गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

बॉबी डार्लिंग का सनसनीखेज खुलासा, 'मुनाफ पटेल से शारीरिक संबंध थे'

ट्रांसजेंडर बॉबी डार्लिंग को कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने एक गे पार्टी में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था|अब बॉबी इस मामले में सफाई देती फिर रही हैं और कह रही हैं कि उनकी जिंदगी में केवल एक ही मर्द थे और वह थे भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल|मुनाफ बॉबी के इन दावों को मानने को तैयार नहीं हैं|

मुनाफ का कहना है कि वह बॉबी से मिले जरूर हैं मगर उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है|मुनाफ की यह बातें सुनकर बॉबी को गुस्सा आ गया है|बॉबी ने कहा है कि मुनाफ ने उनका इस्तेमाल कर उन्हें छोड़ दिया|वह एक दूसरे से प्रेम करते थे और उनके बीच शारीरिक संबंध भी थे मगर मुनाफ ने उन्हें कॉल गर्ल और वेश्या की तरह ट्रीट कर रहे हैं जो उन्हें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं है|

बॉबी ने कहा कि अगर मुनाफ सच्चे मुसलमान हैं तो वह कुरान की कसम खाकर कहें कि मुझसे उनका रिश्ता नहीं था|मैं तो साईं बाबा की कसम खाकर यह बात कह रही हूँ कि वह मेरी जिंदगी में थे|वह यह बात साबित भी कर सकती हैं कि उनके मुनाफ के साथ शारीरिक संबंध थे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें