गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

मर्द शादीशुदा ज़िंदगी में पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं से .......



मैरीलैंड मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एंड्रयू क्रेमर ने अपने एक शोध के हवाले से बताया कि जो मर्द शादीशुदा ज़िंदगी में पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं से सेक्स करते हैं उन्हें गुप्तांग फ्रेक्चर की परेशानी से रू-ब-रू होना पड़ सकता है। क्रेमर ने बताया कि असुविधाजनक परिस्थितियों में सेक्स करने वाले पुरूषों के साथ भी यह समस्या आ सकती है।

शोध के अनुसार गुप्तांग फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे अधिकतर पुरूषों के विवाहेत्तर संबंध होते हैं, जिसके कारण वो अन्य महिलाओं से चोरी-छुपे सेक्स करते हैं और इसके लिए किसी भी परिस्थिति और जगह पर सेक्स से परहेज नहीं करते और उनके साथ गुप्तांग फ्रैक्चर की समस्या आती है।

शोधकर्ता ने बताया कि गुप्तांग फ्रैक्चर उन पुरूषों को भी होता है जो ज़रूरत से ज़्यादा अलग-अलग पोजिशनों में सेक्स करते हैं।

डॉक्टर क्रेमर ने उदाहरण देते हुए बताया कि वे गुप्तांग फ्रैक्चर से पीड़ित जिन भी पुरूषों से मिले, उनमें से अधिकतर के विवाहेत्तर संबंध थे और उन्होंने बाथरूम, कार, ऐलीवेटर्स और अन्य असुविधाजनक जगहों पर सेक्स किया था।

इससे बचने के लिए क्रेमर ने कहा कि पुरूषों को सेक्स करते हुए तल्लीनता बरतनी चाहिए और कोई जल्दबादी नहीं करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें