गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

नशे में एयरहोस्टेस ने खोया आपा, कर दीं सभी हदें पार

मुंबई.मुंबई में एक एयरहोस्टेस ने शराब पीकर बत्तमीजी की सभी हदें पार कर दीं। मलाड इलाके में नशे में एयरहोस्टेस जमकर हंगामा किया। मलाड ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव अभियान के दौरान एयरहोस्टेस की गाड़ी को रुकवाया। लड़की नशे में थी। जैसे ही वह गाड़ी से उतरी पुलिसवालों को गालियां देने लगी। उसने हाथापाई भी शुरू कर दी। पुलिस लड़की को थाने ले आई।

नशे में धुत्त एयरहोस्टेस ने थाने में ही हंगामा बरपा दिया। एयर होस्टेस की पहचान नीमा लुल्ला के तौर पर हुई है। वह निजी एयरलाइन्स में काम करती है। ड्रंकन ड्राइव में पकड़े जाने के बाद नीमा अपनी गलती मानने की बजाए पुलिसवालों को धमकाने लगी। नीमा ने कैमरे पर हाथ दे मारा। नीमा को जब गिरफ्तार कर बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था तो उस दौरान भी उसने महिला पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और उन्हें अंजाम भुगतने के लिए धमकाया भी।

इस दौरान इसके साथ इसका एक दोस्त भी था। आरोप है कि उसने पुलिसवालों को पैसों का लालच देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। पूरे हंगामे के दौरान इन लोगों ने पुलिसवालों के सामने अपनी हेकड़ी दिखाने की कोशिश की।

पुलिस ने एयर होस्टेस की स्विफ्ट कार से मंहगी शराब की बोतलें बरामद की। बांगुर नगर पुलिस ने इनके खिलाफ 110, 185 , 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आज सुबह इन दोनो को बोरिवली कोर्ट में पेश करेगी।

मीडिया से पंगा नहीं लिया

पुलिस की पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया भी इस एयरहोस्टेस का शिकार हुआ। नीता ने पहले तो मीडिया के कैमरे पर हाथ मारा लेकिन अगले ही पल संभल गई और मीडिया से कोई पंगा नहीं लिया। हालांकि पुलिसकर्मियों से वह उलझती रहीं और थाने में भी हंगामा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें