गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ६ अक्टूबर, २०११

पटवारी को एपीओ करने पर रोष जताया

सांचौर निकटवर्ती सुरा चन्द ग्राम पंचायत के पटवारी को एपीओ करने के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर विधायक जीवा राम चौधरी ने कहा कि नियम विरुद्ध किसी को पदस्थापन कर प्रताडि़त करना सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दुर्गाराम चौधरी ने पटवारी को मूल स्थान पर नहीं भेजने की स्थिति में अनशन की चेतावनी दी। एडवोकेट बाबूलाल पलाडिय़ा ने कहा कि राज्य ने विभिन्न योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जिससे आदमी दु:खी है। सुराचंद उपसरपंच भरतसिंह ने कहा कि कुछ लोगों के कहने पर झूठी शिकायत के आधार पर पटवारी एपीओ करवाया गया है।

जो सरासर गलत है। पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन मोतीराम चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतापसिंह, भाजपा नेता चुन्नीलाल पुरोहित, देवीसिंह सुरा चन्द ने भी धरने को संबोधित किया। इस दौरान चौथाराम कोली, सुरजाराम वार्ड पंच, चमनाराम, इशाक, उस्मान, मुसेखान, पुनमाराम, कासमखां और अमीन खास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच चनणी देवी विश्नोई के नेतृत्व में तहसीलदार सिराजुद्दीन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि सुरा चन्द हल्का पटवारी महेंद्र जाट को कुछ लोगों की शिकायत पर राजनीतिक
दबाव में बिना किसी ठोस कारण के एपीओ कर दिया गया। ऐसे में उसे पुन: बहाल किया गया।
यह था मामला : ग्राम पंचायत सुरा चन्द के कुछ ग्रामीणों द्वारा पटवारी के खिलाफ म्यूटेशन भरने के एवज में पैसे मांगने के आरोप में ग्रामीणों ने शिकायत की, जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने जननी सुरक्षा योजना के शुभारंभ पर कलेक्टर केके गुप्ता को संबंधित पटवारी को एपीओ करने के आदेश दिये।



सुंधा माता का खोला भंडारा

जसवंतपुरा  सुंधा पर्वत स्थित सुंधा माता मंदिर में बुधवार को भंडारे की गणना की गई। जिसमें 23 लाख 41 हजार पांच सौ 51 रुपए नकद, 2.6 मिलीग्राम सोना, 209 ग्राम 50 मिलीग्राम चांदी और 212 ग्राम 290 मिलीग्राम इमिटेशन ज्वैलरी मिली। इस दौरान सब रजिस्ट्रार जितेंद्र ओझा और ट्रस्ट अध्यक्ष पूरणसिंह समेत सभी ट्रस्टी मौजूद थे।

मलेरिया पीएफ के चार रोगी मिले

जालोर  जिला अस्पताल में मलेरिया रोगियों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। रविवार को महिला वार्ड में दो रोगी पहुंचे, जिनकी जांच में मलेरिया पीएफ पाया गया। इनमें से एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दूसरी मरीज भाटकी देवी पत्नी जोगाराम भील का बुधवार को उपचार जारी था। इसी तरह बीते सोमवार शाम को भी अस्पताल में 2 मरीज और पहुंचे। जिनकी जांच में मलेरिया पीएफ निकला। ये दोनों पिता पुत्र हैं। डॉ. दिलीप जैन ने बताया कि दोनों की जांच में पीएफ (जी )आया है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शंखवाली निवासी कानाराम पुत्र दरगा राम और दरजाराम पुत्र मोडाजी को अस्पताल में भर्ती किया गया। इस तरह बीते चार दिन में चार मलेरिया पीएफ के रोगी मिले हैं।

सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 8 को

रानीवाड़ा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं शिव साईं सेवा समिति रानीवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यालय के खेल मैदान में 8 अक्टूबर शनिवार शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल ने बताया कि सांस्कृति संध्या में कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोकगीत गायन, वाद्य वादन, मयूर नृत्य, भवाई नृत्य, कालबेलिया नृत्य, सरी नृत्य, घूमर, तेरह ताल नृत्य, लंगा पार्टी गायन, भपंग वादन, खड़ताल वादन सहित कई भव्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

लापता बालक का सात दिन से कोई सुराग नहीं

झाब कस्बे से सात दिन पूर्व लापता हुए बालक का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

यह बालक सात दिन पहले अपने दोस्त के घर जाने के लिए अपने घर से निकला था। जिसके बाद अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। इस संबंध में 29 सितंबर को अरविंद पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी भीनमाल हाल झाब ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई नरेन्द्र (13) दोपहर एक बजे कस्बे में स्थित अपने घर से दोस्त के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा।

नरेन्द्र झाब कस्बे के एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ता है। घर से निकलते समय उसने पीला टीशर्ट और मटिया कलर का पेंट पहन रखा था। उसके बांयी आंख के पास तिल का निशान है और रंग गोरा व बदन पतला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें