी 26 अक्टूबर को मैदान-ए-जंग में उतरेगी। रिलीज से एक दिन पहले इसका प्रीमियर है जो लंदन में किया जाएगा। खबरें हैं कि शाहरुख इसमें पॉप दीवा लेडी गागा की मौजूदगी भी चाहते हैं। वे फिल्म में गागा का एक गाना भी रखना चाहते हैं।



हालांकि अब तक वे गागा के सामने ये प्रस्ताव रख नहीं पाए हैं लेकिन वे अब भी कोशिश में लगे हुए हैं। फिल्म के सुपरहिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ के लिए उन्होंने इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एकॉन को एप्रोच किया जिससे गाने और फिल्म दोनों को ही फायदा हुआ।



इस बारे में शाहरुख ने कहा, "हमने कोशिश की थी कि गागा लंदन में फिल्म के प्रीमियर में शिरकत करें लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।"



इन तमाम तामझाम के बाद अब लोग इसके इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं।

थार में पहंुचने लगे सेना के जवानों के दल

थार में पहंुचने लगे सेना के जवानों के दल

बाड़मेर । रणकौशल से मरूधरा को चमकाने के लिए भारतीय थलसेना के जवानों की टुकडियां पश्चिमी क्षेत्र में साजो-सामान के साथ पहंुचना शुरू हो गई हैं। सम्भवत: विजय दशमी के बाद रेगिस्तान में सबसे बड़ा शीतकालीन युद्धाभ्यास शुरू होगा, जो दिसम्बर के मध्य तक चलेगा। इसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान भी दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद कर अपनी मारक क्षमता को परखेंगे।

सैन्य सूत्रों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के चीनी सेना के साथ बढ़ते गठजोड़ व युद्धाभ्यास का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए थल सेना इस बार सबसे बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है। इसमें भोपाल में स्थित 21 स्ट्राइक कोर तथा जोधपुर में स्थित 12 डेजर्ट कोर अहम भूमिका निभाएंगी। इसके लिए दो डिवीजन को दुश्मन व भारतीय सेना में बांटा जाएगा। इसके बाद काल्पनिक युद्ध शुरू होगा। इसकी शुरूआत डेजर्ट कोर करेगी तथा बाद में स्ट्राइक कोर इसमें शामिल होगी।


पहंुचने लगी ट्रेनें

दोनों ही कोर के विभिन्न डिवीजन की यूनिटें विभिन्न स्थानों से बाड़मेर व जैसलमेर की ओर से कूच कर चुकी हैं। जोधपुर से जैसलमेर व बाड़मेर जाने वाले रेल मार्गो से सेना की विशेष ट्रेनों से ये यूनिटें थार में सरहद के निकट पहंुच रही हैं।


खस्ताहाल मार्ग से परेशानी

सरहद को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब होने के कारण सैन्य वाहनों को जोधपुर से बाड़मेरकी ओर आने में परेशानी हो रही है। गत सप्ताह भी सेना के दर्जनभर ट्रक कल्याणपुर के पास कच्चे रास्तों में भटक गए थे। कल्यानपुर में रसायन का पानी भर जाने से पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हें जिसके कारण सेना के जवानों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हें

बाड़मेर पत्रिका फोटोग्राफर ओम माली का सम्मान

 बाड़मेर पत्रिका फोटोग्राफर ओम माली का सम्मान

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां माली संस्थान की ओर से रामबाग में आयोजित समारोह में राजस्थान पत्रिका के बाड़मेर कार्यालय में कार्यरत फोटोग्राफर ओम माली को उनकी श्रेष्ठ फोटोग्राफी के लिए सम्मानित किया।

गहलोत ने पत्रिका में प्रकाशित उनके फोटो " रेत का झरना" के लिए प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामकिशोर सैनी ने उन्हें श्रीफल प्रदान किया।

आज म्हारो गरबो रमतो जाय...


आज म्हारो गरबो रमतो जाय...

डांडिया की खनक और गरबे की ताल पर लोगों ने अंतिम दिन जमकर खेला गरबा

आबूरोड गरबा महोत्सव में बुधवार को अंतिम दिन डांडिया नृत्य की हिलोर ने लोगों को बहा लिया। रात का नजारा ऐसा था जैसे आसमान से तारे उतरकर जमीन पर आ गए हों।चारों ओर छितराई रोशनी, चमचमाते परिधानों में लोग और नवरात्रि माहौल ने रात और खूबसूरत बना दिया। गरबा के अंतिम दिन आई भीड़ ने साबित किया कि लोगों में गरबा के प्रति गजब का आकर्षण है। करीब नौ बजे शुरू हुए गरबा महोत्सव में लोगों के आने का सिलसिला रात दो बजे तक जारी रहा।

नवरात्रि महोत्सव के तहत शहर में गरबों की धूम मची हुई है। देर रात तक श्रद्धालुओं ने माताजी के गरबे कर आयोजन में भाग लिया। इस मौके पर शहर के केसर गंज, लोधवाड़ा, बैंक कॉलोनी, हिना कॉलोनी, आजाद मैदान, गुजराती मोहल्ला, गांधी पार्क, गांधी नगर, प्रेम नगर, मानपुर, आकरा भट्टा, तलेटी रिको कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर गरबों का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक युवक-युवतियों ने डांडिया रास पर गरबे किए। वहीं तलेटी स्थित मुखरी माता गरबा मंडल की ओर से आयोजित गरबों में पुरस्कार वितरण किए गए। आयोजन में प्रभु राम, गणेश चौधरी, आनंद सिंह, श्रवण रावल, भंवर लाल, लक्ष्मण रावल, रवि राणा, सत्येंद्र रावल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गांवों में भी दिखा गजब का उत्साह : जय अंबे गरबा मंडल लोडर कॉलोनी जेकेपुरम में प्रतापसिंह देवड़ा के सानिध्य में एक शानदार गरबा कार्यक्रम हुआ।दुर्गा नवमी पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। अंतिम दिन गरबा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक डांडिया की खनक से जेकेपुरम गंूज उठा। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।गरबा नृत्य देखने वालों की तादाद भी ज्यादा रही। भूतगांव में चामुंडा गरबा मंडल के तत्वावधान में आयोजित गरबा महोत्सव में देवी-देवताओं की वेशभूषा में युवकों ने गरबा नृत्य किया। कलाकार पूरण माली व शांतिलाल माली की प्रस्तुतियां लाजवाब रही।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ६ अक्टूबर, २०११

पटवारी को एपीओ करने पर रोष जताया

सांचौर निकटवर्ती सुरा चन्द ग्राम पंचायत के पटवारी को एपीओ करने के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर विधायक जीवा राम चौधरी ने कहा कि नियम विरुद्ध किसी को पदस्थापन कर प्रताडि़त करना सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दुर्गाराम चौधरी ने पटवारी को मूल स्थान पर नहीं भेजने की स्थिति में अनशन की चेतावनी दी। एडवोकेट बाबूलाल पलाडिय़ा ने कहा कि राज्य ने विभिन्न योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जिससे आदमी दु:खी है। सुराचंद उपसरपंच भरतसिंह ने कहा कि कुछ लोगों के कहने पर झूठी शिकायत के आधार पर पटवारी एपीओ करवाया गया है।

जो सरासर गलत है। पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन मोतीराम चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतापसिंह, भाजपा नेता चुन्नीलाल पुरोहित, देवीसिंह सुरा चन्द ने भी धरने को संबोधित किया। इस दौरान चौथाराम कोली, सुरजाराम वार्ड पंच, चमनाराम, इशाक, उस्मान, मुसेखान, पुनमाराम, कासमखां और अमीन खास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच चनणी देवी विश्नोई के नेतृत्व में तहसीलदार सिराजुद्दीन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि सुरा चन्द हल्का पटवारी महेंद्र जाट को कुछ लोगों की शिकायत पर राजनीतिक
दबाव में बिना किसी ठोस कारण के एपीओ कर दिया गया। ऐसे में उसे पुन: बहाल किया गया।
यह था मामला : ग्राम पंचायत सुरा चन्द के कुछ ग्रामीणों द्वारा पटवारी के खिलाफ म्यूटेशन भरने के एवज में पैसे मांगने के आरोप में ग्रामीणों ने शिकायत की, जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जननी सुरक्षा योजना के शुभारंभ पर कलेक्टर केके गुप्ता को संबंधित पटवारी को एपीओ करने के आदेश दिये।



सुंधा माता का खोला भंडारा

जसवंतपुरा  सुंधा पर्वत स्थित सुंधा माता मंदिर में बुधवार को भंडारे की गणना की गई। जिसमें 23 लाख 41 हजार पांच सौ 51 रुपए नकद, 2.6 मिलीग्राम सोना, 209 ग्राम 50 मिलीग्राम चांदी और 212 ग्राम 290 मिलीग्राम इमिटेशन ज्वैलरी मिली। इस दौरान सब रजिस्ट्रार जितेंद्र ओझा और ट्रस्ट अध्यक्ष पूरणसिंह समेत सभी ट्रस्टी मौजूद थे।

मलेरिया पीएफ के चार रोगी मिले

जालोर  जिला अस्पताल में मलेरिया रोगियों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार को महिला वार्ड में दो रोगी पहुंचे, जिनकी जांच में मलेरिया पीएफ पाया गया। इनमें से एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दूसरी मरीज भाटकी देवी पत्नी जोगाराम भील का बुधवार को उपचार जारी था। इसी तरह बीते सोमवार शाम को भी अस्पताल में 2 मरीज और पहुंचे। जिनकी जांच में मलेरिया पीएफ निकला। ये दोनों पिता पुत्र हैं। डॉ. दिलीप जैन ने बताया कि दोनों की जांच में पीएफ (जी )आया है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शंखवाली निवासी कानाराम पुत्र दरगा राम और दरजाराम पुत्र मोडाजी को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस तरह बीते चार दिन में चार मलेरिया पीएफ के रोगी मिले हैं।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 8 को

रानीवाड़ा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं शिव साईं सेवा समिति रानीवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यालय के खेल मैदान में 8 अक्टूबर शनिवार शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि सांस्कृति संध्या में कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकगीत गायन, वाद्य वादन, मयूर नृत्य, भवाई नृत्य, कालबेलिया नृत्य, सरी नृत्य, घूमर, तेरह ताल नृत्य, लंगा पार्टी गायन, भपंग वादन, खड़ताल वादन सहित कई भव्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

लापता बालक का सात दिन से कोई सुराग नहीं

झाब कस्बे से सात दिन पूर्व लापता हुए बालक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह बालक सात दिन पहले अपने दोस्त के घर जाने के लिए अपने घर से निकला था। जिसके बाद अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। इस संबंध में 29 सितंबर को अरविंद पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी भीनमाल हाल झाब ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई नरेन्द्र (13) दोपहर एक बजे कस्बे में स्थित अपने घर से दोस्त के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा।

नरेन्द्र झाब कस्बे के एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता है। घर से निकलते समय उसने पीला टीशर्ट और मटिया कलर का पेंट पहन रखा था। उसके बांयी आंख के पास तिल का निशान है और रंग गोरा व बदन पतला है।


बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे गुरुवार ६ अक्टूबर २०११



दो कार्टन अवैध शराब बरामद

बाड़मेर रामसर थाना अंतर्गत हाथमा व खारा राठौड़ान के बीच पुलिस ने बुधवार शाम नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार से दो कार्टन अवैध शराब बरामद की।

रामसर थानाधिकारी नरपत दान ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली कि खारा राठौड़ान निवासी दलपतसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत अवैध शराब का धंधा करता है और वह मोटरसाइकिल पर हाथमा में सप्लाई देने जा रहा है। इस पर बुधवार शाम पुलिस ने हाथमा व खारा राठौड़ान के बीच नाकाबंदी की। मोटरसाइकिल पर आ रहे दलपतसिंह ने जब पुलिस पार्टी को देखा तो उसने प्लास्टिक कट्टे में भरे अवैध शराब के कार्टन गिराकर अंधेरा का फायदा उठाकर झाडिय़ों में भाग खड़ा हुआ। दोनों कार्टन में हरियाणा निर्मित व्हिस्की की बोतलें भरी थी। पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

संजीवनी बूंटी लाए हनुमान

बाड़मेर   युद्ध में हार की आशंका से भयभीत रावण ने कुंभकरण को जगाने का आदेश दिया। रावण की सेना कुंभकरण के महल में पहुंची और उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन छह माह की नींद पूरी नहीं होने के कारण कुंभकरण को टस से मस नहीं कर सके। सारे जतन करने के बाद कुंभकरण के कान के पास घंटियां लगाई गई। जिसके बाद कुंभकरण नींद से जागा। इन दृश्यों ने रामलीला मैदान में बैठे दर्शकों को लोट-पोट कर दिया। शिवकुटिया के पास आयोजित रामलीला के आठवें दिन की शुरुआत युद्ध के दृश्य से की गई। जिसमें मेघनाद के बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। इस दौरान भगवान राम के व्यथित होकर रुदन पर पूरा पांडाल भावुक हो उठा। इसके बाद रामभक्त हनुमान वैद्य सुशेल के निर्देश पर संजीवनी बूटी लाने के लिए निकल पड़ते है। बूटी की समझ नहीं होने के कारण हनुमान पूरा पहाड़ ही उठाकर ले आते हैं। संजीवनी बूटी मिलने के बाद वैद्य लक्ष्मण का उपचार करते हैं और वे ठीक हो जाते है। जिससे राम की सेना में खुशी की लहर छा गई, वहीं रावण की सेना मायूस हो गई ।

इन्होंने जमाया रंग

रामलीला मंचन के दौरान प्रदीप जोशी ने हनुमान, पंकज ने सती सुलोचना, पवन परिहार ने भगवान राम, स्वरूप वासु ने कुंभकरण, हार्दिक पनपालिया ने समुद्र, कमल शर्मा राही ने मेघनाद, नरसिंह राठौड़ ने रावण, सवाई वासु ने सुशेल वैद्य और खेमचंद सोलंकी, अनिल ठक्कर व पीयूष शर्मा ने हास्य कलाकारों के रूप में रंग जमाया।




मरीज बढ़े, दवाइयों का टोटा


बालोतरा  राजकीय नाहटा अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गई है। योजना शुरू होने के चार दिन बाद बुधवार को भी पूरी दवाइयां सप्लाई नहीं हो पाई है। मरीजों को आधी-अधूरी दवाइयां ही मिल रही है। बाकी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर्स से खरीदनी पड़ती है। इतना ही नहीं हॉस्पिटल में तीन काउंटर खोल गए हैं, जहां दिनभर मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।

गांधी जयंती से राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में मरीजों के लिए नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। औसतन आउटडोर की संख्या दुगनी हो गई है। नाहटा अस्पताल में भी यही स्थिति है। जांच कराने वालों की भीड़ भी बढ़ रही है। बुधवार को आलम यह था कि सुबह से ही दवा के लिए मशक्कत शुरू हो गई।

अस्पतालों में मरीजों एवं चिकित्सकों को दवाओं की किल्लत से जूझना पड़ा। अस्पताल में दो सौ तीस में से केवल 131 तरह की दवाइयां ही मुहैया हो पाई। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर तो 55 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।

सर्जिकल सामग्री का अभाव

नाहटा हॉस्पिटल में बुधवार को भी सर्जिकल सामग्री की सप्लाई नहीं हो पाई। इस स्थिति में मरीजों को बाजार से ही सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मरीजों की संख्या हुई दुगुनी

नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शुरू करने से अब तक मरीजों की संख्या दुगुनी हो चुकी है। नाहटा हॉस्पिटल में शनिवार को जहां ओपीडी 187 रही। रविवार को योजना शुरू होने के पहले दिन 286 मरीज उपचार करवाने पहुंचे। वहीं सोमवार को 316 मरीज पहुंचे। यह आंकड़ा बुधवार को चार सौ के करीब पहुंच गया। जबकि यह योजना लागू नहीं होने से पूर्व आउटडोर व इनडोर की संख्या इनकी आधी भी नहीं रहती थी।

१०५० मरीज हुए लाभांवित

नि:शुल्क योजना के शुरू होने के बाद से बुधवार तक करीब डेढ़ हजार लोगों को दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं। गाइड लाइन के अनुसार अवकाश के दिन एक ही काउंटर खोला जा सकता है।

-डॉ. एनएल गुप्ता, पीएमओ बालोतरा

पचपदरात्न स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क मुख्यमंत्री दवा योजना के तहत पूरी दवाइयां नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य सरकार की ओर से एक तरफ मरीजों को इलाज के दौरान नि:शुल्क दवाइयां देने का वादा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मरीजों की पर्ची में लिखी दवाई आधी-अधूरी मिलने से योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है।

डॉक्टर भी होतेे है परेशानी

नि:शुल्क दवा योजनांतर्गत डॉक्टर भी अस्पताल के समय दूसरी दवाइयां लिखने में कतराते नजर आ रहे है। मरीजों को भी डॉक्टर की ओर से पर्ची में लिखी दवाइयां पूरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

घंटों नंबर का इंतजार

अस्पताल में मौसमी बीमारियों की जकडऩ से पीडि़त मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में घंटों खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। वहीं चेकअप करवाने के बाद भी दवा के काउंटर्स पर दवाइयां लेने के लिए लाइनों में लगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के शुरू होने के चार दिन बाद भी नहीं पहुंची पूरी दवाइयां,मरीजों को आधी दवाइयां भी नहीं हो रही नसीब



ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक महिला की मौत, दो घायल

गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गांधव स्टेशन पर मंगलवार रात्रि में एक ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी महिला की मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जयराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ट्रक नं आरजे 19 जीबी 5163 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर मय ट्रॉली सं आर जे 16 आर 7684 के टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी ऐलची पत्नी जयराम विश्नोई निवासी गोदारों की ढ़ाणी की मृत्यु हो गई । वहीं जयराम पुत्र भगाराम व किशना राम पुत्र जीयाराम विश्नोई निवासी गोदारों की ढाणी के चोटें आई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन घायल

गुड़ामालानी  थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित जालीखेड़ा सरहद में बुधवार सवेरे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन जने घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार टिकमाराम पुत्र भीखाराम देवासी निवासी मिठड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि धारा 407 सं. आरजे 04 जीए 4501 ने सामने से हाइवे ब्रेकर पर चालक ने तेज गति से चलाते हुए गाड़ी सं. आरजे 09 जीए 1004 ने टक्कर मार जिससे उसका संतुलन बिगडऩे से टायर फट गया। टाटा 407 में बैठे अमरा राम पुत्र जोगाराम भील, रघुवीरसिंह पुत्र गोमसिंह राजपूत, आसूराम पुत्र लालजी सुथार निवासी रमणिया के चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।